कैदियों को ले जाते समय जाम छलका रहे पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; विभाग ने लिया एक्शन
चेन्नई के पुलिस सब इंस्पेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया कि अधिकारी ने जेल से कैदियों को बाहर ले जाते समय का वीडियो कॉल पर उन्हें बात करने और फोन इस्तेमाल करने की अनुमति दी. वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ जो सोशल मीडिया पर लीक हुआ और अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं विभाग ने अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

चेन्नई में सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ विभाग ने जांच के ऑडर जारी किए हैं. दरअसल सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभाग ने एक वीडियो क्लिप के आधार पर जांच के आदेश जारी किए हैं. बताया गया कि अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह शराब पीते हुए पाए गए. वहीं अब वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया गया है.
सेंट थॉमस माउंट आर्म्ड रिजर्व विंग से जुड़े एसएसआई, लिंगेश्वरन सिविल कपड़ों में पुलिस की जीप के अंदर कैदी शराब पीते हुए दिखाई दिए. बताया गया कि यह वीडियो उस समय का है जब अधिकारी कैदी को जेल से बाहर ले जा रहे थे.
बगल में कप मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो
वहीं क्लिप में पुलिस ड्रावइर के बगल में ही शराब का कप रखा हुआ नजर आता है. इसे फोन पर रिकॉर्ड भी किया जाता है. इसे रिकॉर्ड तो कर लिया गया. लेकिन कुछ ही समय बाद यह सोशल मीडिया पर लीक हुआ और तेजी से वायरल होना शुरू हो गया. इस पर पुलिस प्रशासन पर काफी सवाल खड़े होने लगे. लेकिन अब विभाग ने अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया है.
अब होगा एक्शन
मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं. यदि वह इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें उनके पद से निलंबित भी कर दिया जा सकता है. वहीं अधिकारी पर सिर्फ और सिर्फ शराब पीने के ही नहीं आरोप लगाए गए. पुलिस का कहना है कि जिस दौरान वह कैदियों को जेल से बाहर ले जा रहे थे. उस दौरान कैदियों को अवैध तरीके से उनके रिश्तेदारों से बात करने की अनुमति देने जैसे भी आरोप उनपर लगाए लगाए गए हैं. आरोप है कि अधिकारी ने इस दौरान कैदियों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति दी. इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें वीडियो कॉल से बातचीत की भी अनुमति दी है. हालांकि अब इस मामले में अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं.