मां को था कैंसर तो इलाज कर रहे डॉक्टर पर बेटे ने निकाला गुस्सा, 7 बार चाकू से गोदा
चेन्नई के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की हत्या का प्रयास किया गया. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अब इस मामले पर सीएम स्टालिन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा और ऐसी वारदात दोबारा न होने का आश्वासन दिया है.

चेन्नईः तमिलनाडु में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की बुधवार सुबह चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया. बताया गया कि आरोपी ने सात बार डॉक्टर के चाकू घोंपा और उन्हें मारने की कोशिश की. वहीं आरोपी की मां उसी अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रहीं थी. हत्या के प्रयास के कारण डॉक्टर को गंभीर चोटें आई हैं.
बताया गया कि जिस डॉक्टर की हत्या का प्रयास किया गया वो एक ऑन्कोलॉजिस्ट, हृदय रोगी भी है और उसकी छाती के ऊपरी हिस्से और सिर पर चोटें आई हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम का इस पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर इस समय आईसीयू में हैं, लेकिन स्थिर स्थिति में हैं.
डॉक्टर को लगा पेसमेकर
वहीं इस मामले पर स्थानीय डॉक्टर ने कहा कि पीड़ित डॉक्टर को पेसमेकर लगा है. बताया गया कि इस हमले में उनके माथे-पीठ और कान के पीछे का हिस्सा कट गया है. इस दौरान उनके पेट में भी वार किया गया था. हालांकि चाकू मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपी ने ऐसा क्यों किया इस बात की भी जानकारी सामने आ चुकी है.
शक के आधार पर हत्या का प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार युवक ने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकी उसे यह शक था कि डॉक्टर ने उसकी मां के कैंसर के इलाज के दौरान डॉक्टर ने उनकी मां को गलत दवा दे दी थी. हालांकि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ऐसा करने में वह असफल रहा. समय रहते उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया.
CM ने किया आश्वस्त
वहीं अब इस मामले पर सीएम एमके स्टालिन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस घटना पर जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही चिकित्सकों की सहायता का भी वादा किया है. इस दौरान उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया कि ऐसा हमला दोबारा नहीं होगा. CM ने कहा कि हमारी सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगी. वहीं अस्पतालों के डॉक्टरों ने विरोध शुरू कर दिया है. साथ ही नॉन इमरजेंसी उपचार को सस्पेंड किया है. इस हमले ने अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है.