Begin typing your search...

बेंगलुरु में हाईवोल्टेज ड्रामा! राइड कैंसिल करने पर महिला ने ऑटो ड्राइवर से की बदसलूकी, Video वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला यात्री और ऑटो ड्राइवर के बीच तीखी बहस हो गई. इस वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं, कोई लड़की को गलत कह रहा है तो कोई ऑटो ड्राइवर को...जानें आखिर क्या है पूरा मामला...

बेंगलुरु में हाईवोल्टेज ड्रामा! राइड कैंसिल करने पर महिला ने ऑटो ड्राइवर से की बदसलूकी, Video वायरल
X
( Image Source:  Social Media: X- @pavanku51441725 )

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. हाल ही में बेंगलुरू से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला यात्री और ऑटो ड्राइवर के बीच तीखी बहस हो गई. सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ऑटो ड्राइवर महिला से लड़ाई करते हुए दिख रहा है. लड़ाई की वजह है कि महिला ने एक समय में दो ऐप से ऑटो बुक किए और पिर लास्ट में एक को कैंसिल कर दिया. लेकिन, महिला ने इस बात से मना किया की उसने ऐसा नहीं किया है और इस बात को लेकर ही दोनों के बीच बहस बढ़ गई.

वायरल वीडियो में महिला ऑटो ड्राइवर से गलत भाषा में बात कर रही है और साथ ही आप देख सकते है कि वह गुस्से में आकर एक बार ड्राइवर को मुक्का मारने की कोशिश भी करती है. इस घटना को ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने कैमरे में कैद कर ली.

क्यों हुई महिला और ऑटो ड्राइवर के बीच लड़ाई?

वायरल वीडिया में देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर महिला से पूछ रहा है कि उसने दो अलग-अलग ऐप पर एक साथ दो ऑटो क्यों बुक किए. ड्राइवर ने कहा- 'मैं यहां लंबे समय से इंतजार कर रहा हूं और आपने अब कैंसिल कर दिया है और दूसरे ऑटो में बैठ गई हैं. आप ऑटो ड्राइवरों के साथ क्या कर रही हैं?'

महिला ने जवाब देते हुए कहा- कि उसने नहीं बुक करा है. महिला ने कहा कि उसने हर ऐप पर देखा और जिस पर सही दाम थे, वहां से बुक किया था. हालांकि, ड्राइवर का दावा है कि उसने ओला के ज़रिए ऑटो बुक किया था और फिर रैपिडो राइड के लिए उसे कैंसल कर दिया. इसके बाद जब दोनों में लड़ाई बढ़ गई तो महिला ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया और दूसरे ड्राइवर से चिल्लाते हुए कहती है आप चलोगे या नहीं.

'मैंने दो ऑटो बुक नहीं किए.. आप मुझे क्यों परेशान कर रहे हैं? मैंने सिर्फ़ दो अलग-अलग ऑटो में कीमतें चेक कीं और एक बुक किया। अगर आपको कॉल आती है, तो यह ऐप की समस्या है.. कृपया चले जाएँ और मुझे परेशान न करें,' महिला कहती है.

लोगों ने किए कमेंट

वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने कमेंट किए एक यूजर ने लिखा,'जब कोई कंपनी अपने ऐप में कैंसिलेशन फीचर देती है, तो उसके इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को क्यों दोषी ठहराया जाए? जब ड्राइवर कैंसिल करते हैं, तो उन्हें भी दोषी ठहराया जाए.', दूसरे ने कहा-

'ऑटो राइड कैंसिल करना कोई अपराध नहीं है, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना और किसी को पीटना अपराध है.' तीसरे यूजर ने कहा- 'ऐप में कैंसिलेशन फीचर है.. हर सवार को राइड कैंसिल करने का अधिकार है.. ऑटो ड्राइवर को कोई समस्या है, तो वह सर्विस प्रोवाइडर से पूछ सकता है.. ड्राइवर विरोध के तौर पर ऐप को डिलीट कर सकता है.. बीच सड़क पर एक गैर-कन्नड़ लड़की से भिड़ना सही नहीं है.

अगला लेख