Begin typing your search...

बेंगलौर में महिला को किडनैप करने के बाद गला घोंटा और दफनाया, योगा ट्रिक अपनाकर बची जिंदा

बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला को किडनैपर ने किडनैप करने के बाद उसे जिंदा दफना दिया था. लेकिन योगा की मदद से महिला अपनी जान बचाकर अस्पताल में भर्ती हुई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

बेंगलौर में महिला को किडनैप करने के बाद गला घोंटा और दफनाया, योगा ट्रिक अपनाकर बची जिंदा
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 8 Nov 2024 8:16 PM

बेंगलुरूः चिकबलपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने डिटेक्टिव एजेंसी के मालिक सतीश रेड्डी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सतीश रेड्डी ने योगा टीचर को बंदूक की नोक पर 24 अक्टूबर को एक महिला का किडनैप किया. और महिला को जिंदा दफना दिया. आरोपी को लगा कि महिला की मौत हो गई है. जिसके चलते उसने उसे जिंदा दफना दिया था.लेकिन कुछ ही समय के बाद गड्ढे से बाहर निकलकर महिला ने अपनी जान बचाई. पीड़िता ने बताया कि यह सब चमत्कार योगा की मदद से हो पाया है.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार योगा टीचर ने बताया कि आरोपी को लगा की उसकी मौत हो गई है. लेकिन वह उस दौरान योगा की टेक्निक अपनाते हुए मौत का झूठा नाटक कर रही थी. जिसके कारण समय रहते हुए वह उस गड्ढे से निकलकर अपनी जान बचा पाई और अस्पताल में भर्ती हुई. पुलिस ने अस्पताल में ही पीड़िता का बयान दर्ज किया है.

पहले किया किडनैप फिर जिंदा दफनाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 किमी तक दूर तक आरोपी योगा टीचर को ले गया. बताया गया कि आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ करनेकी कोशिश की ओ गला घोंट दिया. आरोपी को लगा कि महिला मर गई है. जिसे बाद किडनैपर ने उसे गढ्ढे में दफना दिया. लेकिन योगा टीचर ने योग की मदद से अपनी जान बचा ली.

ऐसे निकली बाहर

बताया गया कि आरोपी ने महीला के गहने छीन लिए और गड्ढे को मिट्टी से ढक दिया था. हालांकि आरोपी के जाने के बाद गढ्ढे से बाहर निकली और आस-पास लोगों से मदद मांगकर अपनी जान बचाई और अस्पताल में भर्ती हो गईं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जिस परिवार ने उसकी मदद की उसने उसे पानी और खाना दिया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में महिला का बयान दर्ज किया. उसी बयान के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और किडनैपर के खिलाफ अटैंप्ट टू मर्डर के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बताया गया कि पुलिस ने आरोपी सतिश रेड्डी और बिंदू को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी जिस SUV कार में किडनैप करने आए थे. उसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सतीश के खिलाफ कई क्रिमिनल केस पेंडिंग है.

अगला लेख