विजय रूपाणी की हर गाड़ी का नंबर 1206, मौत की तारीख भी 12-06, क्या यह संयोग था? जानते हैं इस नंबर से नेता का कनेक्शन
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के जीवन में 1206 कोई साधारण संख्या नहीं थी, बल्कि ये उनके लिए एक लकी नंबर बन चुका था, जो हर मोड़ पर उनके साथ जुड़ता गया और आखिरकार उनकी मृत्यु की तारीख भी इसी अंक से जुड़ गई. आइए समझते हैं यह रहस्यमयी संयोग कैसे बार-बार दोहराया गया.

12 जून 2025 की सुबह भारत के लिए एक काली सुबह बन गई. अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ़ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई. इस भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया. लेकिन इस दुर्घटना में एक नाम ऐसा था, जिसने इस हादसे को और भी व्यक्तिगत बना दिया. वह थे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी. रूपाणीजी अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. लेकिन अब वे उनसे मिलने नहीं, बल्कि उनके इंतज़ार में हमेशा के लिए अधूरे रह गए.
मगर इस हादसे से एक संयोग जुड़ा है, जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल विजय रूपाणी की जिंदगी में 1206 नंबर का खास महत्व था और आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यही नंबर उनकी मौत की तारीख भी बन गई.
1206 नंबर का विजय रूपाणी से कनेक्शन
गाड़ियों का नंबर – 1206
विजय रूपाणी के पास जो भी पर्सनल व्हेकल थे, उनमें ज़्यादातर की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर 1206 लिखा होता था. यह नंबर उनके लिए इतना खास था कि उन्होंने हर नई गाड़ी के लिए खासतौर से यही नंबर चुना. जब उन्होंने अपना पहला व्हेकिल खरीदा, तो उसका नंबर भी 1206 ही था, उसी समय से यह नंबर उनके लिए शुभ संकेत बन गया, और फिर जीवनभर उन्होंने इसे अपनाए रखा.
मोबाइल नंबर का आखिरी नंबर भी 1206
सिर्फ यह नंबर गाड़ी तक ही सीमित नहीं था. उनके मोबाइल नंबर के आखिरी चार डिजीट भी 1206 ही थे. यानी यह नंबर उनकी रोज़मर्रा की पहचान का हिस्सा बन चुका था.
मृत्यु की तारीख भी बनी 12.06.2025
सबसे चौंकाने वाला संयोग यह है कि उनका निधन भी 12 जून 2025 को हुआ- यानी 12-06-2025. वही संख्या जो हमेशा उनके साथ रही, अब उनकी मृत्यु की तारीख भी बन गई.
फ्लाइट सीट नंबर भी 12
और तो और जिस एयर इंडिया की फ्लाइट (AI 171) में वह सवार थे, उसकी सीट संख्या भी 12 थी, यानी अंतिम यात्रा में भी 12 उनके साथ मौजूद रहा.
5 जून के बदले 12 को की यात्रा
क्या ये केवल संयोग था? या फिर किस्मत ने पहले से यह दिन तय कर रखा था? दरअसल, रूपाणीजी को यह यात्रा पहले 5 जून को करनी थी. मगर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अनुसार, उन्होंने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव (19 जून) के प्रचार के लिए अपनी यात्रा 12 जून तक टाल दी.