Begin typing your search...

दीवाली और छठ पूजा में मिलेगा कंफर्म टिकट, इंडियन रेलवे की इस स्कीम से करें बुकिंग

इंडियन रेलवे ने ट्रेन में कोई टिकट खाली न रहे इसलिए करंट टिकट बुकिंग सर्विस की शुरुआत की है. इसके तहत ट्रेन खुलने से पहले करंट टिकट इस सुविधा के माध्यम ट्रेन में खाली रहने वाली सीट मिल जाती है. बुकिंग करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी. दूसरा ऑप्शन रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाकर टिकट बुक करने का है. जारी किए जाते हैं.

दीवाली और छठ पूजा में मिलेगा कंफर्म टिकट, इंडियन रेलवे की इस स्कीम से करें बुकिंग
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 15 Oct 2025 12:19 PM IST

Indian Railways: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. आने वाले कुछ दिनों में दीवाली-छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं. त्योहारों में अपने घर-परिवार से दूर रहने वाले लोग गांव जाते हैं. इस सीजन में ट्रेन का कंफर्म टिकट मिल जाना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाता है. छठ पूजा के लिए भारी संख्या में यात्री यूपी-बिहार जाते हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन उसके बाद भी लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में दिक्कत हो रही है. टिकट बुक करने की कुछ ऐसी ट्रिक है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

करंट ट्रेन टिकट से करें बुकिंग

इंडियन रेलवे ने ट्रेन में कोई टिकट खाली न रहे इसलिए करंट टिकट बुकिंग सर्विस की शुरुआत की है. इसके तहत ट्रेन खुलने से पहले करंट टिकट जारी किए जाते हैं. ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोचों में कुछ सीटें खाली दिखती हैं. इन सीटों को भरने के लिए और जो यात्री कंफर्म टिकट लेना चाहते हैं उनके लिए इस सर्विस को शुरू किया गया है. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक करा सकते हैं.

कैसे होगी टिकट की बुकिंग

रेलवे की करंट टिकट बुकिंग सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा के माध्यम ट्रेन में खाली रहने वाली सीट मिल जाती है. बुकिंग करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करनी होगी. दूसरा ऑप्शन रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाकर टिकट बुक करने का है. जानकारी के अनुसार ट्रेन चलने से करीब 3-4 घंटे पहले आप दोनों तरीकों से करंट टिकट बुक कर सकते हैं.

विकल्प स्कीम से भी मिलती है कंफर्म टिकट

आप ट्रेन की टिकट विकल्प स्कीम के जरिए भी कर सकते हैं. इस तरीके से भी यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल जाती है. इंडियन रेलवे की अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम से भी बुकिंग हो जाती है. इसे ATAS स्कीम भी कहा जाता है. आपको बता दें कि रेलवे ने ATAS की शुरुआत साल 2015 में की थी. इस योजना का उद्देश्य यात्री को कंफर्म टिकट दिलवाना है. अगर आप वेटिंग टिकट बुक करते हैं तो ATAS के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. फिर स्कीम आपको उसी रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेन में सीट दिलवाने में मदद करेगी.

अगला लेख