मामूली बात पर झगड़ा और ... अहमदाबाद में 8वीं कक्षा के छात्र ने 10वीं के स्टूडेंट की चाकू मारकर की हत्या
Ahmedabad Student Murder Case: अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल के कक्षा 9 के छात्र ने 10वीं कक्षा के छात्र चाकू मारकर हत्या कर दी. दोनों छात्र अलग-अलग समुदाय के थे, इससे विवाद और बढ़ गया. आरोपी कक्षा 8 का छात्र अब हिरासत में है और किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है.
Ahmedabad Student Murder Case: गुजरात के अहमदाबाद से डरा देने वाली खबर सामने आई है. यहां के सेवेंथ डे स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र, जिसकी उम्र सिर्फ 15 साल थी उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नयन गिरीशभाई सिंधी के रूप में हुई है.
मृतक नयन पर कक्षा 9 के छात्र ने चाकू से हमला किया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार (19 अगस्त) की बताई जा रही है. बच्चे की मौत के बाद परिजन और आसपास के लोग स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
क्या है मामला?
नयन और 9वीं कक्षा के आरोपी छात्र बीच छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. मृतक के कजिन को लेकर आरोपी के साथ नयन की लड़ाई हो गई थी. मंगलवार को जब नयन उनसे बात करने गया तो दोबारा लड़ाई हो गई और उसके दोस्तों ने पीड़ित छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों छात्र अलग-अलग समुदाय के थे, इससे विवाद और बढ़ गया.
आरोपी छात्र गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को सिंधी समुदाय के सदस्यों, अभिभावकों और हिंदू संगठनों जैसे ABVP, VHP, और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में भारी तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी. स्कूल की दीवारें, खिड़कियां, वाहन क्षतिग्रस्त किए गए और स्टाफ पर हमला किया गया.
पुलिस ने स्थिति बिगड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. आरोपी कक्षा 8 का छात्र अब हिरासत में है और किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी है. स्कूल प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगते हुए डीईओ ने स्कूल से रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की मांग की है जबकि सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है.
परिजन का आरोप
मृतक छात्र के परिजन ने आरोप लगाया कि स्कूल में कुछ छात्र हथियार और ड्रग्स जैसी अवैध चीजें लेकर आते थे, लेकिन स्कूल मैनेजमेंटने कभी इसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया. स्कूल वालों की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की जान चली गई. इस घटना ने स्कूल में पढ़ रहे बाकी छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए हैं. इस मामले में पुलिस स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है. इलाके में तनाव फैला हुआ है.





