Begin typing your search...

आखिर अमेरिका में ऐसा क्या बोल गए राहुल जिसका जवाब देने के लिए उतरी बीजेपी, जानें अब तक किसने क्या कहा?

अमेरिका दौरे पर गए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. उनके इन कार्यक्रमों में दिए गए बयान लगातार सुर्ख़ियां बन रहे हैं और उस पर सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं के बयान भी आ रहे हैं.

आखिर अमेरिका में ऐसा क्या बोल गए राहुल जिसका जवाब देने के लिए उतरी बीजेपी, जानें अब तक किसने क्या कहा?
X
Rahul Gandhi
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 Sept 2024 4:27 PM IST

अमेरिका दौरे पर गए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उनके बयान देश में सियासी घमासान मच चुका है एक और जहां INDI गठबंधन के कुछ नेता समर्थन कर रहे तो वहीं दूसरी और सत्ता की ओर सभी नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान को लेकर तीखा वार किया है इसके साथ ही उनके राहुल गांधी को कहा कि राजनीतिक लड़ाई देश में लड़ी जाती है विदेशी धरती पर नहीं तो वहीं इसके साथ ही खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राहुल गांधी के बयानों का समर्थन किया है तो आइए इस खबर में जानते हैं राहुल गांधी के बयानों को लेकर अब तक कितने क्या कहा?

राहुल के बयान पर अमित शाह का तीखा वार

केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर कहा कि देश के विरोध में बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है.

उन्होंने कहा कि भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गाँधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है.शाह ने कहा कि राहुल गाँधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है. मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से 'क्षेत्र से क्षेत्र-धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गाँधी की विभाजनकारी सोच दर्शाता है' बाहर आ ही जाते हैं.मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता.



राजनीतिक लड़ाई देश में लड़ी जाती है विदेशी धरती पर नहीं: मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'क्या आपने कभी सुना है कि जॉर्ज बुश, डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन और बिडेन ने कभी किसी दूसरे देश में जाकर अमेरिका के बारे में बुरा कहा हो? उन्होंने कभी अपने देश के बारे में बुरा नहीं कहा. लेकिन राहुल गांधी ऐसा कर सकते हैं' यह, वह ऐसा कर रहे हैं. राहुल गांधी देश, प्रधानमंत्री और आरएसएस को जाने बिना झूठ बोल रहे हैं.सत्ता से दूर रहने की उनकी हताशा दूर नहीं हो रही है और यह अक्सर तब देखा जाता है जब कोई शाही परिवार में पैदा होता है और सत्ता खो देता है.' लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि राजनीतिक लड़ाई अपने देश में लड़ी जाती है, विदेशी धरती पर नहीं, ऐसे बहुत सारे उदाहरण है.



पन्नू ने राहुल गांधी के बयानों का किया समर्थन

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान की तारीफ की और कहा कि राहुल गांधी ने साहस भरा बयान दिया है. पन्नू ने कहा कि राहुल का बयान सिख फॉर जस्टिस(SFJ) की अलग खालिस्तान देश की मांग को सही ठहराता है. आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू पिछले कई सालों से कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों में सिखों के लिए एक अलग देश 'खालिस्तान' की मांग को लेकर अभियान चला रहा है. और उसने इन देशों में इसके लिए जनमत संग्रह भी कराए हैं. भारतीय जांच एजेंसियों के मुताबिक पन्नू की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी सांठगांठ है.

राहुल के अमेरिकी बयान पर भड़के गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयानों को लेकर पलटवार किया है. इस पर सोमवार को अमेरिका के टेक्सास में एक प्रोग्राम के दौरान राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर तंज करते बयान दिया था. इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा, एक गद्दार RSS को नहीं समझ सकता है. 'टेक्सास यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय के साथ कांग्रेस पार्टी और RSS के बीच वैचारिक मतभेद पर बात करते हुए राहुल गांधी. ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ "मानता है कि भारत एक विचार है, जबकि हमारा मानना ​​है कि भारत विचारों की बहुलता है.'

अमेरिका में राहुल के बयान के बाद भारत में रिएक्शन का सिलसिला जारी

राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर भारत में प्रतिक्रिया सुनने को मिली है. इस पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निंदा करते हुए कहा कि वह विदेश में देश को लेकर गंभीर नज़रिए को बढ़ावा रहे हैं. राहुल गांधी के सिखों और अलग-अलग धर्म के लोगों की स्वतंत्रता को लेकर दिए गए बयान पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस में हरदीप सिंह पुरी ने टिप्पणी भी की.

अगला लेख