Begin typing your search...

इन दिनों Social Media में बिकिनी रिपोर्टिंग का बवाल क्या? AI वाली लड़की पूछती हैं अश्लील सवाल- Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बिकिनी पहनकर रिपोर्टिंग करती लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मानसून पर बात करते हुए वह भड़काऊ और अश्लील सवाल पूछती नजर आ रही है, जिससे पत्रकारिता की मर्यादा पर सवाल उठे हैं.

इन दिनों Social Media में बिकिनी रिपोर्टिंग का बवाल क्या? AI वाली लड़की पूछती हैं अश्लील सवाल- Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 12 July 2025 6:00 PM IST

AI Bikini Reporter Viral Video: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया हर दिन एक नया ट्रेंड लेकर आता है. कभी बंदर योगी की लीला वायरल होती है, तो कभी अर्चिता फूकन जैसी रहस्यमयी शख्सियत चर्चा में आ जाती है. अब एक और चौंकाने वाला ट्रेंड सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. बिकिनी रिपोर्टिंग का.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बिकिनी पहनकर रिपोर्टिंग करती नजर आ रही है. वीडियो में मानसून और बारिश जैसे गंभीर विषयों के बहाने वह ऐसे सवाल पूछ रही है जिनमें साफ तौर पर अश्लीलता झलक रही है. लड़की का ये अटपटा अंदाज़ और भड़काऊ ड्रेसिंग स्टाइल सोशल मीडिया यूजर्स के लिए ‘एंटरटेनमेंट’ बन गया है, लेकिन इसने सवाल भी खड़े कर दिए हैं, क्या अब रिपोर्टिंग की परिभाषा बदल गई है?

अश्लीलता या वायरल की होड़?

वीडियो में लड़की पानी में खड़ी होकर ‘मानसून रिपोर्टिंग’ करती दिख रही है, लेकिन उसके सवाल ऐसे हैं जो सीधे-सीधे अश्लीलता की श्रेणी में आते हैं. यह न केवल पत्रकारिता की मर्यादा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि युवाओं के लिए एक गलत संदेश भी देता है. वहीं वायरल वीडियो में AI द्वारा एक लड़की रिपोर्टिंग कर रही जिसमें वह सवाल पूछ रही है पुलिस से ही जेल में कब डालेगे जिसमें पुलिस कहता है कि जेल ही तो महिला तो लड़की कहती है कि...

क्या यह भी AI का कमाल?

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और नाम अर्चिता फूकन – तेजी से वायरल हो रहा है. किसी ने उसे असम की मॉडल बताया है तो कोई उसे AI द्वारा तैयार की गई वर्चुअल गर्ल कह रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिकिनी रिपोर्टिंग कर रही लड़की भी असली है या यह भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक नया चेहरा है?

AI के ज़रिए अश्लीलता की नई बिसात

AI की मदद से अब न केवल चेहरों को बदलना, बल्कि पूरे व्यक्तित्व को गढ़ना संभव हो चुका है. वायरल हो रहे इस तरह के वीडियो दर्शाते हैं कि AI आने वाले समय में किस हद तक सोशल मीडिया को प्रभावित कर सकता है, और शायद, गुमराह भी.

(नोट- इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक है.)

अगला लेख