Begin typing your search...

बैंक मैनेजर ने अटल सेतु से लगाई छलांग, समुद्र में तलाश जारी, पत्नी ने कहा- नहीं झेल पाए काम का बोझ

Bank Manager Jumps Into Sea: पुलिस का कहना है कि मुंबई में अटल सेतु से समुद्र में कूदने वाले बैंक मैनेजर का पता लगाने के लिए सर्च टीम तैनात किए गए हैं. वहीं उनकी पत्नी ने बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर काम का बहुत दबाव था, जिससे वह काफी परेशान रहते थे.

बैंक मैनेजर ने अटल सेतु से लगाई छलांग, समुद्र में तलाश जारी, पत्नी ने कहा- नहीं झेल पाए काम का बोझ
X
Bank Manager Jumps Into Sea
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Updated on: 30 Sept 2024 8:13 PM IST

Bank Manager Jumps Into Sea: काम का प्रेशर आज एक बड़ा मुद्दा बन रहा है, जहां लोग करियर और सर्वाइविंग के बीच गलत रास्ते को चुन लेते हैं. इस बीच मुंबई से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां सोमवार सुबह एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के 40 वर्षीय मैनेजर ने मुंबई के अटल सेतु से समुद्र में छलांग लगा दी. सेवरी पुलिस और एजेंसियां ​​उन्हें खोजने के लिए समुद्र में तलाश कर रही हैं. हालांकि, अब तक उनकी कोई खबर नहीं है.

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 9 बजकर 57 मिनट पर हुई. सुशांत चक्रवर्ती नाम के एक बैंक मैनेजर ने अपनी लाल रंग की मारुति ब्रेज़ा कार को पुल के साउथ साइड की ओर वाले हिस्से में पार्क किया और फिर नीचे समुद्र में कूद गए. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रोहित खोत ने कहा, 'हमें यातायात विभाग से सूचना मिली, जिसके बाद उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया.'

पीड़ित बैंक मैनेजर की पत्नी ने बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर काम का बहुत दबाव था, जिससे वह काफी परेशान रहते थे. गाड़ी की तलाश लेने के बाद पुलिस को उनकी पहचान मिली और पता चला कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ परेल में रहते थे. पुलिस ने कहा, 'हमने उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया और पूछताछ के दौरान पीड़ित की पत्नी ने हमें बताया कि वह काम के भारी दबाव में थे.'

पहले भी हो चुकी है अटल सेतु पर आत्महत्या की कोशिश

अटल सेतु भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है, जो 8 किलोमीटर से ज़्यादा लंबा है. यह मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ता है. इसका उद्घाटन इस साल जनवरी 2024 में हुआ था. इससे पहले भी पुल पर कई घटनाएं घट चुकी हैं, जहां लोगों ने पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

अगस्त में एक महिला ने अटल सेतु से कूदने की कोशिश की थी, लेकिन कैब ड्राइवर और पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया. वहीं जुलाई में एक टाटा नेक्सन कार मुम्बई ट्रांस हार्बर लिंक पर रुकी और एक 38 वर्षीय व्यक्ति कार से बाहर निकला. वह पुल की रेलिंग पर गया और कूदकर अपनी जान दे दी.

पुल के उद्घाटन के मात्र तीन महीने बाद ही एक 43 वर्षीय डॉक्टर ने पुल से छलांग लगा दी और अपने पिता के लिए एक सुसाइड नोट छोड़ गई.

अगला लेख