Begin typing your search...

भारत ने पहली बार दुनिया को दिखाया अपनी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान का फुल स्‍केल मॉडल

Advanced Medium Combat Aircraft: भारत ने एयरो इंडिया 2025 में एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के फुल स्‍केल मॉडल को दिखाया है. इसका वजन 25 टन है और यह सबसे तेज लड़ाकू विमानों में से एक है. इसमें एआई इलेक्ट्रॉनिक पायलट है जो सिचवेशन के हिसाब से बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है.

भारत ने पहली बार दुनिया को दिखाया अपनी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान का फुल स्‍केल मॉडल
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 Feb 2025 2:29 PM IST

Advanced Medium Combat Aircraft: भारतीय सेना की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है. जवानों की सुरक्षा और जंग के मैदान में दुश्मनों को पछाड़ने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हथियारों को सेना में शामिल किया जा रहा है. इसी दिशा में भारत ने एयरो इंडिया 2025 में पहली बार पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के फुल स्‍केल मॉडल को दिखाया है. यह हवाई सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, AMCA यह देश के स्वदेशी पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट के फुल स्‍केल मॉडल का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन है. जो कि रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता के लिए भारत के प्रयास में एक प्रमुख मील का पत्थर है. इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने तैयार किया है. आगे हम आपको भविष्‍य के इस एयरक्राफ्ट की विशेषताओं के बारे में बताएंगे.

एयरक्राफ्ट में क्या होगा खास?

एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट दो इंजन वाला होगा. यह स्टील्थ लड़ाकू विमान है, जिसे भारतीय वायु सेना (IAF) की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका वजन 25 टन है और यह सबसे तेज लड़ाकू विमानों में से एक होगा. इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें निर्णय लेने के लिए AI-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक पायलट, नेटसेंट्रिक वारफेयर सिस्टम, बेहतर स्टेल्थ के लिए एक इंटर्नल हथियार चेंबर है.

एयरक्राफ्ट में AI का इस्तेमाल

AMCA की सबसे खास बात यह है कि इसमें एआई का इस्तेमाल किया गया है. ये दुश्मन के रडार पर मुश्किल से नजर आएगा. इसमें एआई इलेक्ट्रॉनिक पायलट है जो हालात के हिसाब से बेहतर निर्णय लेने में मदद करता है. खराब विजिबिलिटी में नेविगेशन के लिए ज्वाइंट विजन सिस्‍टम और मल्टी सेंसर डेटा फ्यूजन शामिल हैं.

AMCA की स्पीड

AMCA बिना ज्यादा ईंधन जलाए लगातार सुपरसोनिक स्पीड बनाए रख सकता है. इसमें एक कॉम्बैट एयर टाइमिंग सिस्टम है, जिसका उद्देश्य भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाना है. बता दें कि रक्षा उत्पादन विभाग ने 10 फरवरी से 14 फरवरी तक शो का आयोजन किया है, जिसमें AMCA मॉडल को देखा जा सकता है. इस एयरो इंडिया शो में एफ-16 और एफ-35 लड़ाकू विमान, केसी-135 स्ट्रेटोटैंकर और बी-1 बमवर्षक जैसे विमान शामिल हैं. प्रोग्राम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ये एक ऐसा मंच है जो नए भारत की ताकत, लचीलापन और आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित करता है.

India News
अगला लेख