अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट बनी मातम की उड़ान! विजय रूपाणी समेत 241 की मौत, पढ़ें अब तक के 10 बड़े अपडेट्स
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के दर्दनाक हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जिनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल थे. हादसा टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हुआ, जब विमान मेघानी नगर इलाके में क्रैश हो गया. केवल एक यात्री जीवित बचा है और कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे की जांच शुरू हो गई है और सरकार व एयर इंडिया ने पीड़ितों के परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया है.

Ahmedabad Air India Plane Crash Latest Updates: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून (गुरुवार) को दर्दनाक हादसा हुआ. लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों के बाद मेघानी नगर में क्रैश हो गई. इससे बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई. इसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं. वे अपनी पत्नी और बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे. वहीं, इकलौते जिंदा बचे शख्स और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
विमान में सवार 242 लोगों में से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे. बताया जाता है कि विमान ने टेकऑफ के बाद Mayday कॉल जारी किया, लेकिन इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कोई संपर्क नहीं हो सका. दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और मलबे से भारी काला धुआं उठता हुआ देखा गया. आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, और घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया.
अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स
- एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से गैटविक, लंदन के लिए 13:38 बजे रवाना हुई. बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जिसमें से 241 की मौत हो गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मशहूर हस्तियों ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. वहीं, हादसे के बाद बोइंग के शेयरों में 8% की गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का पहला रिकॉर्डेड हादसा है. भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अपने ध्वज को आधा झुका दिया है.
विमान में सवार 230 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे. इनमें से केवल एक शख्स रमेश विश्वासकुमार जिंदा बचे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 38 साल के रमेश दीव के बुछड़वाड़ा के रहने वाले हैं. वे फ्लाइट में सीट 11A पर बैठे थे.
- सूत्रों के अनुसार, विमान हाल ही में रीफर्बिश किया गया था. प्रारंभिक जांच में इंजीनियरिंग खराबी की आशंका जताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल बचाव व राहत कार्यों का आदेश दिया. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात कर उनसे अहमदाबाद जाकर हर संभव सहायता सुनिश्चित करने को कहा, जिसके बाद शाह और नायडू ने अहमदाबाद पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.
- नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु ने कहा कि अहमदाबाद में हुई इस दुखद घटना के बाद विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा एक औपचारिक जांच शुरू की गई है. यह जांच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा निर्धारित वैश्विक प्रोटोकॉल के अनुरूप की जा रही है. इसके अतिरिक्त, सरकार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन कर रही है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह समिति घटना की गहन जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एविएशन सुरक्षा को मजबूत करने पर काम करेगी."
- केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. प्लेन क्रैश के बारे में केंद्र सरकार को 10 मिनट के अंदर ही जानकारी मिल गई थी. उन्होंने कहा कि विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे. एक यात्री रमेश के जिंदा होने की जानकारी मिली है, जिससे मैंने अस्पताल में मुलाकात भी की. शाह ने कहा कि विमान में करीब 1.25 लाख लीटर ईंधन था. ऐसे में हाई टेंपरेचर के चलते किसी का बच पाना मुश्किल था. उन्होंने कहा कि डीएनए सैंपल के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.
- टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घोषणा की कि इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को टाटा समूह की ओर से 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि घायल हुए लोगों के इलाज का पूरा खर्च टाटा समूह उठाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा और सहयोग मिले. साथ ही, बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के पुनर्निर्माण में भी टाटा समूह सहयोग करेगा.
- एयर इंडिया विमान हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, "यह एक अत्यंत दुखद और भयावह हादसा है. मैं अभी भी स्तब्ध हूं. प्रधानमंत्री ने स्वयं फोन कर मुझे मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. इस कठिन समय में मेरी पूरी संवेदनाएं पीड़ित यात्रियों और उनके परिजनों के साथ हैं." उन्होंने आगे कहा, "इस घटना की निष्पक्ष और गहन जांच की जाएगी ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके. यह जानकर बेहद दुख हुआ कि भाजपा नेता विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे."
- एयर इंडिया ने विमान हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. भारतीय नागरिकों के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 उपलब्ध है, जबकि विदेशी नागरिकों के लिए +91 8062779200 नंबर सक्रिय किया गया है, ताकि वे जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.
- अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि दुर्घटना का स्थान अहमदाबाद सिविल अस्पताल के स्टूडेंट्स हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर्स और अन्य रिहायशी इलाकों के पास है. इस वजह से वहां रहने वाले कई लोग भी हादसे की चपेट में आए हैं. करीब 50 घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया है, जहां उन्हें बेहतरीन इलाज दिया जा रहा है। हालांकि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि बी.जे. मेडिकल कॉलेज में डीएनए जांच की व्यवस्था की गई है और यात्रियों के परिजनों, विशेषकर माता-पिता और बच्चों से अपील की गई है कि वे पहचान प्रक्रिया को तेज करने के लिए अपने डीएनए सैंपल वहां जमा करें. साथ ही, सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने सहायता और जानकारी के लिए दो हेल्पलाइन नंबर – 6357373831 और 6357373841 – जारी किए हैं, जिन पर संपर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है.
- अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा, "यह एक बेहद भयावह हादसा है. मैंने भारत सरकार को पहले ही बता दिया है कि अगर हमारी तरफ से किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो, तो हम तुरंत तैयार हैं. भारत एक बड़ा और ताकतवर देश है, और मुझे यकीन है कि वे इस स्थिति को संभाल लेंगे. लेकिन अगर हमारी जरूरत हुई, तो हम तुरंत सहायता भेजेंगे." उन्होंने आगे कहा, "यह विमान दुर्घटना बहुत दर्दनाक है. ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकतर यात्री नहीं बच पाए, हालांकि कुछ लोगों के जीवित होने की भी खबरें हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना किस वजह से हुई. हमने विमान को उड़ते देखा था, वह सामान्य लग रहा था. ऐसा नहीं लगा कि कोई विस्फोट हुआ हो, शायद इंजन ने काम करना बंद कर दिया हो. यह इतिहास की सबसे गंभीर विमान दुर्घटनाओं में से एक है."
बोइंग ने हादसे के बाद जारी किया बयान
बोइंग के प्रेसिडेंट और सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने एयर इंडिया फ्लाइट 171 हादसे को लेकर बयान जारी करते हुए कहा, "हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं, साथ ही अहमदाबाद में इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है."
ऑटबर्ग ने आगे कहा, "मैंने एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से बातचीत कर बोइंग की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही जांच में सहायता के लिए बोइंग की एक विशेषज्ञ टीम पूरी तरह तैयार है."