Aaj ki Taaza Khabar: भगवान नेताओं को सद्बुद्धि दे, अब ये लोग क्रिकेट, आर्ट सब जगह राजनीति कर रहे हैं- पप्पू यादव- पढ़ें 28 जुलाई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 28 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 29 July 2025 12:27 AM
आपकी दुकान सिर्फ पाकिस्तान से चलती है: पप्पू यादव
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मेरा सरकार से सवाल है कि पुलवामा में तीन क्विंटल बारूद आया था और पुलवामा की घटना के बाद आपने इसपर चुनाव लड़ लिया. आपकी राजनीति की दुकान तो पाकिस्तान से ही चलती है. आप जिस दिन पाकिस्तान का नाम लेना बंद कर देंगे तो आप एक सीट भी नहीं जीत पाएंगे. भगवान नेताओं को सद्बुद्धि दे, अब ये लोग क्रिकेट, आर्ट सब जगह राजनीति कर रहे हैं.
- 28 July 2025 10:57 PM
बिहार में एनडीए एकजुट, जीत के बाद नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ फिर से नीतीश कुमार ही लेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए गठबंधन का सहयोगी होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि अगर सरकार में किसी मुद्दे को लेकर कोई जानकारी हो, तो हम उस पर चर्चा करें और उसे बेहतर बनाएं. हम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद वे दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एनडीए बिहार में पूरी तरह से एकजुट है.
- 28 July 2025 10:35 PM
क्या व्हाइट हाउस का गोरा तय करेगा भारत का सीजफायर?
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'जिस देश (अमेरिका) का राष्ट्रपति पाकिस्तान के आर्मी चीफ को बुलाता है, उसके साथ खाना खाता है, जिसकी जुबान से निकले शब्दों ने हमारे लोगों की जान ली... और वही व्हाइट हाउस में बैठा गोरा भारत में सीजफायर का ऐलान करेगा? क्या यही तुम्हारा राष्ट्रवाद है?
- 28 July 2025 10:14 PM
ओवैसी का बड़ा हमला, कहा- खून औऱ पानी साथ नहीं बह सकते, तो आप क्रिकेट क्यों खेल रहे
सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं, "क्या आपकी अंतरात्मा आपको बैसारन में मारे गए लोगों के परिवार वालों से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए कहने की इजाज़त देती है? हम पाकिस्तान का 80% पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे. क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाज़त नहीं देती. क्या इस सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो 25 मृतकों को बुलाकर कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है, अब आप पाकिस्तान के साथ मैच देखिए. ये बहुत अफ़सोस की बात है... पहलगाम किसने किया? हमारे पास 7.5 लाख सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बल हैं. ये चार चूहे कहां से घुस आए और हमारे भारतीय नागरिकों को मार डाला? जवाबदेही किस पर तय होगी?"
- 28 July 2025 9:54 PM
दिल्ली के कई हिस्सों में हो रही बारिश
- 28 July 2025 9:43 PM
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश के बाढ़ संकट पर चर्चा की. उन्होंने कहा, "मैं हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं... मैंने प्रधानमंत्री से एक गहन अध्ययन और एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करने का अनुरोध किया है जिससे ऐसी आपदाओं में जान-माल के नुकसान को कम करने में मदद मिल सके. प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे आश्वासन दिया कि हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी."
- 28 July 2025 9:22 PM
सलमान खुर्शीद बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा पर सभी दल एकजुट
दिल्ली में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान कहा कि सुरक्षा के मुद्दों को लेकर प्रतिनिधिमंडल कई मित्र और ताकतवर देशों में गया ताकि भारत की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा सके. जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की आती है, तो सभी पार्टियां एकजुट होकर खड़ी होती हैं। और सच्चाई को जानने का सबसे सही मंच संसद ही है. उन्होंने आगे कहा 'जब दो अलग विचारधाराओं की पार्टियां होती हैं, तो उनके बीच संवाद होता है और एक निष्कर्ष तक पहुंचा जाता है. ऐसे संवाद के लिए संसद से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती.
- 28 July 2025 9:18 PM
सांसद अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला- 'कलमा पढ़वाकर मारे गए
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां जितने भी विपक्षी सांसद बोले, क्या एक भी सांसद खड़ा होकर यह कह सका कि उस आतंकी हमले में धर्म पूछा गया, कलमा पढ़वाया गया, पैंट उतरवाई गई और फिर निर्दोषों की हत्या कर दी गई? आखिर यह कहने में विपक्ष को क्या दर्द था? जब रक्षामंत्री भारतीय सेना की उपलब्धियों का ब्योरा दे रहे थे, तब किसी ने मेज नहीं थपथपाई, किसी ने ताली नहीं बजाई.
- 28 July 2025 8:35 PM
संसद में गरजीं कांग्रेस MP प्रणीति शिंदे
संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर सरकार का सिर्फ एक 'तमाशा' था, जिसे मीडिया में हाईलाइट किया गया. कोई नहीं बता रहा कि इस ऑपरेशन में हासिल क्या हुआ. कितने आतंकवादी पकड़े गए? हमने कितने फाइटर जेट खोए? इसकी जिम्मेदारी किसकी थी और गलती किसकी थी. इसका जवाब सरकार को देना होगा.
- 28 July 2025 8:06 PM
दिव्या देशमुख को FIDE शतरंज वर्ल्ड कप जीतने पर नितिन गडकरी की बधाई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिव्या देशमुख को बधाई दी, जिन्होंने जॉर्जिया के बाटुमी में आयोजित 2025 FIDE शतरंज वर्ल्ड कप जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें वीडियो कॉल में बधाई दी.