'जो चुनाव जीतता है वही...', राहुल गांधी पर अमित शाह का कटाक्ष, बंगाल चुनाव को लेकर कह दी ये बात
Amit Shah attacks Rahul Gandhi: बंगाल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बंगाल में महिला सुरक्षा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने इसे लेकर ममता सरकार पर भी निशाना साधा.

Amit Shah attacks Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस साल के लोकसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के बारे में कांग्रेस पार्टी का आशावादी होना गलत है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जो भी चुनाव हारता है वह विपक्ष में बैठता है और जो जीतता है वह देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेता है. उनका ये कटाक्ष राहुल गांधी के उस दावे पर था, जिसमें वह लगातार दोहरा रहे थे कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर बीजेपी को हार का स्वाद चखाया है.
कोलकाता में भाजपा के सदस्यता अभियान के उद्घाटन के दौरान अमित शाह ने कहा, 'राहुल 'बाबा' और उनकी कंपनी (इंडिया गठबंधन), जिसमें ममता बनर्जी भी शामिल हैं. वे सपना देखते रह गए और भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में चुनाव जीत लिया. भाजपा ने लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाई और हम झारखंड और महाराष्ट्र में भी सरकार बनाएंगे.'
राहुल गांधी पर अमित शाह का कटाक्ष
अमित शाह ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राहुल 'बाबा' संसद में कह रहे थे कि हमने भाजपा को लोकसभा चुनाव में हरा दिया है. मैं 'राहुल बाबा' को बताना चाहता हूं कि जो भी चुनाव हारता है वह विपक्ष में बैठता है और जो जीतता है वह देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेता है. 240 सीटें जीतने के बाद वे हमारा मजाक उड़ा रहे थे, भले ही वे 2014, 2019 और 2024 में जीती गई सीटों को मिला दें, तो भी उनकी कुल संख्या 240 से कम है.'
महिला सुरक्षा पर बंगाल सरकार पर साधा निशाना
2026 में होने वाली बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने दावा किया कि हमें 2026 में दो-तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में अगली सरकार बनानी है. उन्होंने हाल में कोलकाता में हुए रेप और हत्याकांड को लेकर अमित शाह ने ममता सरकार पर निशाना भी साधते हुए कहा कि ये पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा की कमी का उदाहरण हैं.
उन्होंने कहा, 'बंगाल में माताओं और बहनों की गरिमा का हनन हो रहा है. संदेशखाली और आरजी कार जैसी घटनाओं को रोका जाना चाहिए, जो तभी संभव होगा जब 2026 में भाजपा की सरकार बनेगी. 2026 में हम पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत हासिल करेंगे.'