Begin typing your search...

सायरन बजेगा, जान बचेगी! ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब हर भारतीय अपने फोन में ON कर लें ये सेटिंग

यह आर्टिकल बताता है कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन (एंड्रॉयड और iPhone) में इमरजेंसी अलर्ट (SOS Alert) ऑन कर सकते हैं, ताकि किसी भी आपदा, युद्ध या आतंकी हमले जैसी स्थिति में सरकार द्वारा भेजे गए अलर्ट तुरंत मिल सकें. ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में मॉक ड्रिल हो रही हैं, ऐसे में सतर्क रहना ज़रूरी है.

सायरन बजेगा, जान बचेगी! ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब हर भारतीय अपने फोन में ON कर लें ये सेटिंग
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 May 2025 6:56 PM IST

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के अड्डों पर करारा वार किया है. ऐसे माहौल में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहे. अच्छी बात यह है कि आपके स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर है, जिससे खतरे के वक्त आप अलर्ट पा सकते हैं और दूसरों को भी सावधान कर सकते हैं. इसे कहते हैं. इमरजेंसी अलर्ट (Emergency Alert/SOS).

यहां हम आपको आसान स्टेप्स में बताएंगे कि एंड्रॉयड और iPhone दोनों में इसे कैसे ऑन करें?

एंड्रॉयड फोन में ऐसे ऑन करें इमरजेंसी अलर्ट

  • सेटिंग्स खोलें — अपने फोन की सेटिंग्स ऐप में जाएं.
  • सेफ्टी एंड इमरजेंसी पर क्लिक करें — नीचे स्क्रॉल करें और इस ऑप्शन को चुनें.
  • वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट पर जाएं — सबसे नीचे मिलेगा, इस पर टैप करें.
  • अलर्ट ऑन करें — "Allow Alerts" या "Enable Alerts" को ऑन कर दें. सभी जरूरी ऑप्शन (Extreme alerts, Severe alerts) भी चालू रखें.

बस! अब आपके फोन पर इमरजेंसी अलर्ट एक्टिव हो गया है.

iPhone (iOS) में ऐसे एक्टिव करें इमरजेंसी अलर्ट

  • सेटिंग्स खोलें — iPhone की Settings में जाएं.
  • Notifications चुनें - नोटिफिकेशन ऑप्शन पर टैप करें.
  • Government Alerts ढूंढें - नीचे स्क्रॉल करने पर मिलेगा.
  • Test Alerts ऑन करें — इस विकल्प को सक्रिय कर दें.

अब आपका iPhone भी अलर्ट देने के लिए तैयार है.

क्यों जरूरी है इमरजेंसी अलर्ट ऑन करना?

  • आप तुरंत अलर्ट पाएंगे- किसी आपदा, हमले या इमरजेंसी की स्थिति में सरकार आपको चेतावनी भेज सकेगी.
  • दूसरों को भी सावधान कर पाएंगे - आप खुद अलर्ट पाकर परिवार, दोस्तों और आसपास के लोगों को भी तुरंत आगाह कर सकते हैं.
  • फोन साइलेंट में भी बजेगा अलर्ट - यह अलर्ट एक खास बीप के साथ आता है, फोन साइलेंट पर हो तब भी आवाज आती है.
  • युद्ध ही नहीं, प्राकृतिक आपदाओं में भी मददगार - बाढ़, सुनामी, भूकंप जैसी परिस्थितियों में भी सरकार ऐसे अलर्ट भेज सकती है.

क्या भारत में पहले ऐसे अलर्ट टेस्ट हुए हैं?

हाँ! अक्टूबर 2023 में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने पूरे भारत में ऐसे अलर्ट्स की टेस्टिंग की थी. उस दौरान कई लोगों के फोन पर एक फ्लैश मैसेज और बीप सायरन आया था. ये सिस्टम अब आपदा, युद्ध या किसी भी बड़े खतरे में बहुत काम आ सकता है.

अगला लेख