Begin typing your search...

Archita Phukan के केस में ये नई लड़की कौन? Kendra Lust ने भी किया था ये कमेंट

असम की Viral Girl baby doll उर्फ Archita Phukan एक बार फिर चर्चा में हैं. बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर अर्चिता को लेकर जबरदस्त हलचल रही. दावा किया गया था कि वह अमेरिकी पोर्नस्टार Kendra Lust के साथ एडल्ट वीडियो शूट करने जा रही है इस वायरल दावे ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी. हालांकि बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि ये सब एक सोची-समझी साजिश थी. ये फोटो 23 मार्च को अर्चिता के साथ पोस्ट की गई है उसके फर्जी प्रोफाइल पर जिसके बाद एक के एक नए दावें किए जा रहे थे.

Archita Phukan के केस में ये नई लड़की कौन? Kendra Lust ने भी किया था ये कमेंट
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 July 2025 11:57 PM IST

असम की Viral Girl BabyDoll उर्फ Archita Phukan एक बार फिर चर्चा में हैं. बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर अर्चिता को लेकर जबरदस्त हलचल रही. दावा किया गया था कि वह अमेरिकी पोर्नस्टार Kendra Lust के साथ एडल्ट वीडियो शूट करने जा रही है इस वायरल दावे ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी थी. हालांकि बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि ये सब एक सोची-समझी साजिश थी. ये फोटो 23 मार्च को अर्चिता के साथ पोस्ट की गई है उसके फर्जी प्रोफाइल पर जिसके बाद एक के एक नए दावें किए जा रहे थे.

एक्स बॉयफ्रेंड ने रची थी साजिश

जांच के दौरान असम पुलिस ने अर्चिता के पूर्व प्रेमी प्रतीम बोरा को गिरफ्तार किया, जिसने कबूल किया कि वही इन वायरल वीडियो और तस्वीरों के पीछे था. उसने बदले की भावना से अर्चिता की फेक प्रोफाइल बनाई और उस पर अश्लील सामग्री शेयर की, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की सच्चाई उजागर की और अर्चिता को निर्दोष बताया.

अब फिर वायरल हुई तस्वीर, नए चेहरे को लेकर सस्पेंस

अब इसी मामले में एक और नई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस बार तस्वीर में अर्चिता के साथ एक और लड़की नजर आ रही है, जिसे उसी फेक प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. इस फोटो को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ये दूसरी लड़की कौन है? क्या वह अर्चिता की दोस्त है या कोई और जिसे जानबूझकर इस विवाद में घसीटा जा रहा है?

अर्चिता के साथ नई लड़की कौन?

साइबर क्राइम टीम कर रही है जांच

अर्चिता की शिकायत के आधार पर अब साइबर क्राइम सेल दोबारा जांच कर रही है कि आखिर ये नई तस्वीर किसने पोस्ट की और इसमें दिखाई दे रही दूसरी लड़की कौन है। तकनीकी जांच के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल डेटा को खंगाला जा सकता है.

अर्चिता की अपील: 'फेक न्यूज से मेरी ज़िंदगी तबाह मत करो'

इस पूरे मामले पर अर्चिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं एक साधारण लड़की हूं. मेरी ज़िंदगी को झूठी खबरों और फेक प्रोफाइल्स से तबाह मत किया जाए. जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं अर्चिता की फेक प्रोफाइल में जब Kendra Lust के साथ AI वाली तस्वीर शेयर की गई थी और पोर्न इडस्ट्री में जाने का हल्ला किया जा रहा था तो उस बीच उस फोटो की कमेंट पर Kendra Lust की कमेंट हैं जिसमें वह दिल की इमोजी और दो हाथ की इमोजी दे रही है. जिसके बाद और हल्ला और दावा किया जा रहा था. हालांकि इन किसी दावें की पुष्टि स्टेट मिरर हिदी नहीं करता है और इस मामले की सारा सच सामने आ चुका है आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं.

असम न्‍यूज
अगला लेख