Begin typing your search...

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में विमान के गिरे टुकडे़, विमान की कराई गई प्रिकॉशनरी लैंडिंग

हाल ही में राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक विमान के कुछ टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को घटना की जानकारी देते हुए विमान को वापस एयरपोर्ट बुलवाया गया और विमान की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई.

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में विमान के गिरे टुकडे़, विमान की कराई गई प्रिकॉशनरी लैंडिंग
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 6 Sept 2024 5:17 PM

हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयरइंडिया एक्सप्रेस विमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक चिंताजनक घटनाक्रम में, आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले एक विमान के टुकड़े राजधानी के वसंत कुंज के शंकर विहार इलाके की छत पर पाया गया. पुलिस ने जैसे ही इस घटना की जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने उस दौरान उड़ान भर रहे सभी विमानों के पायलटों को घटना की जानकारी दी.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, घटना बीते 2 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे की है. जब विमान वसंत कुंज के शंकर विहार इलाके से गुजर रहा था, तो विमान की बॉडी से कुछ मेटल पार्ट्स वसंत कुंज इलाके में स्थित एक घर की छत पर गिर गए. घर के मालिक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत यह जानकारी दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दी.

एक्शन मोड में आते ही दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत अन्य एजेंसियों को सूचित किया.जिसके बाद वसंत कुंज की ओर से उड़ान भरने वाले विमान की पहचान एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान नंबर IX-145 के रूप में की गई. तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को घटना की जानकारी देते हुए विमान को वापस एयरपोर्ट बुलाया और विमान की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई. विमान में बैठे यात्रियों समेत सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित थें.फिलहाल गए पाए गए धातु की जांच चल रही है.

वहीं वसंत कुंज के शंकर विहार इलाके में विमान के धातु के टुकड़े मिलने के बारे में बात करते हुए एयरलाइन ने कहा कि उन्हें शंकर विहार में उनके विमान के धातु के टुकड़े मिलने की जानकारी मिली है.वे इस बात की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं थे कि ये टुकड़े उनके विमान से गिरे थे या नहीं और टुकड़ों की जांच की जा रही है.

आइये जानते कितने प्रकार की होती है इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि इमरजेंसी लैंडिंग तीन प्रकार की होती है. पहले बात करते है प्रिकॉशनरी लैंडिंग की जिसमें विमान के फ्यूल खत्म होने, विमान में गड़बड़ी या किसी की गंभीर रूप से तबियत खराब हो जाए. दूसरी होती है फोर्स्ड लैंडिंग...अगर किसी भी स्थिति में इंजन में खराबी पाई जाती है तो विमान को फोर्स्ड लैडिंग कराई जाती है. तीसरी होती है डिचिंग जो पानी की सतह पर होती है.

DELHI NEWS
अगला लेख