विंडो सीट का किस्मत कनेक्शन! बाहर गिरा और बच गया… Ahmedabad Plane Crash में जिंदा बचे एकमात्र यात्री का देखें Video
अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में जहां 241 लोग मारे गए, वहीं एक व्यक्ति चमत्कारी रूप से बच गया. दीव निवासी रमेश विश्वास कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त वह सीट नंबर-11 पर थे और विमान गिरते ही कूद पड़े. घायल अवस्था में भी वह घटनास्थल पर चलते नजर आए, जिसने सभी को चौंका दिया.

अहमदाबाद विमान हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि “जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय.” जहां इस भीषण त्रासदी में लगभग सभी यात्रियों की जान चली गई, वहीं एक यात्री चमत्कारी रूप से जीवित बच गया. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि रमेश विश्वास कुमार हैं, जो उस वक्त प्लेन की सीट नंबर-11 पर बैठे थे. हादसे के बाद वह न केवल बच निकले, बल्कि घटनास्थल पर टहलते हुए मीडिया से बातचीत भी की.
रमेश विश्वास कुमार केंद्रशासित प्रदेश दीव के निवासी हैं. उनके मुताबिक जैसे ही विमान गिरा और धमाका हुआ, उन्होंने झट से प्रतिक्रिया देते हुए छलांग लगा दी. पुलिस ने भी पुष्टि की है कि विमान हादसे में बचने वाले इकलौते व्यक्ति का नाम रमेश विश्वास कुमार ही है. रमेश ने बताया कि टक्कर के बाद भयंकर विस्फोट हुआ और चारों ओर आग की लपटें फैल गई थीं, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया.
हादसे के तुरंत बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले वे सड़क पर खुद चलते नजर आए. हालांकि वह चलने में थोड़ी परेशानी महसूस कर रहे थे और लंगड़ा रहे थे, फिर भी उनके जिंदा बच निकलना अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं था. फ़िलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. रमेश की यह कहानी न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि मानव जिजीविषा और भाग्य की ताकत का भी जीवंत उदाहरण बन गई है.