Begin typing your search...

पहले से एडवांस होगी कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई! CBSE बोर्ड ने सिलेब्स में किए बड़े बदलाव

CBSE Changes Classes 10-12th Syllabus: सीबीएसई बोर्ड सिलेब्स 2025-26 सेकेंडरी करिकुलम (9-10वीं) और सिनियर करिकुल यानी 11-12वीं के आधार पर तैयार किया गया है. नए सिलेब्स के अनुसार, अब छात्रों को तीन स्किल-बेस्ड विषयों में से एक को चुनना जरूरी होगा. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार होगी. पहली फरवरी में और दूसरी अप्रैल में.

पहले से एडवांस होगी कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई! CBSE बोर्ड ने सिलेब्स में किए बड़े बदलाव
X
( Image Source:  canava )

CBSE Changes Classes 10-12th Syllabus: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने सिलेब्स में एक बार फिर से बदलाव किया है. नया बदलाव कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए हुआ है, जिससे पढ़ाई का स्तर बेहतर होगा और स्किल-बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि स्टूडेंट्स अभी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उससे पहले CBSE ने नई घोषणा की.

CBSE के एकेडमिक्स की डायरेक्टर डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने सिलेब्स में बदलाव की जानकारी दी है. उन्होंने बोर्ड के सभी स्कूलों में नया सिलेब्स फॉलो करने का निर्देश दिया है. सिंह ने स्पष्ट किया कि सभी विषयों को की पढ़ाई नए सिलेब्स के अनुसार की जाएगी.

सिलेब्स में बदलाव

सीबीएसई बोर्ड सिलेब्स 2025-26 सेकेंडरी करिकुलम (9-10वीं) और सिनियर करिकुल यानी 11-12वीं के आधार पर तैयार किया गया है. छात्र 9वीं से लेकर 12वीं तक के नए सिलेब्स को (CBSE Syllabus Direct Link) से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर विजिट करना होगा.

कक्षा 10वीं का नया सिलेब्स

  • नए सिलेब्स के अनुसार, अब छात्रों को तीन स्किल-बेस्ड विषयों (कंप्यूटर एप्लीकेशंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में से एक को चुनना जरूरी होगा.
  • छात्रों को अंग्रेजी या हिंदी में से एक भाषा विषय लेना होगा, जिसे वे कक्षा 9 या 10 में कभी भी चुन सकते हैं.
  • अगर कोई छात्र गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान या भाषा विषय में फेल हो जाता है, तो वह अपने स्किल विषय या वैकल्पिक भाषा विषय से इसे बदल सकता है और उसे पास माना जाएगा.

कक्षा 12वीं का नया सिलेब्स

  • बोर्ड ने नए बदलाव में 4 नए स्किल-बेस्ड विषय जोड़े गए हैं.
  • इसमें लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन शामिल हैं.
  • सिलेबस को 7 बड़े हिस्सों में बांटा गया है.
  • इसमें भाषा, मानविकी, गणित विज्ञान, स्किल विषय, जनरल स्टडीज, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा शामिल हैं.

परीक्षा प्रणाली में बदलाव

  • कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार होगी. पहली फरवरी में और दूसरी अप्रैल में.
  • कक्षा 12 की परीक्षा पहले की तरह साल में एक बार ही होगी. 2026 की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी.
  • ग्रेडिंग सिस्टम बदला गया है, अब छात्रों को 9-पॉइंट ग्रेडिंग सिस्टम के तहत नंबर दिए जाएंगे.
  • ये बदलाव छात्रों को ज्यादा स्किल-ओरिएंटेड बनाने और उनके करियर के लिए ज्यादा मौके देने के लिए किए गए हैं.
India News
अगला लेख