Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: आतिशी को बिना सोचे-समझे बोलने की आदत है : सतीश उपाध्‍याय, पढ़ें 26 मार्च की दिनभर की खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: आतिशी को बिना सोचे-समझे बोलने की आदत है : सतीश उपाध्‍याय, पढ़ें 26 मार्च की दिनभर की खबरें
X
Aaj ki Taaza Khabar Live News
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 27 March 2025 10:19 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 26 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 26 March 2025 6:01 PM

    आतिशी को बिना सोचे-समझे बोलने की आदत है : बीजेपी विधायक सतीश उपाध्‍याय




    आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी मार्लेना द्वारा बजट चर्चा के लिए पूरे दो दिन का समय मांगने के लिए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखे पत्र पर भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "आतिशी को बिना सोचे-समझे और बिना तथ्यों को जाने बोलने की आदत है. वह हर चीज में अनावश्यक रूप से बाधा डालती हैं और उनके लिखे पत्र का कोई मतलब नहीं है."



  • 26 March 2025 4:55 PM

    पंजाब सरकार जाएगी और कभी वापस नहीं आएगी... AAP को किसान नेता राकेश टिकैत की चेतावनी

    किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'पंजाब सरकार जाएगी और कभी वापस नहीं आएगी. इसके खिलाफ 28 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा या पंजाब इकाई जो भी फैसला लेगी, हम उनके साथ खड़े रहेंगे.'

  • 26 March 2025 4:38 PM

    अफ्रीका से सोना लाकर रान्या राव को दिया... तस्करी मामले में दूसरे आरोपी तरुण राजू का बड़ा दावा

    एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार तरुण राजू ने अफ्रीका से सोना लाकर एक्ट्रेस को देने का दावा किया है. रान्या राव की 3 मार्च को गिरफ्तारी के बाद राजू ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद लुकआउट नोटिस जारी किया गया. अधिकारियों ने बेंगलुरु में राव से ₹12.56 करोड़ मूल्य की विदेशी सोने की छड़ें जब्त कीं.

  • 26 March 2025 4:28 PM

    धार्मिक स्वतंत्रता बजाए राजनीतिक एजेंडा... RAW पर बैन की मांग करने वाले अमेरिकी आयोग को भारत का करारा जवाब

    विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमने हाल ही में जारी की गई अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) की 2025 की वार्षिक रिपोर्ट देखी है, जिसमें एक बार फिर पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित आकलन जारी करने का अपना तरीका जारी रखा गया है.'

    उन्होंने आगे कहा, 'USCIRF द्वारा अलग-अलग घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और भारत के जीवंत बहुसांस्कृतिक समाज पर संदेह जताने के लगातार प्रयास धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वास्तविक चिंता के बजाय एक जानबूझकर किए गए एजेंडे को दर्शाते हैं. लोकतंत्र और सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में भारत की स्थिति को कमज़ोर करने के ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे. वास्तव में, यह USCIRF है जिसे चिंता का विषय माना जाना चाहिए.'

    दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संयुक्त राज्य अमेरिका आयोग ने सिख अलगाववादियों की हत्या की साजिश में कथित संलिप्तता के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है.

  • 26 March 2025 4:13 PM

    दुनिया 500 साल बाद राम के स्वागत में थी तो कांग्रेस-सपा अपने घरों में... CM योगी का बड़ा हमला

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जब 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर रामलला की स्थापना का फैसला हुआ तो उन्होंने इसका विरोध किया. उन्हें आमंत्रित किया गया, लेकिन इसके बजाय उन्होंने झूठा प्रचार किया। जब पूरी दुनिया अयोध्या में रामलला की स्थापना का जश्न मना रही थी, तब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपने घरों में चुप रही.'

  • 26 March 2025 3:57 PM

    जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, आग लगने वाले जगह को करेगी सील

    दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की एक टीम दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा पहुंची, जहां पुलिस आग लगने वाले क्षेत्र को सील करेगी. ये वो जगह है, जहां भारी मात्रा में नोट मिले थे.

    जांच आयोग के निर्देशों के आधार पर दिल्ली पुलिस यशवंत वर्मा के आवास के उन क्षेत्र की सुरक्षा कर रही है, जहां आग लगी थी. पुलिस द्वारा वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा रहे हैं.

  • 26 March 2025 3:45 PM

    ईद की सेवइयां परोसनी हैं तो होली की गुजिया भी खानी होगी... CM योगी के 'पहलवान' अफसर अनुज

    उत्तर प्रदेश के संभल में शांति समिति की बैठक के दौरान सर्कल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि हम जिस जगह रहते हैं, वहां की शांति और व्यवस्था भंग न हो. इसलिए सभी को हम पर भरोसा है. अगर आपको ईद की सेवइयां परोसनी हैं, तो आपको होली की गुजिया भी खानी होगी.'

    संभल की उप-मंडल मजिस्ट्रेट वंदना मिश्रा ने कहा, 'लोगों को ईद, नवरात्रि और रामनवमी समेत आने वाले त्यौहारों के दौरान आपसी सौहार्द बनाए रखने और एक-दूसरे की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं. सड़क पर नमाज़ पढ़ने और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. छतों पर नमाज़ पढ़ने की मांग उठाई गई है और लोगों को सूचित किया गया है कि इसकी जांच की जाएगी. अगर कोई अनहोनी की आशंका है, तो इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी.'

  • 26 March 2025 3:23 PM

    जयराम रमेश का अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस, सोनिया पर दिया था बयान

    कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को संसद में सोनिया गांधी पर आरोप लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया.

    अमित शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की स्थापना कांग्रेस के शासन के दौरान की गई थी. कांग्रेस के शासन के दौरान केवल एक परिवार देश को नियंत्रित करता था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का एक नेता इस फंड का हिस्सा था. आप देश के लोगों को क्या जवाब देंगे? आपको लगता है कि कोई भी इसे पढ़ता या देखता नहीं है.

  • 26 March 2025 3:06 PM

    पुलिस सुरक्षा में संसद ले जाए जाएंगे इंजीनियर रशीद... याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट

    दिल्ली हाईकोर्ट ने जम्मू कश्मीर के बारामूला से सांसद अब्दुल राशिद शेख यानी इंजीनियर राशिद को 26 मार्च से 4 अप्रैल के बीच प्रत्येक तिथि को पुलिस सुरक्षा में संसद ले जाने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा कि 26 मार्च से 4 अप्रैल के बीच प्रत्येक दिन संसद की कार्यवाही समाप्त होने पर राशिद वापस जेल लौटेंगे. 

  • 26 March 2025 2:56 PM

    जब भी मैं खड़ा होता मुझे बोलने ही नहीं देते... राहुल गांधी ने स्पीकर पर लगाया आरोप

    राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा, 'मैंने उनसे (स्पीकर) अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वह चले गए. सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है.'

    राहुल गांधी ने खुलासा किया कि उन्होंने आगामी महाकुंभ मेले और बेरोजगारी के बढ़ते मुद्दे पर बोलना चाहा था, लेकिन उन्हें बार-बार रोका गया. उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ नहीं किया, मैं चुपचाप बैठा रहा. फिर भी जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने से रोका जाता है. यहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं है.'


अगला लेख