'सुन ले औवेसी' से लेकर 'बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ' तक, चुनावी महासंग्राम में स्टार नेताओं के बिगड़े बोल
Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में नेताओं ने अपने भाषणों के जरिए एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा है. इसमें कई बार मामला व्यक्तिगत हो गया, जिसमें वोट की चाह में नेताओं ने खूब तंज कसा.

Assembly Election 2024: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के दौरान नेताओं की जुबानी जंग ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया. जनता का वोट अपने पाले में करने के लिए नेताओं ने खूब जोर लगाया है. 'बंटेंगे और कटेंगे' जैसे शब्दों ने चुनाव के इस महापर्व ने नेताओं को मर्यादा से आगे तक पहुंचा दिया. स्टार प्रचारक हो या फिर निचले दर्जे के कार्यकर्ता हर कोई माहौल को अपनी ओर लाने की हर कोशिश में लगा रहा. ऐसे में जरूरी है कि हम आपको कुछ उन नेताओं के दिलचस्प भाषण का अंश यहां दिखाए.
डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस
AIMIM चीफ ओवैसी ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस पर मुसलमानों को डराने का आरोप लगाया था. इस पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा, 'मेरे हैदराबादी भाई, तू यहां मत आ. तू उधर ही रह. महाराष्ट्र में आकर कोई औरंगजेब का महिमामंडन कर रहा है. भारत का सच्चा मुसलमान औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानता. सुन ले औवेसी...कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर. अब तो तिरंगा लहराएंगे पूरे पाकिस्तान पर.'
मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP और RSS पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'जहरीला सांप' बता दिया. उन्होंने तो लोगों से यहां तक अपील कर दी कि उन्हें मार दो. उन्होंने कहा, 'BJP और RSS जहर की तरह हैं, ये जहरीला सांप अगर एक बार काटा तो आदमी खत्म. इसलिए ऐसे जहरीले सांप को आपको मार देना चाहिए.'
उद्धव ठाकरे
'बंटेंगे और कटेंगे' जैसे स्लोगन को आगे बढ़ाते हुए यूबीटी शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने तो एक कदम आगे ही चले गए. वो तो मारने काटने तक की बात करने लगें. उन्होंने कहा, 'बटेंगे-कटेंगे छोड़िए, मुंबई पर हमला करोगे तो हम आपको जरूर काटेंगे.'
NCP विधायक देवेंद्र भुयार
डिप्टी सीएम अजित पवार के समर्थक विधायक देवेंद्र भुयार ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा, 'अगर कोई लड़की सुंदर है तो वो आपके (किसान) और मेरे जैसे व्यक्ति को पसंद नहीं करेगी. वो शादी के लिए नौकरी करने वाले लड़के को पसंद करेगी. विधायक यहीं नहीं रुके. इसके आगे उन्होंने कहा कि जो लड़कियां कुछ कम सुंदर होती हैं, वो किराने की दुकान या पान की दुकान चलाने वाले लड़के को पसंद करती हैं.'
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार का प्रचार करते हुए कन्हैया कुमार ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'अगर ये धर्मयुद्ध है और धर्म बचाने के सवाल है. जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण देते हैं. ऐसा तो नहीं है होगा कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी है. ऐसा तो नहीं हम लोग धर्म बचाए और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाए.
सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी उप चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'बबुआ (अखिलेश यादव) अभी बालिग नहीं हुआ है इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरी वालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है.'
अखिलेश यादव
सपा नेता और सांसद अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी छिन जाएगी. उन्होंने कहा, 'हमारे सीएम साहब समाज में अंदर ही अंदर बारूद बिछा रहे हैं, लेकिन उनके नीचे सुरंग खुद रही है. यह जो बारूद बिछा रहे हैं, वे इसलिए बिछा रहे हैं क्योंकि उनकी कुर्सी खतरे में है.'