Begin typing your search...

मरने के बाद आपके बैंक अकाउंट के पैसे किसे मिलेंगे? एक नहीं, अब चार लोग होंगे दावेदार; जानें क्या है नियम

Banking Laws Amendment Bill: अब आप अपने बैंक अकाउंट में एक से ज्यादा नॉमिनी जोड़ सकते हैं. केंद्र सरकार ने लोकसभा में इससे संबंधित विधेयक पारित करा लिया है. आइए जानते हैं कि इस नियम की जरूरत क्यों पड़ी...

मरने के बाद आपके बैंक अकाउंट के पैसे किसे मिलेंगे? एक नहीं, अब चार लोग होंगे दावेदार; जानें क्या है नियम
X
( Image Source:  Canva )

Banking Laws Amendment Bill 2024: बैंक एक ऐसी जगह है, जहां हम पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं. इसके अलावा, हम अपनी जरूरतों के हिसाब से लोन भी ले सकते हैं. बैंक में आपका भी खाता जरूर होगा. बैंक हमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेकबुक, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता हैं. बैंक हर खाता धारक को अपने खाते में एक नॉमिनी जोड़ने का विकल्प देता है. नॉमिनी बनाने का मतलब यह होता है कि अगर खाता धारक का निधन हो जाता है तो उसके खाते में जमा रुपये नॉमिनी को मिलते हैं. हालांकि, अब केंद्र सरकार ने इस नियम में बदलाव किया है.

अब खाता धारक एक नहीं, बल्कि चार नॉमिनी जोड़ सकता है. आइए जानते हैं कि इस बदलाव की जरूरत आखिर क्यों पड़ी...

सरकार ने लोकसभा में पारित कराया विधेयक

बता दें कि बीते 3 दिसंबर को लोकसभा में बैंककारी विधियां (संशोधित) विधेयक, 2024 पारित किया गया. इस विधेयक के अंतर्गत अब खाता धारक एक की जगह चार नॉमिनी चुन सकता है. केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 में बजट सत्र के दौरान इस विधेयक को पेश करने की घोषणा की थी. अब सरकार ने आरबीआई अधिनियम 1934, एसबीआई अधिनियम 1955, बैंकिंग नियमन कानून 1949 और बैंकिंग कंपनीज अधिनियमन 1970-1980 के कई प्रावधानों में संशोधन किया है.

सरकार ने चार नॉमिनी जोड़ने का फैसला क्यों लिया?

अब आपके मन में यह ख्याल जरूर आ रहा होगा कि आखिर सरकार ने खाता धारक को अपने खाते में चार नॉमिनी जोड़ने का फैसला क्यों लिया. दरअसल, कोरोना महामारी में हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इनमें से कुछ के बैंक अकाउंट पर कई लोग दावा कर रहे थे. बैंकों के सामने भी ऐसे विवाद आए. इसे देखते हुए सरकार ने बैंक अकाउंट में चार नॉमिनी जोड़ने का फैसला किया.

किसे कितना पैसा मिलेगा, खाता धारक तय करेगा

खाता धारक अब अपने खाते में चार नॉमिनी जोड़ सकता है. वह यह तय कर सकता है कि उसके चार नॉमिनी में से किसे कितना पैसा मिलेगा.

नॉमिनी कैसे जोड़ें?

अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट में चार नॉमिनी बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको बस एक छोटा काम करना होगा. जब आप अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म लेंगे तो वहां पर चार नॉमिनी भरने का विकल्प होगा. ऐसे में आप जिसे नॉमिनी बनाना चाहते हैं, उसका नाम लिख सकते हैं. ऐसे में अगर आपका निधन होता है तो आपके अकाउंट की राशि नियमों के तहत नॉमिनी बनाए गए लोगों में बांट दी जाएगी.

India News
अगला लेख