Begin typing your search...

नेपाल भाग रहे बहराइच हिंसा के 2 आरोपी मुठभेड़ में घायल, रामगोपाल के पिता ने जताई संतुष्टि; विपक्ष ने उठाए सवाल

बहराइच हिंसा के दो आरोपियों सरफ़राज़ व तालिब का एनकाउंटर हो गया है. दोनों घायल हो गए हैं. दोनों हिंसा के बाद से फरार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों नेपाल भागने की फ़िराक में थे. उधर सरफराज की बहन रुखसार ने बताया कि कल 4 बजे मेरे अब्बू अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफ़राज़ व फ़हीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया था.

नेपाल भाग रहे बहराइच हिंसा के 2 आरोपी मुठभेड़ में घायल, रामगोपाल के पिता ने जताई संतुष्टि; विपक्ष ने उठाए सवाल
X
( Image Source:  Tribune )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 17 Oct 2024 6:02 PM IST

बहराइच में हिंसा करने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अब हिंसा करने वाले दो आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सरफराज और तालिब का एनकाउंटर किया है. दोनों घायल हो गए हैं. दोनों हिंसा के बाद से फरार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों नेपाल भागने की फ़िराक में थे.

यूपी पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. इसी बीच जानकारी मिली कि सरफराज नेपाल भागने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर पर दोनों को घेर लिया. जब पुलिस ने दोनों को सरेंडर करने को कहा तो दोनों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लग गई. दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर है.

हत्या के आरोपी की बहन का आया बयान

जिस मकान मालिक पर हत्या का आरोप है उसकी बेटी और सरफराज की बहन रुखसार ने बताया कि बुधवार 4 बजे मेरे अब्बू अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफ़राज़ व फ़हीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया था. मेरे पति और देवर को पहले ही उठाया जा चुका है. किसी भी थाने से उनकी कोई ख़बर नही मिल पा रही है. हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है.

ADG लॉ एंड आर्डर ने क्या कहा?

ADG लॉ एंड आर्डर और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि नेपाल सीमा के पास हुए एनकांउटर में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से दो आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालीब पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, जबकि तीन अन्य आरोपी भी उस मर्डर से जुड़े हैं जिसकी वजह से बहराइच में हिंसा हुई थी. अमिताभ यश ने बताया कि सरफराज और तालीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

एसपी का आया बयान

इस मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि बहराइच हिंसा के दो आरोपियों की निशानदेही पर मर्डर में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस टीम उनके बताए जगह पर गई. वहां रखे अवैध हथियारों से दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है, दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. एसपी ने कहा कि दंगा के आरोपियों पर एनएसए (रासुका) एक्ट लगाया जाएगा.

रामगोपाल के पिता बोले- कार्रवाई से संतुष्ट हूं

एनकाउंटर के बाद रामगोपाल के पिता कैलाश नाथ मिश्र ने कहा कि मुझे एनकाउंटर की जानकारी मिली है. हम पुलिस एक्शन और सरकार से संतुष्ट हैं. सीएम ने हमें इन्साफ का भरोसा दिया था. उन्होंने सीएम को धन्यवाद दिया है.

नाकामी छिपाने के लिए सरकार कर रही एनकाउंटर: अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बहराइच एनकाउंटर पर कहा कि प्रदेश भर में लगातार बहराइच जैसी घटनाएं हो रही हैं। राज्य सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। अगर एनकाउंटर से ही कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा होता तो आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और राज्यों से अच्छी होती।

अजय राय ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकार हमेशा से फर्जी एनकाउंटर करती रही है। वे बस अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार केवल अपनी असफलता को छिपाने का प्रयास कर रही है। सरकार केवल और केवल दंगा कराना जानती है और फर्जी एनकाउंटर करा रही है।

हिंसा में मारा गया था रामगोपाल

बता दें, महसी के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे की आवाज बंद कराने को लेकर हुए विवाद के बाद मूर्ति पर पथराव किया गया था. इसके बाद रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रामगोपाल की हत्या के बाद बवाल ऐसा बढ़ा कि लोग आगजनी और तोड़फोड़ पर उतारू हो गए. भीड़ ने दुकानों, गाड़ियों और घरों को आग के हवाले कर दिया था.

UP NEWS
अगला लेख