Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: राजतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री को घसीटते हुए ले गई पुलिस, पढ़ें 1 जून की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: राजतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री को घसीटते हुए ले गई पुलिस, पढ़ें 1 जून की बड़ी खबरें
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Jun 2025 11:52 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 1 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 1 Jun 2025 8:41 PM

    पूर्वउपप्रधानमंत्री को घसीटते हुए ले गई पुलिस

    नेपाल के पूर्व गृह मंत्री कमल थापा समेत कई लोगों को काठमांडू में प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश करने पर गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी रविवार को नरेयन चौर पर हुए समर्थक राजशाही विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई. ये प्रदर्शन नेपाल में राजशाही को पुनः स्थापित करने और देश को एक हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर किए जा रहे थे.नेपाल सरकार ने शुक्रवार को नरेयनहिटी पैलेस क्षेत्र के आसपास प्रदर्शन और सार्वजनिक जुटानों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

  • 1 Jun 2025 8:39 PM

    IPL 2025 Qualifier में बारिश का ब्रेक!

    आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वॉलीफायर-2 मैच है. टॉस पंजाब ने जीता है, लेकिन बारिश के चलते खेल शुरू नहीं हो पाया है.

  • 1 Jun 2025 5:25 PM

    TMC की सरकार जाते ही कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोपियों को... अमित शाह

     

    पश्चिम बंगाल में बोले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हजारों की संख्या में बैठे सभी पदाधिकारियों को ये वादा करना चाहता हूं कि TMC की सरकार जाते ही हमारे कार्यकर्ताओं को हत्या के अपराधियों को जमीन में गाड़ा है फिर भी बाहर सजा करने का काम करेंगे. वहीं अमित शाह ने आगे कहा कि दीदी आपमें हिम्मत है तो बिना हिंसा किए चुनाव लड़ के दिखाओं अगर जमानत जब्त न हो जाए तो बताना.

  • 1 Jun 2025 3:05 PM

    'बेटी बचाओ' सिर्फ नारा या ढोंग? कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद

    कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर महिलाओं के मुद्दों पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, लेकिन जब देश की बेटियों के साथ अन्याय होता है, तब उन्हीं की पार्टी के नेता आरोपियों के साथ खड़े नजर आते हैं.” उन्होंने याद दिलाया कि 2010 में बीजेपी विधायक राज किशोर केसरी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने उनका बचाव किया. हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर भी यौन शोषण का मामला आया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

    शमा ने बृजभूषण शरण सिंह के मुद्दे को सबसे शर्मनाक करार देते हुए कहा, “यह वही व्यक्ति है जिस पर ओलंपिक विजेता महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया और जब नई संसद का उद्घाटन हो रहा था, तब वह अंदर था, जबकि हमारी बेटियां जंतर-मंतर पर पीटा जा रहा थीं.” उन्होंने यह भी कहा कि जब बिल्किस बानो के बलात्कारी रिहा किए गए, तो भाजपा नेताओं ने उन्हें माला पहनाकर मंच पर बैठाया. मणिपुर में हुए रेप मामलों में एफआईआर तक नहीं हुई और जब राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आवाज उठाई तो उन्हें पद से हटा दिया गया.

    क्या प्रधानमंत्री अपने प्रवक्ता पर कार्रवाई करेंगे?

    कांग्रेस प्रवक्ता ने अंत में कहा कि भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत की दिवंगत मां पर अमर्यादित टिप्पणी की, जो अत्यंत निंदनीय है. “क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रवक्ता के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाएंगे? या यही है ‘नया भारत’, जहां बेटियों को अपमानित करने वालों को बचाया जाता है और न्याय मांगने वालों को कुचला जाता है?” शमा मोहम्मद ने मांग की कि प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि वे महिलाओं के सम्मान के साथ हैं या बलात्कारियों के साथ.

  • 1 Jun 2025 2:44 PM

    राष्ट्रीय सुरक्षा पर सभी दलों को चुप्पी रखनी चाहिए, पीएम मोदी आत्मप्रशंसा से बचें: मल्लिकार्जुन खड़गे

    बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर सभी राजनीतिक नेताओं से संयम बरतने और एकजुटता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, "हमें यह जानना चाहिए कि कब क्या बोलना है. राष्ट्रीय मुद्दों पर एकता होनी चाहिए और हमारा पूरा ध्यान विरोधियों को हराने पर होना चाहिए.देशभर के सभी नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर चुप्पी साधनी चाहिए."

    खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी माहौल में आत्मप्रशंसा से बचने की सलाह देते हुए कहा, "पीएम मोदी को तब बोलना चाहिए जब पूरी जानकारी मिल जाए. जब उन्होंने खुद कहा था कि सेना को पूरी छूट दी गई है, तो अब वे बार-बार खुद क्यों बोल रहे हैं? ऐसे समय में कोई चुनाव प्रचार नहीं होना चाहिए जब तक कि प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट सार्वजनिक न हो जाए. प्रधानमंत्री को आत्मप्रशंसा वाले भाषण नहीं देने चाहिए."

    उन्होंने आगे कहा, "हमने पहले भी कहा है कि संसद की विशेष बैठक बुलाई जानी चाहिए और वहां चर्चा होनी चाहिए. पाकिस्तान ने भी अपनी संसद बुलाई है और बहस कर रहा है. हममें से कोई भी देश के खिलाफ नहीं बोलेगा, लेकिन लोकतांत्रिक प्रक्रिया में संसद ही सर्वोच्च मंच है, वहीं जवाब दिए जाने चाहिए."

  • 1 Jun 2025 2:31 PM

    हर बेटी को लोकतांत्रिक अधिकार मिलना चाहिए: शर्मिष्ठा पनौली की गिरफ्तारी पर कंगना

     

    दिल्ली में गुरुग्राम से कोलकाता पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार की गईं शर्मिष्ठा पनौली के समर्थन में अब अभिनेत्री कंगना रनौत भी सामने आ गई हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से अपील करते हुए कहा कि एक युवा लड़की को इस तरह कानून के नाम पर प्रताड़ित करना उचित नहीं है.

    कंगना ने कहा, "जब कोई माफी मांग चुका है और अपना पोस्ट हटा चुका है, तब उसे जेल में डालना, उसे टॉर्चर करना, उसके करियर को खत्म करना और उसके चरित्र पर सवाल उठाना बहुत गलत है. ऐसा किसी भी बेटी के साथ नहीं होना चाहिए. मैं बंगाल सरकार से अपील करती हूं कि राज्य को उत्तर कोरिया बनाने की कोशिश न करें. हर किसी को लोकतांत्रिक अधिकार मिलना चाहिए."

    उन्होंने आगे कहा, "उसने अपनी अशोभनीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. उसने कुछ भी किसी समुदाय को लक्षित करके नहीं कहा था. आज की युवा पीढ़ी इस तरह की भाषा सामान्य तौर पर प्रयोग करती है चाहे वो हिंदी हो या अंग्रेज़ी. वह एक युवा महिला है, उसका पूरा करियर और जीवन अभी बाकी है। उसे जल्द रिहा किया जाना चाहिए."

  • 1 Jun 2025 1:20 PM

    यूपी में नए डीजीपी के सामने कानून व्यवस्था बहाल करने की बड़ी चुनौती: मायावती

     

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने रविवार को कहा कि प्रदेश में कानून का राज ठीक से काम नहीं कर रहा है और नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण के सामने यह एक "बड़ी चुनौती" होगी कि वे समाज के सभी वर्गों को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिला सकें.

    मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने बयान में कहा कि राज्य में "सामंती और आपराधिक तत्वों का बोलबाला" बढ़ता जा रहा है, जिससे जातीय और सांप्रदायिक तनाव, हिंसा, अन्याय और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इन हालातों के बीच आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल है, जिसे दूर करना नई डीजीपी की प्राथमिकता होनी चाहिए.

  • 1 Jun 2025 1:00 PM

    मिस वर्ल्ड 2025 ओपल सुचाता चुआंगसरी करना चाहती है बॉलीवुड में काम

    तेलंगाना में आयोजित मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. वह मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली थाईलैंड की पहली प्रतिभागी बन गई हैं. जीत के बाद उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "मैं बेहद खुश और गर्व महसूस कर रही हूं. यह मेरे देश के लिए बहुत बड़ा सम्मान है कि हम पहली बार मिस वर्ल्ड का ताज थाईलैंड ले जा रहे हैं."

    ओपल ने आगे कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे बॉलीवुड फिल्मों में काम करना जरूर चाहेंगी. उन्होंने तेलंगाना सरकार और वहां की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हमें यहां बेहतरीन आतिथ्य मिला. रहने से लेकर हर पल को खास बना दिया गया, इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद देती हूं. यह अनुभव मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा."

  • 1 Jun 2025 12:05 PM

    सीजफायर पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांगा जवाब, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

     

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि संसद का विशेष सत्र अब तक क्यों नहीं बुलाया गया, यह हैरान करने वाली बात है. उन्होंने कहा कि 1962 की जंग के दौरान भी विशेष सत्र बुलाया गया था, लेकिन इस बार युद्ध समाप्त होने के बाद भी सरकार चुप्पी साधे हुए है. पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से विशेष सत्र की मांग कर रही है, क्योंकि देश में हर दिन नए सवाल खड़े हो रहे हैं.

    उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए पूछा कि अचानक हुए इस युद्धविराम की शर्तें क्या थीं और इसे अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्यों घोषित किया. साथ ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के हालिया बयानों को लेकर भी सवाल खड़े किए. खेड़ा ने कहा कि देश को अपनी रक्षा तैयारियों की स्थिति जानने का हक है और सरकार को इस पर आगे आकर स्पष्ट करना चाहिए.

  • 1 Jun 2025 12:03 PM

    CBI ने रिश्वत के आरोप में सीनियर IRS अधिकारी को किया गिरफ्तार

     

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिंघल को गिरफ्तार किया है. अमित सिंघल वर्तमान में नई दिल्ली स्थित करदाता सेवा निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर कार्यरत थे. उनके साथ हर्ष कोटक नामक एक अन्य व्यक्ति को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है.

    CBI के अनुसार, दोनों पर एक शिकायतकर्ता से कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसमें से 25 लाख रुपये की पहली किस्त स्वीकार करते समय उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी शुरू हो गई है. CBI इस पूरे नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि भ्रष्टाचार की जड़ों तक पहुंचा जा सके.

India News
अगला लेख