'प्रसाद में होता है जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल', तिरुमाला मंदिर प्रसाद में बनने वाले लड्डू पर छिड़ा सियासी बवाल
आंध्र प्रदेश तिरुमाला मंदिर में इस्तेमाल होने वाले प्रसाद पर सियासी बवाल छिड़ चुका है. CM नायडू ने प्रसाद में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. हालांकि विपक्ष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण और तिरुमाला की पवित्रता हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.

आंध्र प्रदेशः आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमाला मंदिर में इस समय प्रसाद को लेकर अलग ही कशमकश जारी है. दरअसल मंदिर में परोसे जाने वाले लड्डू पर राज्य CM नायडू ने सवाल खड़े किए. साथ ही इन लड्डओं को बनाने के लिए घी के बजाय जानवरों की चर्भी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. हालांकि अब इसपर TTD के पूर्व अध्यक्ष ने नायडू के इस टिप्पणी को खारिज करते हुए उन्हें खुल्ला चैलेंज दिया है.
दरअसल बुधवार को NDA दल की बैठक को संबोधित करते हुए वाईएस जगन मोहन रेड्डी परआरोप लगाते हुए चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में तैयार होने वाले प्रसाद में अब शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही मंदिर में हर चीजों को सैनेटाइज किया जा रहा है. CM ने कहा कि इससे गुणवत्ता में सुधार आएगा. वहीं CM नायडू के इस बयान से आंथ्र प्रदेश की सियासत में भूचाल मच गया है.
जगन मोहन रेड्डी पर साधा निशाना
इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने चंद्रबाबू नायडू की इस टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि वाईएसआरसीपी सरकार भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि तिरुमाला में भगवान वेंकेटेश्वर का मंदिर सबसे पवित्र मंदिर है, उन्होंने कहा कि मैं यह सुनकर काफी हैरान हुआ कि मंदिर में घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल हो रहा है. जगन और वाईएसआरसीपी सरकार पर शर्म आती है, जो करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं कर सके.’
नायडू के आरोपों को वाईवी सुब्बा रेड्डी ने बताया दुर्भावनापूर्ण
CM नाडयू द्वारा लगाए गए आरोपों पर YSRCP के वरिष्ठ और पूर्व अध्यक्ष सुब्बा रेडी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण बताया है. इसी के साथ उन्होंने TDP प्रमुख पर राजनीतिक लाभ पाने और इस लाभ के लिए किसी भी स्तर तक गिरने को लेकर आरोप लगाया है. इसी के साथ उन्होंने तिरुमाला की पवित्रता और हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया है.
हिंदुओं की आस्था को कम करके गंभीर पाप किया है
आपको बता दें कि सु्ब्बा रेड्डी नेोो TTD पार्टी के अध्यक्ष का पदभार दो बार संभाला है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडबू पर सवाल उठाते हुए हिंदुओं की आस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. वह बोले कि तिरुमाला प्रसाद के बारे में उनकी टिप्पणियां बेहद ही घटिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी शालीन व्यक्ति इस तरह के बयान या फिर टिप्पणी प्रसाद को लेकर नहीं करता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि राजनीतिक लाभ के लिए कुछ भी करने से नहीं चूकेंगे. भक्तों को भरोसा दिलाने के लिए मैं अपने परिवार के साथ तिरुमाला प्रसादम के संबंध में देवता के समक्ष शपथ लेने के लिए तैयार हूं. लेकिन क्या चंद्रबाबू नायडू ऐसा करने के लिए तैयार हैं?