Begin typing your search...

रिश्तेदार बना हैवान! तीन साल की मासूम का रेप और फिर की हत्या; आरोपी गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक व्यक्ति ने तीन साल की मासूम के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या की और शव को मैदान में दफना दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. जहां पुलिस हिरासत में उसने अपना पूरा जुर्म कबूल लिया है.

रिश्तेदार बना हैवान! तीन साल की मासूम का रेप और फिर की हत्या; आरोपी गिरफ्तार
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 2 Nov 2024 3:46 PM IST

आंध्र प्रदेश के तिरुपति से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल तीन वर्षीय मासूम के साथ उसके परिजन ने ही चॉकलेट का लालच देकर उसका रेप किया और फिर हत्या करके शव को दफना दिया. पुलिस ने बताया कि 22 साल का आरोपी मासूम का रिश्तेदार था, जो उन्हीं के घर के पास रहा करता था.

वहीं शुक्रवार को मासूम को चॉकलेट का लालच देकर उसे अपने साथ ले गया और पहले उसके साथ बलात्कार किया. बाद में उसकी हत्या की और उसी समय शव को दफना दिया. वहीं जब कुछ समय बाद भी परिजनों को उनकी बेटी घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता होने लगी.

शिकायत कराई दर्ज

आरोपी जिस समय बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए निकला था. इसकी जानकारी परिजनों को थी. लेकिन जब उसके साथ कुछ समय तक वह घर नहीं पहुंची तो उन्हें शक हुआ और मासूम के माता-पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. माता-पिता ने कहा कि अपनी बच्ची को आखिरी बार उन्होंने उसके साथ ही देखा था. वहीं शक के आधार पर पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार किया.

आरोपी ने कबूला जुर्म

सुप्रीटेंडेंट पुलिस एल सुब्बारायडू ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने हिरासत में अपना पूरा जुर्म कबूला. बताया गया कि पूछताछ के दौरान उसने संदिग्ध व्यवहार किया. जिसके कारण पुलिस को उसपर शक हुआ. वहीं पूछताछ हुई तो अपना अपराध कबूल लिया और उसने कहा कि वह मासूम को स्कूल के ही नजदीक एक मैदान में ले गया था. जहां उसके साथ रेप किया फिर उसे मौत के घाट उतार डाला. बाद में उसी मैदान में मासूम के शव को खेत में दफना दिया.

आरोपी के बयान के आधार पर जिस जगह शव को दफनाया गया था. वहां से पुलिस ने उसे जब्त किया और उसे कब्जे में लेकर पुत्तूर सरकारी अस्पताल में पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं एसपी ने कहा कि पीड़िता की मां ने उन्हें बताया कि वह आरोपी को अपना भाई मानती थी. वो अकसर उसके साथ समय बिताने के लिए उनके घर पर जाता था और उसके साथ खेलता था. एक पड़ोसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो बिल्कुल परिवार के सदस्य की तरह ही था. ऐसे में किसी को कैसे उसपर शक हो सकता था?

मुआवजे का किया गया एलान

इस मामले में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. वहीं परिजनों से मुलाकात के लिए रविवार को गृह मंत्री वांगलपुडी कल परिजनों से मुलाकात करेंगी. वहीं नगर के विधायक गली भानु प्रकाश ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

अगला लेख