Begin typing your search...

24 घंटे में पाकिस्तान वापस! भारत ने मिशन स्टाफर को थमा दिया अल्टीमेटम, आख़िर ऐसा क्या हुआ?

भारत सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी को persona non grata घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, उक्त अधिकारी की गतिविधिया. उनके राजनयिक दर्जे के अनुरूप नहीं पाई गईं.

24 घंटे में पाकिस्तान वापस! भारत ने मिशन स्टाफर को थमा दिया अल्टीमेटम, आख़िर ऐसा क्या हुआ?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 13 May 2025 10:28 PM IST

भारत सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी को persona non grata घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, उक्त अधिकारी की गतिविधिया. उनके राजनयिक दर्जे के अनुरूप नहीं पाई गईं. सूत्रों की मानें तो यह अधिकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा हुआ था. विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक राजदूत को इस संदर्भ में एक कड़ा विरोध पत्र (डिमार्श) भी सौंपा गया है.

इस कार्रवाई से पहले रविवार को पंजाब पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिन पर इसी पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़े जासूसी नेटवर्क में शामिल होने का आरोप है. पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए एक व्यक्ति पर भारतीय सेना की गतिविधियों और ठिकानों की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित हैंडलर को भेजने का आरोप है. खुफिया सूत्रों से मिली पक्की जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

क्या वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग गोपनीय सूचनाएं साझा करने के बदले ऑनलाइन माध्यमों से पैसे प्राप्त कर रहे थे. पुलिस महानिदेशक (DGP) ने रविवार को बताया कि वे लगातार एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे और उसकी हिदायत पर अन्य स्थानीय एजेंटों तक फंड पहुंचाने का काम भी करते थे.

पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और इस संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इसी पृष्ठभूमि में यह पहली राजनयिक निष्कासन (diplomatic expulsion) की कार्रवाई मानी जा रही है.

इससे पहले पाकिस्तान सेना ने आतंकियों के पक्ष में हस्तक्षेप किया था जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिज़बुल मुजाहिदीन (HM) के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद पाक सेना ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन भेजे और नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी शुरू की. जवाब में भारत ने कड़ा प्रतिरोध किया. भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा शुरू किए गए हमलों में पाक वायुसेना (PAF) को भारी नुकसान उठाना पड़ा और उसके कई प्रमुख एयरबेस क्षतिग्रस्त हो गए.

पाकिस्तान
अगला लेख