Begin typing your search...

कुर्सी संभालते ही नितिन नबीन ने तय कर दी प्राथमिकताएं, संगठन की मजबूती, अनुशासन और कोऑर्डिनेशन पर करेंगे फोकस

नितिन नबीन का पहला संबोधन, मोदी–शाह से लेकर कार्यकर्ताओं तक दिया बड़ा संदेश भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. बिहार से आने वाले पांच बार के विधायक नितिन नबीन के नाम का औपचारिक ऐलान मंगलवार को किया गया. 45 वर्षीय नितिन नबीन इस पद पर पहुंचने वाले BJP के सबसे युवा अध्यक्ष हैं और उन्होंने जेपी नड्डा की जगह ली है. अपने पहले संबोधन में नितिन नबीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं का उल्लेख करते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.

कुर्सी संभालते ही नितिन नबीन ने तय कर दी प्राथमिकताएं, संगठन की मजबूती, अनुशासन और कोऑर्डिनेशन पर करेंगे फोकस
X
( Image Source:  X/BJP4India )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 Jan 2026 2:22 PM IST

भारतीय जनता पार्टी को आखिरकार नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. लंबे इंतज़ार और संगठनात्मक प्रक्रिया के बाद नितिन नबीन के नाम का औपचारिक ऐलान मंगलवार को कर दिया गया. इससे एक दिन पहले ही वह निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने गए थे. 45 वर्षीय नितिन नबीन इस पद पर पहुंचने वाले बीजेपी के सबसे युवा नेताओं में शामिल हो गए हैं और उन्होंने 2020 से यह जिम्मेदारी संभाल रहे जेपी नड्डा की जगह ली है.

बिहार की राजनीति से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे नितिन नबीन का अध्यक्ष बनना सिर्फ एक नाम का ऐलान नहीं है, बल्कि यह बीजेपी की संगठन-केंद्रित और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की रणनीति का साफ संकेत है. पांच बार विधायक रह चुके नबीन पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे और उनके नामांकन का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने किया. वह बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं.

नितिन नबीन की बड़ी बातें

  • शीर्ष नेतृत्व का आभार: नितिन नबीन ने सबसे पहले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और संगठन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के सर्वोच्च पद तक पहुंचाने का अवसर मिलना बीजेपी की कार्यकर्ता-केंद्रित संस्कृति को दिखाता है.
  • भारत माता की जय से शुरुआत: अपने पहले संबोधन की शुरुआत उन्होंने “भारत माता की जय” के नारे के साथ की और कहा कि यह जिम्मेदारी सिर्फ पद नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा का माध्यम है.
  • पीएम मोदी से सीखी देशसेवा: नितिन नबीन ने कहा कि उन्होंने कार्यकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशसेवा करते हुए देखा है. उनसे उन्होंने सीखा कि जो व्यक्ति खुद को जनता की भावनाओं से जोड़ लेता है, वही बड़ा नेता बनता है.
  • पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का स्मरण: उन्होंने पार्टी के सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों को याद करते हुए कहा कि आज बीजेपी जिस ऊंचाई पर है, उसमें सभी का बड़ा योगदान है.
  • राजनाथ सिंह का उदाहरण: नबीन ने 2006 में पहली बार विधायक बनने के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने राजनाथ सिंह को हर कार्यकर्ता से जुड़ने की कोशिश करते हुए देखा, जिससे संगठन मजबूत हुआ.
  • नितिन गडकरी के संगठन निर्माण की तारीफ: उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने संगठन के हर मोर्चे को गढ़ने और मजबूत करने का काम किया, जिसका असर आज भी दिखता है.
  • अमित शाह का कार्यकर्ता-केंद्रित नेतृत्व: नितिन नबीन ने गृहमंत्री अमित शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए कार्यकर्ता की चिंता और चुनावी रणनीति की खास तौर पर सराहना की.
  • कार्यकर्ताओं को नमन: उन्होंने कहा कि बीजेपी की असली ताकत उसके करोड़ों कार्यकर्ता हैं और वे सभी कार्यकर्ताओं के सामने नतमस्तक हैं.
  • संगठन और अनुशासन पर जोर: नबीन ने संकेत दिया कि आने वाले समय में संगठनात्मक मजबूती, अनुशासन और समन्वय उनकी प्राथमिकता रहेगी.
  • भविष्य की तैयारी का संदेश: अपने संबोधन के जरिए उन्होंने साफ किया कि पार्टी आने वाले चुनावों और राष्ट्रीय चुनौतियों के लिए एकजुट होकर काम करेगी.
BJP
अगला लेख