Begin typing your search...

BJP ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय, NCP के खाते फाइनेंस, तो शिंदे को क्या मिला? आज 39 मंत्री की शपथ

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, रविवार को होने जा रहा है. इसको लेकर विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए फोन आने शुरू हो गए हैं. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन आज शाम 4 बजे महायुति के विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाएंगे.

BJP ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय, NCP के खाते फाइनेंस, तो शिंदे को क्या मिला? आज 39 मंत्री की शपथ
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 Dec 2024 4:34 PM IST

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, रविवार को होने जा रहा है. इसको लेकर विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए फोन आने शुरू हो गए हैं. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन आज शाम 4 बजे महायुति के विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाएंगे. यह लगभग 33 साल बाद नागपुर में होने वाला मंत्रिमंडल का विस्तार है. इससे पहले, दिसंबर 1991 में पहली बार नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था.

महायुति में शामिल भाजपा, शिवसेना, और एनसीपी के कोटे से कुल 39 से विधायक शपथ लेंगे. देवेन्द्र फड़नवीस की सरकार का पहला विस्तार हो रहा है जिसमें आज 4 बजे शपथ ग्रहण होगा. इसमें बीजेपी के 20, शिवसेना के 10 और एनसीपी के 9 मंत्री शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई विधायकों के पास भी फोन आए हैं. जिन लोगों के फोन खो गए हैं उनका कैबिनेट में शामिल होना तय माना जा रहा है. वहीं एनसीपी गुट के मुख्य नेता अजित पवार ने कहा कि 2.5 साल बाद फिर से मंत्रियों के में उलटफेर किया जा सकता है.

शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना में फूट

कैबिनेट विस्तार से पहले शिवसेना में फूट की खबर भी सामने आ रही है. शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने शिवसेना उप नेता से दिया इस्तीफा दे दिया है. वह मंत्री पद नहीं मिलने के कारण पार्टी से नाराज हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी नाराजगी जताई है और कहा कि वादों पर अमल नहीं किया जा रहा है.

गृह, राजस्व, सिंचाई और शिक्षा विभाग बीजेपी के खाते में

TV9 मराठी के मुताबिक, फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि एकनाश शिंदे के शिलेदार में तीनों के नाम कट गए हैं. दीपक केसरकर, तानाजी सावंत और अब्दुल सत्तार को दच्चू दिए जाने की बात सामने आई है. अब अजित पवार गुट के शिलादारों की सूची में धनंजय मुंडे का नाम नहीं आया है, वहीं दूसरी ओर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी की सूची में रवींद्र चव्हाण को जगह नहीं दी गई है.

NCP के कितने विधायकों को आया फोन?

NCP अजित पवार गुट के नेताओं ने मंत्री पद की लॉटरी जीत ली है. सूत्रों के मुताबिक अजित पवार के गुट के चार विधायकों को फोन आया. इसके अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि समझा जाता है कि अदिति तटकरे, अनिल पाटिल को सुनील तटकरे ने बुलाया था. जानकारी सामने आ रही है कि हसन मुश्रीफ, नरहरि जिरवाल को मंत्री पद के लिए बुलावा आया है.

कैबिनेट में किन- किन के नाम

भाजपा की ओर से 20 विधायक जिनमें से देवेन्द्र फड़णवीस, गिरीश महाजन, चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, चन्द्रशेखर बावनकुले, मंगलप्रभात लोढ़ा, आशीष शेलार, जयकुमार रावल, नितेश राणे, शिवेन्द्र सिंह भोसले, पंकज भोईर गणेश नाइक, मेघना बोर्डिकर, माधुरी मिसाल, अतुल सावे , संजय सावकरे, आकाश फुंडकर, अशोक उइके जयकुमार गोरे.

वहीं बात करें शिवसेना की तो एकनाथ शिंदे, संजय शिरसथ, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, उदय सामंत, शंभुराज देसाई, योगेश कदम, प्रकाश अबितकर, प्रताप सरनाईक, आशीष जयसवाल. एनसीपी - अजित पवार, नरहरि जिरवाल, हसन मुश्रीफ, अनिल भाईदास पाटिल, अदिति तटकरे, बाबासाहेब पाटिल, दत्तमामा भरणे, सना मलिक - राज्य, इंद्रनील नाइक - राज्य. यानी कैबिनेट में 2 + 1 का फ़ार्मुला बनता हुआ दिखा रहा है.

India News
अगला लेख