Aaj Ki Taaza Khabar News Update: "परमाणु हथियारों पर ट्रिलियन डॉलर खर्च कर भी नाकाम रहा ईरान, अब..."; ट्रंप का बड़ा दावा; 27 जून की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 27 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 27 Jun 2025 11:31 PM
52,000 फीट से अंधेरे में सटीक हमला, ईरान की कंक्रीट भी नहीं बची: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "अब ईरान बातचीत करना चाहता है. उनके खतरनाक परमाणु ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है... और अब यह साबित हो चुका है. हमला इतनी सटीकता से किया गया कि वह बिल्कुल लक्ष्य पर जाकर लगा, जिसे हम ‘फ्रिज का दरवाजा’ कहते हैं- यानी बेहद छोटा और सटीक निशाना. यह हमला 52,000 फीट की ऊंचाई से, रात के अंधेरे में, बिना चांदनी के किया गया, जहां कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था- फिर भी निशाना चूका नहीं."
ट्रंप ने आगे कहा, "दुनिया में सिर्फ हम ही ऐसे हैं जो इस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं. हमने उनके दो अन्य परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाकर पूरी तरह खत्म कर दिया है." उन्होंने ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर संदेह जताते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि ईरान अब जल्द ही परमाणु कार्यक्रम की ओर लौटेगा. उन्होंने इस पर एक ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किया, लेकिन उसे पूरी तरह कामयाब नहीं कर सके." उन्होंने ठिकानों की संरचना को लेकर भी जानकारी दी: "वहां से कुछ भी नहीं हटाया गया था। इस तरह के भारी परमाणु सामग्री को संभालना बहुत खतरनाक होता है. ईरानी ठिकानों को मजबूत करने के लिए उन्होंने वहां कंक्रीट डलवाई थी और मिस्त्री भी लगे थे, लेकिन वह भी पूरी तरह नष्ट कर दी गई. कंक्रीट को सूखने का भी मौका नहीं मिला. अब वह सब कुछ करोड़ों टन चट्टानों के नीचे दब चुका है."
- 27 Jun 2025 10:49 PM
पुरी रथ यात्रा में भारी भीड़ से अव्यवस्था, 600 से अधिक श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती
ओडिशा के पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से आयोजन में अफरा-तफरी मच गई. अधिक भीड़ और गर्मी के कारण 600 से ज्यादा श्रद्धालुओं को चोटें आईं या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुईं, जिन्हें इलाज के लिए पुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. विशेष रूप से भगवान बलभद्र के तलध्वज रथ को खींचने में काफी देरी हुई, जिससे जुलूस की गति थम गई और यात्रा मार्ग पर अव्यवस्था फैल गई. एक मोड़ पर रथ को खींचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, जिस कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौके पर जमा हो गए. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस बार अपेक्षा से कहीं अधिक भीड़ उमड़ी, जिससे भीड़ नियंत्रण और आयोजन में कठिनाई आई. कई श्रद्धालु प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी घुस गए, जिससे रथों की सुचारू आवाजाही में और बाधाएं आईं. हालांकि प्रशासन की सतर्कता के चलते भगदड़ जैसी कोई बड़ी घटना नहीं घटी और सभी श्रद्धालुओं को समय पर इलाज मिल गया.
- 27 Jun 2025 10:14 PM
"अवैध प्रवास पर तत्काल कार्रवाई ज़रूरी, अपराधियों को देश में नहीं आने देंगे", ट्रंप का बड़ा बयान
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने जन्मसिद्ध नागरिकता (Birthright Citizenship) से जुड़े मामलों में न्यायाधीशों की शक्तियों को सीमित कर दिया है. इस फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवास पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "हमें तुरंत कार्रवाई करनी होगी. अवैध प्रवास के ज़रिए हमारे देश में हत्यारे, अपराधी और ड्रग डीलर आ चुके हैं. उन्हें जो हमारे देश में घुसने दिया गया, उसे कभी नहीं भुलाया जाना चाहिए. हमें तेज़ी से फैसले लेने की ज़रूरत है और हम ऐसा करने जा रहे हैं." यह बयान सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के बाद आया है, जिसमें जजों की ओर से राष्ट्रपति के नागरिकता संबंधी आदेशों को रोकने की शक्ति पर अंकुश लगाया गया है. ट्रंप इस फैसले को अपनी नीतियों को तेज़ी से लागू करने के लिए सकारात्मक मान रहे हैं.
- 27 Jun 2025 9:18 PM
TMC के राज में महिला अत्याचार सामान्य बात, अपराधियों को मिल रही राजनीतिक शह: सुधांशु त्रिवेदी
कोलकाता में कथित गैंगरेप की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "चाहे वो सन्देशखाली हो, RG कर मेडिकल कॉलेज हो, लॉ कॉलेज हो या बंगाल का कोई भी स्कूल, लगता है कि ममता बनर्जी के शासन में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म और अत्याचार एक सामान्य बात बन गई है. चिंता की बात यह है कि ज़्यादातर मामलों में आरोपी किसी न किसी रूप में सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े होते हैं. कई बार तो साफ दिखा है कि इन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता है." उन्होंने आगे कहा, "TMC सरकार अपराधियों को सज़ा देने की बजाय उनका बचाव कर रही है... और इससे भी ज़्यादा दुखद यह है कि महिलाओं पर अत्याचार अब अपराध नहीं, बल्कि राजनीतिक वर्चस्व स्थापित करने का हथियार बन गया है. बंगाल की संस्कृति पर जो कलंक TMC शासन में लगा है, वह अभूतपूर्व है."
त्रिवेदी ने भरोसा जताया, "इस दुख की घड़ी में बीजेपी हर उस लड़की और महिला के साथ खड़ी है, जो TMC की राजनीतिक सुरक्षा के बीच हो रहे अपराधों की शिकार हो रही हैं. हमें विश्वास है कि बंगाल की जनता और बुद्धिजीवी वर्ग इसे गंभीरता से देख रहा है और आगामी चुनावों में TMC का सफाया करेगा."
- 27 Jun 2025 8:56 PM
ईरान-इज़राइल संकट: अब तक 4415 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी, वायुसेना के C-17 विमान भी भेजे गए
ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 4,415 भारतीय नागरिकों को विशेष निकासी उड़ानों के जरिए सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें 3,597 नागरिक ईरान से और 818 नागरिक इज़राइल से निकाले गए. इन 19 विशेष उड़ानों में भारतीय वायुसेना के 3 C-17 विमान भी शामिल थे. ईरान से निकाले गए लोगों में 14 ओसीआई कार्डधारक, 9 नेपाली नागरिक, 4 श्रीलंकाई नागरिक और एक भारतीय नागरिक की ईरानी पत्नी भी शामिल हैं. निकाले गए भारतीयों में 1,500 से अधिक महिलाएं और 500 बच्चे भी शामिल हैं.
- 27 Jun 2025 8:05 PM
भारत ने 'सिंधु जल संधि' के तहत बने अवैध मध्यस्थता न्यायाधिकरण के फैसले को खारिज किया, MEA ने कहा- यह प्रक्रिया ही अवैध और शून्य है
विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है, "आज 1960 की सिंधु जल संधि के तहत तथाकथित गठित एक अवैध 'मध्यस्थता न्यायाधिकरण' ने जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में किशनगंगा और रटले जलविद्युत परियोजनाओं से संबंधित अपनी कथित 'क्षमता' पर एक 'परिशिष्ट पुरस्कार' (supplemental award) जारी किया है. यह न्यायाधिकरण न केवल संधि के स्पष्ट उल्लंघन में गठित हुआ है, बल्कि भारत ने कभी भी इस तथाकथित मध्यस्थता न्यायाधिकरण की वैधता को स्वीकार नहीं किया है. भारत का स्पष्ट और लगातार रुख रहा है कि इस प्रकार की मध्यस्थता प्रक्रिया की स्थापना स्वयं में सिंधु जल संधि का गंभीर उल्लंघन है. इसलिए इस मंच पर होने वाली कोई भी कार्रवाई, निर्णय या पुरस्कार न केवल अवैध हैं, बल्कि अपने आप में शून्य और अमान्य हैं. भारत इस तथाकथित 'परिशिष्ट पुरस्कार' को पूरी तरह खारिज करता है, ठीक वैसे ही जैसे इस कथित न्यायाधिकरण के पहले के सभी निर्णयों को खारिज किया गया था."
You said:
- 27 Jun 2025 7:45 PM
बिहार मतदाता सूची में संशोधन पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
चुनाव आयोग द्वारा बिहार मतदाता सूची में संशोधन पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह निर्णय अचानक लिया गया, और वह भी चुनाव से ठीक दो महीने पहले. इसकी क्या तत्काल आवश्यकता थी? यही मतदाता सूची लोकसभा चुनाव के दौरान भी थी और फरवरी में भी नई सूची जारी की गई थी... तो अब इसकी क्या आवश्यकता थी? दलितों, पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यकों, अत्यंत पिछड़ी जातियों और गरीबों के नाम मतदाता सूची से हटाने की यह एक बड़ी साजिश है..."
- 27 Jun 2025 7:11 PM
विजय कुमार सिन्हा ने तेज प्रताप पर बोला हमला
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा जनता दरबार लगाने के कदम पर तंज कसते हुए कहा, "ये अराजकता और जंगलराज की पाठशाला में पढ़ने वाले नाटकबाजों का समूह है, जिसका नेतृत्व लालू यादव खुद कर रहे हैं. इन पर टिप्पणी करने लायक भी नहीं हैं."
- 27 Jun 2025 6:41 PM
6 जुलाई को बिहार के गांधी मैदान में होगा सनातन महाकुंभ का आयोजन
भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "भगवान परशुराम जयंती समारोह के समापन के उपलक्ष्य में 6 जुलाई को बिहार के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है... इसमें देश भर के जाने-माने संत, महामंडलेश्वर, आध्यात्मिक नेता, भजन गायक और विचारक भाग लेंगे..."
- 27 Jun 2025 6:30 PM
संविधान से धर्मनिरपेक्षता शब्द हटाने पर जरूर विचार होना चाहिए: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'धर्मनिरपेक्षता' शब्द हमारी संस्कृति का मूल नहीं है. इसे संविधान से हटाने पर जरूर विचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में समाजवाद की जरूरत नहीं है.