Begin typing your search...

लालबागचा राजा के चरणों में अमित शाह, पत्नी के साथ की भगवान गणेश की पूजा; देखें Video

Amit Shah Visit Lalbaugcha Raja: गणेश चतुर्थी के साथ महाराष्ट्र में 7 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई. इस बीच अमित शाह लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे.

लालबागचा राजा के चरणों में अमित शाह, पत्नी के साथ की भगवान गणेश की पूजा; देखें Video
X
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Updated on: 9 Sept 2024 6:23 PM IST

Amit Shah Visit Lalbaugcha Raja: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने मुंबई के लालबाग के राजा में पूजा-अर्चना की. राज्य में चल रहे गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान सोमवार को भगवान गणेश के दर्शन किए. इसकी तस्वीर उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वह लालबाग के राजा के चरणों में फूल अर्पित करते दिख रहे हैं.

अमित शाह ने लिखा, 'गणपति बाप्पा मोरया, दशकों से मेरे जैसे असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा का आज दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. विघ्नहर्ता श्री गणपति बाप्पा सभी का कल्याण करें'

सीएम शिंदे के साथ की बैठक

अमित शाह ने बांद्रा पश्चिम गणेश का भी दौरा किया. इसके बाद वह महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के आवास पर भी पहुंचे. रविवार की रात को उन्होंने सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ बैठक की.

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह के मुंबई पहुंचने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. संजय राउत ने कहा, 'अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वे हमेशा लालबागचा आते रहते हैं. पूरे देश से लोग लालबागचा राजा के दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन जिस तरह से लालबाग के राजा की संपत्ति बढ़ रही है - अभी परसों ही मैंने देखा कि एक उद्योगपति ने उन्हें 17 करोड़ रुपये का सोने का मुकुट दिया.'

बता दें कि गणेश चतुर्थी हिंदू चंद्र-सौर महीने भाद्रपद के चौथे दिन से शुरू होने वाला दस दिवसीय त्योहार शनिवार 7 सितंबर को शुरू हुआ. इसे विनायक चतुर्थी या विनायक चविथी के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार मुंबई और महाराष्ट्र भर में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है. घरों और सार्वजनिक पंडालों को सजावट से सजाया जाता है.

India
अगला लेख