Begin typing your search...

आसमान से जमीन पर पहुंचे अनिल अंबानी के बेटे अनमोल, जानें आखिर करते क्या हैं?

इन दिनों बड़े बिजनेस मैन का बेटे अनमोल अंबानी कभी सुर्खियों में हैं जिसका कारण है कि SEBI ने उन पर 1 करोड़ का जुर्माना ठोका है. तो आइए इस खबर में जानते हैं अनिल अंबानी के बेटे अनमोल के आसमान से जमीन पर पहुंचने का किस्सा इसके साथ ही अनमोल आखिर क्या काम करते हैं.

आसमान से जमीन पर पहुंचे अनिल अंबानी के बेटे अनमोल, जानें आखिर करते क्या हैं?
X
(फोटो) instagram @jaianmol_ambani
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Sept 2024 8:00 PM IST

बिजनेस मैन अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी पर इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. जिसका कारण है कि SEBI ने एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. SEBI की तरफ से ये कार्रवाई रिलायंस होम फाइनेंस से जुड़े कॉरपोरेट लोन के मामले में की गई है. साथ ही रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस (Reliance Home Finance) के चीफ रिस्क ऑफिसर कृष्णन गोपालकृष्णन पर भी जुर्माना लगा है. इसके साथ ही कहा गया है कि दोनों को 45 दिनों के अंदर इस जुर्माने का भुगतान करना होगा.

इसके अलावा अनमोल ने वीजा कैपिटल पार्टनर्स को 20 करोड़ रुपये और एक्युरा पोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड़ के बिना सुरक्षित कर्ज को मंजूरी दी. SEBI के मुताबिक, 14 फरवरी 2019 को अनमोल अंबानी की ओर से एक्युरा प्रोडक्शंन प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड़ रुपये के लोग मंजूरी दी गई. जबकि निदेशक मंडल ने आगे कोई भी GPCL लोन जारी नहीं करने का आदेश दिया था.

अनिल को कभी 25 करोड़ का लगा था जुर्माना

इस मामले की बात करें को SEBI ने अनिल अंबानी को पांच साल के लिए सिक्योंरिटी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था. जिसका कारण बताया जा रहा था कि उन पर धोखाधड़ी योजना में शामिल होने का आरोप है. जिसके कारण पांच साल पहले रिलायंस होम फाइनेंस से फंड डायवर्ट किया गया था. सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें पांच साल के लिए किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या बाजार मध्यस्थ में प्रमुख प्रबंधकीय या निदेशकीय भूमिका निभाने से रोक दिया.

अनमोल अंबानी के करियर की शुरूआत

बात करें अनमोल अंबानी के करियर की तो 18 वर्ष की आयु में रिलायंस म्यूचुअल फंड में एक इंटर्न के तौर पर की थी. फिर साल 2014 में वह कंपनी से जुड़े और अपनी गति को बढ़ाने लगे इसके बाद रिलायंस रिलायंस निपॉन एसेट मैनेजमेंट और रिलायंस होम फाइनेंस में बोर्ड मेंबर बन गए इसके साथ बात करें उनके पिता द्वारा बनाए गया. अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप इस दौरान हानि और कर्ज की ओर बढ़ता जा रहा था. जिसके बाद बेटे अनमोल ने ग्रुप की कमान संभाली और जापानी कंपनी निपॉन को रिलायंस में पार्टनर शिप की जिसके बाद रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस और रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का जन्म हुआ.

साल 2016 तक वह एक निदेशक थे और एक साल के अंदर वह कार्यकारी निदेशक बन गए. उनकी रणनीतिक सूझबूझ स्प्ष्ट हुई. जब उन्होंने जापानी फर्म निप्पॉन से एक महत्वपूर्ण निवेश हासिल किया, जिससे रिलायंस कैपिटल के शेयर की कीमतों में 40% की बढ़ोतरी हुई. जय अनमोल का निजी जीवन उनके करियर की तरह ही हाई-प्रोफाइल है.

अगला लेख