पहले सिगरेट से शरीर को जलाया, फिर गर्म लोहे से...', नौकरानी पर अत्याचार का दिल दहला देने वाला मामला
चेन्नई से एक बेहद ही दर्दनाक खबर आ रही है, जहां पर एक कपल ने नाबालिग लड़की को जो उनके घर पर सहायक थी को दर्दनाक मौत दे दी. पीड़िता की मां तंजावुर जिले में रहती हैं, और उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है.

चेन्नई के अमिनजिकराई इलाके में एक 15 वर्षीय नाबालिग घरेलू नौकरानी के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी गईं. पुलिस ने इस मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने लड़की को प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में चार अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की को मेहता नगर के एक फ्लैट में रखकर गर्म लोहे से दागा गया और सिगरेट से जलाने जैसी चीजें हुई. इन टॉर्चर के चलते उसकी मौत हो गई. आरोपी मोहम्मद निशाद और नासिया ने लड़की के शव को अपने शौचालय में छोड़ दिया और घटना के बाद अपनी बहन के घर फरार हो गए.
पीड़िता के पिता का निधन और मां गांव में अकेली
सूत्रों के अनुसार, लड़की के वकील ने ही पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी. पीड़िता की मां तंजावुर जिले में रहती हैं, और उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है. पुलिस ने लड़की की मौत की वजह जानने के लिए किलपौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजी और अब वजह का पता कर रहे हैं.
हरियाणा के फरीदाबाद में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
चेन्नई की घटना से पहले, इसी साल मार्च में हरियाणा के फरीदाबाद में भी एक ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया था. मदीना टाउन थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिग घरेलू नौकरानी, आयशा को भी कथित तौर पर प्रताड़ित कर मौत के घाट उतार दिया गया था. पुलिस के अनुसार, वह फजलुर रहमान के घर में काम कर रही थी, जहां उसके साथ मारपीट की गई थी.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार – फरीदाबाद घटना की जांच जारी
फरीदाबाद मामले में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी, और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया और फजलुर रहमान और उसकी दो बहनों सुनैला तुफैल और राहीला तुफैल को गिरफ्तार किया. इस मामले की जांच अब भी जारी है, और न्याय की प्रतीक्षा की जा रही है.