Begin typing your search...

'आप अंतिम संस्कार कर देना...' बेंगलुरु में पति ने की पत्नी की हत्या, शव को सूटकेस में भरकर भागा

बेंगलुरु स्थित एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के दुकड़े कर दिया। जांच में जुटी पुलिस ने कहा कि घटना गुरुवार शाम को सामने आई. राकेश ने शाम करीब 5.30 बजे अपने मकान मालिक को फोन किया और बताया कि उसने पिछली रात अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.

आप अंतिम संस्कार कर देना... बेंगलुरु में पति ने की पत्नी की हत्या, शव को सूटकेस में भरकर भागा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 March 2025 8:38 AM IST

पति पत्नी के बिगड़ते रिश्ते और हत्या के तक पहुंचने के अंजाम में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 36 साल के व्यक्ति ने अपनी 32 साल की पत्नी की हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने पत्नी के टुकड़े कर उसे सूटकेस में भर दिया और उसे साउथ बेंगलुरु स्थित अपने किराए के घर में छोड़ दिया और भाग गया, जिसे लगभग 24 घंटे बाद गुरुवार रात पुणे के पास गिरफ्तार कर लिया गया.

जांच में जुटी पुलिस ने कहा कि घटना गुरुवार शाम को सामने आई. राकेश ने शाम करीब 5.30 बजे अपने मकान मालिक को फोन किया और बताया कि उसने पिछली रात अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शहर (बेंगलुरु) छोड़कर चला गया है. उसने मालिक से हत्या के बारे में पुलिस को सूचित करने और उसके परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए कहा. हैरान मकान मालिक घर की तरफ दौड़ा तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था. उसने हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी और हुलीमावु पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि गौरी की लाश ट्रॉली सूटकेस में ठूंस कर रखी गई थी.

हिरासत में है आरोपी

हत्या के बाद राकेश फरार था और पुलिस ने उसे महाराष्ट्र में उस समय पकड़ा जब वह अपनी कार से पुणे जा रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे वापस बेंगलुरु लाया जा रहा है. यह पता चलने के बाद कि राकेश का मोबाइल अभी भी चालू है, डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) सारा फातिमा ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया. शाम को बेंगलुरु पुलिस ने फ्लाइट पकड़ी और पुणे पहुंची और महाराष्ट्र पुलिस की मदद से रात करीब 9.30 बजे पुणे के पास राकेश को हिरासत में ले लिया.

जॉब की तलाश में थी पीड़ित

पीड़िता गौरी अनिल साम्ब्रेकर मास मीडिया में ग्रेजुएट थी और जॉब की तलाश में थी. आरोपी राकेश राजेंद्र खेडेकर एक सॉफ्टवेयर फर्म में प्रोजेक्ट मैनेजर है. दोनों एक महीने पहले ही हुलीमावु के पास डोड्डाकम्मनहल्ली में पहली मंजिल के घर में रहने आए थे. पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि दंपति मुंबई से बेंगलुरु चले गए थे, लेकिन उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे शहर में कब शिफ्ट हुए.

crime
अगला लेख