Begin typing your search...

बाढ़ से मचा हाहाकार: 10 लाख से ज्यादा लोग हुए बेघर; भूखमरी और बीमारी की चपेट में आया बिहार

बिहार में बाढ़ से स्थिति बहुत गंभीर बनीं हुई है. बीते दिन 5 बांध टूटने से कुछ और नए इलाको में बाढ़ का खतरा बढ़ गया. गृह मंत्रालय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF को 655 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. मुजफ्फरपुर में गंडक नदी के उफान पर है जिससे करीब 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

बाढ़ से मचा हाहाकार: 10 लाख से ज्यादा लोग हुए बेघर; भूखमरी और बीमारी की चपेट में आया बिहार
X
Bihar Flood Pic Credit- ANI
प्रिया पांडे
Edited By: प्रिया पांडे

Updated on: 2 Oct 2024 10:34 PM IST

बिहार के उत्तरी जिलों में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. मंगलवार को पांच और बांध टूटने से नए इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इस बाढ़ से राहत और बचाव कार्य के लिए केंद्र सरकार ने 655 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जो कि MHA द्वारा SDRF को दी गई है. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी ताकि नुकसान का असेसमेंट किया जा सके.

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एयर फोर्स ने भी राहत कार्य शुरू कर दिया है. दो हेलिकॉप्टरों की मदद से सीतामढ़ी के बेलसंड और दरभंगा के विभिन्न क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. पिछले 24 घंटों में उत्तर बिहार के कई स्थानों पर तटबंध टूटने के कारण बाढ़ का पानी दर्जनों नए गांवों में फैल गया है.

जिलों का हाल

बिहार के 16 जिलों की 11.84 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, और 76 ब्लॉक की 368 पंचायतें पानी में डूब गए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद, आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य को तेज कर दिया है. एनडीआरएफ की 16 और SDRF की 14 टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. बाढ़ की वजह से 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. अब लोगों के बीच भुखमरी और जल जनित बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है.

फसलों पर असर

कृषि मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार, बाढ़ के कारण राज्य के 19 जिलों में लगभग 2 लाख 24 हजार 597 हेक्टेयर फसलें प्रभावित हुई है. इस बीच, चंपारण से मधुबनी तक हजारों लोग अपने घरों की छतों या एनएच किनारे शरण लिए हुए हैं. उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सामुदायिक किचन के साथ-साथ सेना के हेलिकॉप्टरों का भी सहारा लिया जा रहा है.

पानी में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग

बिहार में बाढ़ राहत कार्य में लगे इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर को मुजफ्फरपुर जिले के औराई इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. मुजफ्फरपुर के SSP राकेश कुमार ने बताया कि पायलट समेत 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित सीतामढ़ी जिले में राहत सामग्री लेकर उड़ान भर रहा था.

शहरों का हाल

मुजफ्फरपुर में गंडक नदी के उफान से जिले के 6 ब्लॉक (औराई, मीनापुर, पारू, गायघाट, साहेबगंज) की 10 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित है. सीतामढ़ी में बेलसंड में पानी घटने के बावजूद, सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है, जबकि रुन्नीसैदपुर में 24 घंटे से बिजली की आपूर्ति ठप है. पूर्वी चंपारण में अरेराज प्रखंड के सरेया में रिंग बांध टूटने से 500 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ की इस स्थिति में राज्य के नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए सभी कोशिश किए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

अगला लेख