Begin typing your search...

बम धमकियों से एक हफ्ते में 80 उड़ाने हुई रद्द, एक ही 'एक्स' अकाउंट से 2 दिनों में 46 पोस्ट, आखिर इसके पीछे है कौन?

Bomb Threats To Airlines: एक्स पर एक असत्यापित अकाउंट से दो दिनों में भारतीय एयरलाइन्स की 46 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी दी गई. जांच एजेंसियों के लिए ये बड़ा चैलेंज बन गया है, लगातार मिल रही धमकियां कहीं किसी बड़े प्लानिंग का हिस्सा तो नहीं है.

बम धमकियों से एक हफ्ते में 80 उड़ाने हुई रद्द, एक ही एक्स अकाउंट से 2 दिनों में 46 पोस्ट, आखिर इसके पीछे है कौन?
X
Bomb Threats To Airlines
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 20 Oct 2024 6:47 PM IST

Bomb Threats To Airlines: एयरलाइंस को बमों की धमकियों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार से शुरू हुए सोशल मीडिया पोस्ट से करीब 80 भारतीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें से सभी फर्जी या झूठे निकले हैं. इन फर्जी धमकियों की वजह से सैकड़ों यात्रियों और एयरलाइन क्रू के अलावा सुरक्षा एजेंसियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इनसे एयरलाइन लॉजिस्टिक्स और परिचालन लागत पर भारी असर पड़ा है. जांच एजेंसियों के सामने एक बड़ा सवाल भी सामने आ गया है कि कहीं ये धमकियां किसी बड़े प्लान का हिस्सा तो नहीं हैं. सोमवार से अब तक 80 से अधिक उड़ानें फर्जी धमकियों से प्रभावित हुई हैं.

धमकियों को लेकर चल रही जांच के मुताबिक, करीब 70 फीसदी मैसेज एक ही एक्स अकाउंट से पोस्ट किए गए थे. भारतीय एयरलाइनों को निशाना बनाकर बम की धमकियों का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. इस दौरान एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और विस्तारा एयरलाइंस सहित अन्य एयरलाइंस की कम से कम 30 उड़ानों को बम की धमकियों के बाद या तो डायवर्ट कर दिया गया या उन्हें आपातकालीन लैंडिंग की गई.

एक ही अकाउंट से धमकियों की बौछार

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स पर एक बिना नाम और असत्यापित अकाउंट ने दो दिनों में भारतीय एयरलाइन्स की 46 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकियां दीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हैंडल @adamlanza1111 ने शुक्रवार रात को 12 और शनिवार को 34 धमकियां दीं. इसी अकाउंट से अमेरिकन एयरलाइंस, जेट ब्लू और एयर न्यूज़ीलैंड जैसी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को धमकी भरे संदेश भेजे गए थे. इन पोस्ट में एक जैसा संदेश था, 'आपके पांच विमानों में बम हैं...कोई भी जीवित नहीं बचेगा. जल्दी करो और विमान खाली करो.'

BCAS ने धमकियों से निपटने का किया दावा

कुछ विमानों को उड़ान के दौरान ही धमकी मिली, जिसके कारण उन्हें डायवर्ट करना पड़ा. जबकि अन्य विमानों ने अपनी यात्रा पूरी कर ली थी. इस बीच शनिवार को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के अधिकारियों ने एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कुछ एयरलाइंस का प्रतिनिधित्व उनके सीईओ और अन्य का प्रतिनिधित्व उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने किया.

बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने कहा, 'भारतीय हवाई क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है. मौजूदा प्रोटोकॉल (स्थिति से निपटने के लिए) मजबूत है और इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. हम यात्रियों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें बिना किसी डर के उड़ान भरनी चाहिए.'

अगला लेख