Begin typing your search...

'भगवान ने तुम्हें दी है सजा...', विनेश फोगट पर बृजभूषण सिंह का तीखा हमला, ओलंपिक धोखाधड़ी का लगाया आरोप

Brij Bhushan singh attack on Vinesh Phogat: भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने ओलंपिक पहलवान विनेश फोगट पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह पदक नहीं जीत सकीं क्योंकि भगवान ने उन्हें सजा दी है.

भगवान ने तुम्हें दी है सजा..., विनेश फोगट पर बृजभूषण सिंह का तीखा हमला, ओलंपिक धोखाधड़ी का लगाया आरोप
X
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 7 Sept 2024 12:41 PM

Brij Bhushan singh attack on Vinesh Phogat: ओलंपिक पहलवान विनेश फोगट हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. इसके साथ ही पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगट पर खेलों में भाग लेने के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया हैं. उन्होंने दावा किया कि विनेश फोगट पदक नहीं जीत सकी क्योंकि भगवान ने सजा दिया है. बता दें कि पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा, 'मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो भार वर्गों में ट्रायल दे सकता है? क्या वजन मापने के बाद ट्रायल को पांच घंटे के लिए रोका जा सकता है? आपने कुश्ती नहीं जीती है. आप धोखाधड़ी करके वहां गए. भगवान ने आपको इसके लिए दंडित किया है.'

'युवा लड़कियों का मारा हक' -बृजभूषण सिंह

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना सीट से विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है. बृजभूषण ने आरोप लगाया कि, 'वह उस लड़की का स्थान लेकर ओलंपिक में गई जिसने उसे ट्रायल में हराया था और हंगामा मचाया था. इसलिएउसके साथ जो कुछ भी हुआ वह उचित था और वह इसकी हकदार थी.' उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बजरंग पुनिया ने ट्रायल पूरा किए बिना ही एशियाई खेलों में भाग लिया.

बजरंग और विनेश हैं दोषी -बृजभूषण सिंह

बृजभूषण ने कहा, 'खेल के क्षेत्र में हरियाणा भारत का सिरमौर है और उन्होंने कुश्ती गतिविधियों को लगभग 2.5 साल तक रोक दिया. क्या यह सच नहीं है कि बजरंग बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में चले गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के एक्सपर्ट हैं.' उन्होंने आगे ये भी कहा कि वह बेटियों का अपमान करने के दोषी नहीं हैं. अगर कोई बेटियों का अपमान करने का दोषी है तो वे बजरंग और विनेश हैं और भूपिंदर हुड्डा, जिसने इसकी पटकथा लिखी. वह इसके लिए जिम्मेदार है.

India
अगला लेख