Begin typing your search...

केन्‍या के पूर्व पीएम का अडानी और मोदी कनेक्‍शन! अचानक क्‍यों वायरल हो रहा है वीडियो?

Congress Attacks PM Modi: पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा ने देश में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में अडानी की भागीदारी को लेकर चल रही बहस पर अपनी बात रखी है. यह विवाद जोमो केन्याटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (JKIA) और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के इर्द-गिर्द घूमता है.

केन्‍या के पूर्व पीएम का अडानी और मोदी कनेक्‍शन! अचानक क्‍यों वायरल हो रहा है वीडियो?
X
Image Creadit- Social Media
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 14 Oct 2024 7:31 PM IST

Congress Attacks PM Modi: अडानी और अंबानी के नाम पर कांग्रेस हमेशा ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहती है. चाहे रहुल गांधी हो या फिर पार्टी के अन्‍य नेता, इस मामले में पीएम पर हमेशा ही न‍िशाना साधते रहते हैं. इसी कड़ी में पार्टी ने एक बार फिर अडानी को लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. कांग्रेस प्रवक्‍ता सुप्रिया श्रीनेत ने केन्‍या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही उन्‍हें अडानी से मिलवाया था और केन्‍या के डेलिगेशन को गुजरात में अडानी के प्रोजेक्‍ट्स देखने के लिए आमंत्रित किया था.

सुप्र‍िया श्रीनेत ने एक्‍स पर लिखा है, 'नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं या अडानी के एजेंट? यहां केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा का दावा है कि मोदी ने उन्हें गौतम अडानी से मिलवाया और अडानी समूह के अलग अलग प्रोजेक्ट दिखाने के लिए केन्याई डेलीगेशन को गुजरात बुलाया.'

अडानी से कनेक्शन पर अपने देश में घिरे हैं ओडिंगा

बता दें कि केन्‍या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा अपने कार्यकाल के दौरान देश के कुछ प्रमुख इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजक्‍ट्स के ठेके गौतम अडानी की कंपनी को दिए जाने को लेकर विवादों के घेरे में हैं. यह विवाद मुख्‍य रूप से जोमो केन्याटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (JKIA) और केन्या में बिजली की ट्रांसमिशन लाइनों के आधुनिकीकरण के लिए प्रस्तावित सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) को लेकर है.

इस विवाद को लेकर ओडिंगा ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर देश में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में अडानी की भागीदारी पर चल रही बहस पर अपनी बात रखी है. रविवार को जारी एक मीडिया बयान में रेला ने पारदर्शिता और इंवेस्‍टर इंटग्रिटी को लेकर आलोचकों की चिंताओं को संबोधित किया. उन्होंने समूह के ट्रैक रिकॉर्ड पर जोर दिया जो 2010 से चली आ रही है.

ओडिंगा ने बताए पूरी कहानी

उन्‍होंने कहा, जब मैं केन्‍या का प्रधानमंत्री था तो मुझे पीएम मोदी ने अडानी से मिलवाया था. उस वक्‍त गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे. उन्होंने गुजरात की अपनी यात्रा के बारे में भी बताया जिसमें उन्‍होंने देखा कि कैसे अडानी ने एक दलदल को बंदरगाह, बिजली संयंत्र और औद्योगिक केंद्र में बदल दिया था. उन्‍होंने मुंबई की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि वहां कैसे एक डूबते हुए एयरपोर्ट को वर्ल्‍ड क्‍लास फैसिलिटी में तब्‍दील कर दिया गया.

अगला लेख