Begin typing your search...

'आतंकवादी नवाब मलिक, अजित पवार ने देश को दिया धोखा', BJP के सोमैया का तीखा हमला, महायुति में भी घमासान

अजित पवार के नवाब मलिक को टिकट दिए जाने के बाद BJP और NCP में तनाव पैदा हो गई है. बीजेपी नेता ने तो नवाब मलिक को आतंकवादी तक कह दिया. उन पर दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने का आरोप है.

आतंकवादी नवाब मलिक, अजित पवार ने देश को दिया धोखा, BJP के सोमैया का तीखा हमला, महायुति में भी घमासान
X
BJP vs NCP Over Nawab Malik
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 30 Oct 2024 7:54 PM

BJP vs NCP Over Nawab Malik: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) ने मानखुर्द शिवाजी नगर नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर बीजेपी ने शुरू से ही विरोध किया था, लेकिन अब ये हमला और भी तीखा हो गया है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने तो नवाब मलिक को आतंकवादी तक कह दिया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि नवाब मलिक ने देश को तोड़ने की कोशिश की है. उन्होंने अजित पवार पर भी हमला किया.

सोमैया ने कहा, 'नवाब मलिक एक आतंकवादी हैं, जिन्होंने भारत को टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश की. वह दाऊद के एजेंट हैं और अजीत पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक को टिकट देकर देश को धोखा दिया है. महायुति की ओर से भारतीय जनता पार्टी के एकनाथ शिंदे के उम्मीदवार सुरेश कृष्ण पाटिल (बुलेट पाटिल) ने कल प्रचार शुरू कर दिया.'

NCP के कदम से महायुति में घमासान

मंगलवार को नवाब मलिक के नामांकन दाखिल करने के बाद महायुति गठबंधन के सामने एक नई चुनौती सामने आई क्योंकि महायुति ने पहले ही उसी सीट पर शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल को 'आधिकारिक' उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इसे लेकर महायुति में दरार पैदा हो गई है और चुनाव के बीच तनाव देखने को मिला.

भाजपा मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि पार्टी मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के उम्मीदवार नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी. पार्टी के मुंबई प्रमुख ने कहा है कि पार्टी ने अपना रुख बहुत स्पष्ट कर दिया है और भले ही उनके महायुति गठबंधन के सहयोगियों को कोई भी उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने पहले भी नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया है. उनका कहना है कि उन पर दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने का आरोप है.

नवाब मलिक दो बार रह चुके हैं विधायक

अणुशक्ति नगर से दो बार विधायक रह चुके नवाब मलिक ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि महायुति सहयोगी भाजपा के दबाव के कारण एनसीपी के टिकट न दिए जाने के बाद वह मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. नवाब मलिक की बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार (अजित पवार) के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जबकि सभी 288 सीटों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं। 2014 में भाजपा ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थी.

अगला लेख