धर्म के आधार पर नौकरशाहों के व्हाट्सएप ग्रुप! केरल में IAS अधिकारी के फोन हैकिंग से मचा बवाल
Kerala: केरल के IAS अधिकारी ने दावा किया गया कि उनके फोन को हैक करने के बाद मल्लू हिंदू ऑफिसर्स और मल्लू मुस्लिम ऑफिसर्स नाम से दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए. आईएएस अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई., जिसकी जांच चल रही है. वहीं इसे लेकर आईएएस अधिकारी से भी सवाल किए जा सकते हैं.

Kerala: केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में एक आईएएस अधिकारी का फोन हैक हो गया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. आईएएस अधिकारी ने दावा किया कि उनका फोन हैक कर लिया गया था और उन्हें कई नए व्हाट्सएप ग्रुपों का एडमिन बना दिया गया था, जिनमें हिंदू और मुस्लिम समुदायों के अधिकारियों के लिए दो अलग-अलग ग्रुप भी शामिल थे.
शिकायतकर्ता आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन केरल में उद्योग एवं वाणिज्य निदेशक हैं. उन्होंने दावा किया कि उनका फोन हैक होने के बाद 'मल्लू हिंदू ऑफिसर्स' और 'मल्लू मुस्लिम ऑफिसर्स' नाम से दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए.
हैकिंग के बाद बनाया गया ग्रुप
'मल्लू हिंदू ऑफिसर्स' ग्रुप 30 अक्टूबर को बनाया गया था और इसमें हिंदू वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जोड़ा गया था. हालांकि, इसे बनाए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर हटा दिया गया क्योंकि कई अधिकारियों ने इस तरह के ग्रुप पर आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद गोपालकृष्णन ने ग्रुप के सदस्यों को बताया कि किसी ने उनके फोन को हैक कर लिया है और 11 ग्रुप बना लिए गए हैं.
गोपालकृष्णन ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'एक और ग्रुप 'मल्लू मुस्लिम ऑफिसर्स' भी बनाया गया था, जिसका एडमिन मैं ही था. मेरे साथ काम करने वाले सहकर्मियों ने मुझे जब इसकी जानकारी दी तो मैंने सभी ग्रुप डिलीट कर दिए.'
मामले की हो रही जांच
आईएएस अधिकारी ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सिटी पुलिस कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षक स्पर्जन कुमार ने कहा, 'हमें आज अधिकारी से शिकायत मिली है. जांच शुरुआती चरण में है. चूंकि ग्रुप डिलीट हो चुके हैं, इसलिए हमने वॉट्सऐप से जानकारी मांगी है. तभी हम जान पाएंगे कि ये ग्रुप फोन हैक करने के बाद बनाए गए थे या नहीं.' रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग समूहों के गठन के संबंध में आईएएस अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगेगा.