Begin typing your search...

नाबालिग नहीं है आरोपी धर्मराज कश्यप, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक क्या हुआ? 10 Pointers में

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. मर्डर के तीनों आरोपी में से एक ने नाबालिग होने का दावा किया था. इसके बाद उसका बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट कराया गया. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि वो नाबालिग नहीं बल्कि बालिग है. अब धर्मराज को पुलिस मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.

नाबालिग नहीं है आरोपी धर्मराज कश्यप, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक क्या हुआ? 10 Pointers में
X
( Image Source:  Credit- social media )
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 14 Oct 2024 11:32 AM IST

Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 11 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. गैंग के एक सदस्य ने खुद फेसबुक पोस्ट में खुलासा किया. मर्डर के तीनों आरोपी में से एक ने नाबालिग होने का दावा किया था, जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

नाबालिग होने का दावा झूठा

  1. बाबा सिद्दीकी हत्या के एक आरोपी धर्मराज कश्यप ने नालाबिग होने का दावा किया था, जिसके बाद कोर्ट में आरोपी के बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट का आदेश दिया.
  2. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि आरोपी धर्मराज नाबालिग नहीं बल्कि बालिग है. अब धर्मराज को पुलिस मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
  3. बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट में शरीर की कुछ विशेष हड्डियों का एक्सरे किया जाता है और उनकी बनावट, ताकत और घनत्व से किसी की उम्र के बारे में पता लगाया जाता है.
  4. तीन शूटरों में से हरियाणा निवासी 23 वर्षीय गुरमेल बलजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरा शूटर उत्तर प्रदेश निवासी शिव कुमार अभी भी फरार है.
  5. दावा किया जा रहा है कि ये तीनों शूटर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं. लॉरेंस अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
  6. बिश्नोई गैंग ने कहा कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, पर जो भी सलमान खान और दारुद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को मरवाएगा, तो हम उसका जवाब जरूर देंगे.
  7. संदिग्ध कई महीनों से सिद्दिकी पर नजर रख रहा थे. पुलिस ने खुलासा किया कि संदिग्धों को हत्या के लिए 50-50 हजार रुपये पहले भुगतान किया था और हत्या से कुछ दिन पहले ही उन्हें हथियार दिए गए थे.
  8. रविवार को मुंबई पुलिस ने इस संबंध में बाबा सिद्दिकी की साजिश करने वाले अन्य प्रवीण लोनकर (28) को पुणे से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि वे उसके भाई शुभम लोनकर की तलाश कर रहे हैं.
  9. पुलिस ने बताया कि दोनों भाई ने मिलकर एनसीपी नेता की हत्या की साजिश रची थी. इसमें कश्यप और कुमार गौतम को शामिल किया था.
  10. कहा जा रहा है कि बाबा सिद्दिकी सलमान के दोस्त थे वह उनकी हमेशा मदद करते थे. इसलिए लॉरेंस ने उनकी हत्या करवा दी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अगला लेख