अमित शाह का वार-बांग्लादेश में हाहाकार, घुसपैठियों की सख्ती पर पड़ोसी को लगी मिर्ची
केंद्रीय मंत्री अमित शाह शुक्रवार को झारखंड के चुनावी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा, अगले 25-30 सालों में इनकी आबादी बढ़ेगी.

Amit Shah News: झारखंड आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दिशा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोकारो में पहुंचे और एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बयान दिया. अब अमित शाह के बयान से पड़ोसी देश बांग्लादेश को मिर्ची लग गई है.
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सोमवार (23 सितंबर) को ढाका में भारतीय उच्चायोग को गृह मंत्री के बयान के विरोध में पत्र लिखा है. पत्र में लिखा कि पड़ोसी देश के जिम्मेदार लोगों की ओर से आने वाले इस तरह के बयान दो मित्र देशों के बीच आपसी समझ और सम्मान की भावना को कमजोर करते हैं. हमें इससे बचने की जरूरत है.
अमित शाह का बयान
अमित शाह शुक्रवार को झारखंड के चुनावी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने बोकारो में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने राजनीति के लिए झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा, अगले 25-30 सालों में इनकी आबादी बढ़ेगी. गृह मंत्री ने कहा, राज्य में उन लोगों के लिए जगह नहीं है, वे हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं और हमारी संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं.
घुसेपैठियों को बाहर करेंगे-गृह मंत्री
अमित शाह ने अपने कांग्रेस और हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ये लोग इन्हें नहीं रोकेंगे, क्योंकि ये लोग वोट बैंक की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा झारखंड में बीजेपी सरकार बनते ही हम सभी घुसपैठियों को बाहर कर देंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि संथाल परगना संभाग में आदिवासी आबादी 44 फीसदी से घटकर 28 फीसदी हो चुकी है. शाह ने लोगों से ऐसी सरकार चुनने का आग्रह किया जो अवैध आप्रवासियों को बाहर निकालेगी, न कि उन्हें संरक्षण देगी.
झारखंड में कब होगा चुनाव?
झारखंड में दिसंबर के पहले चुनाव हो सकते हैं. सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निर्वाचन आयोग से दिसंबर के पहले हफ्ते तक विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को पूरी करने का आग्रह किया है. वहीं मुख्य बीजेपी ने एक ही चरण में चुनाव कराने री मांग की है. यह मांग आगामी त्योहारों को देखते हुए यह मांग की है.