फिर सुर्खियों में आए अभिनव अरोड़ा; हनुमान जी के रूप में 'सीता-राम' गाते आए नजर, Video वायरल
बाल संत अभिनव अरोड़ा एक बार फिर चर्चे में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बजरंगबली के रूप में नजर आ रहे हैं. अभिनव का नाम कई विवादों से भी जुड़ा है. हाल ही में रामभद्राचार्य के मंच पर उनकी उपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. इस दौरान उनके माता-पिता ने कुछ यूट्यूबर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

अभिनव अरोड़ा, जो सोशल मीडिया पर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से जुड़ी रील्स के जरिए चर्चित हुए, एक बार फिर सुर्खियों में है. पहले वह श्री कृष्ण को अपना छोटा भाई बताने और उनके भजन गाने के लिए जाने जाते थे. लेकिन अब, अभिनव का नया अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस बार अभिनव भगवान श्री हनुमान के भेष में नजर आए है.
हाल ही में अभिनव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हनुमान जी के रूप में सज-धजकर गाते और डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में वह "सीता-राम, सीता-राम" भजन गाते हुए हनुमान जी की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
एक्स पर शेयर किया गया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर @iamnarendranath नामक हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "लोग भले ही इस पर हंसे, लेकिन इस लड़के और इसके परिवार ने इस 'व्यापार' को बहुत अच्छे से संवारा और लोगों की आस्था को भुनाया."
लोगों ने किया ट्रोल
अभिनव के वीडियो को लेकर जहां एक ओर उनकी तारीफ होती है, वहीं दूसरी ओर ट्रोल भी किया जाता हैं. कई यूजर्स ने इस बार भी कमेंट सेक्शन में अपने व्यंग्य भरे विचार व्यक्त किए. एक ने कहा- ये भोलू आज फिर स्कूल नहीं गया, तो वहीं दूसरे ने कहा- इसने तो हमारी आस्था का मजाक बना दिया है भगवान के आस्तित्व को ही खतरे मे डाल दिया है,तीसरे ने कहा- ये अगला पुनीत सुपरस्टार है,अन्य ने भी इसी तरह से कहा.
अभिनव का नाम कई विवादों से भी जुड़ा है. हाल ही में रामभद्राचार्य के मंच पर उनकी उपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. इस दौरान उनके माता-पिता ने कुछ यूट्यूबर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके अलावा, जब अभिनव ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर धमकी देने का आरोप लगाया, तब भी वह चर्चा में रहे.
सोशल मीडिया सनसनी और 'बाल संत' का सफर
अभिनव अरोड़ा ने अपनी कला और भक्ति से सोशल मीडिया पर अलग पहचान बनाई है. उनके माता-पिता को कई बार आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने अभिनव की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भले ही लोग उनकी ट्रोलिंग करें या उनकी कला को सराहें, लेकिन अभिनव ने यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया का उपयोग बड़े दर्शकों तक अपनी प्रतिभा और भक्ति को पहुंचाने के लिए किया जा सकता है.