Aaj ki Taaza Khabar News Update:रेलवे बना आत्मनिर्भर भारत की रीढ़, पंबन से चिनाब तक बदले इंफ्रास्ट्रक्चर के मायने- तमिलनाडु से बोले पीएम मोदी; 26 जुलाई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 26 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 26 July 2025 10:22 PM
PM मोदी की मालदीव यात्रा ऐतिहासिक, FTA वार्ता और 7 अहम समझौते हुए: राष्ट्रपति मुहम्मद मुइज्जू
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा को 'परिभाषित करने वाला' दौरा बताया है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा मिली है. अपने आधिकारिक पोस्ट में मुइज्जू ने बताया कि दोनों देशों के बीच चार समझौता ज्ञापनों (MoUs) और तीन अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. साथ ही भारत-मालदीव फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की वार्ता शुरू करने की घोषणा भी की गई. दोनों नेताओं ने मालदीव की 60वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया और भारत की सहायता से हुए प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
- 26 July 2025 9:52 PM
तमिलनाडु के तूतीकोरिन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन और निरीक्षण
तमिलनाडु के थूथुकुडी (तूतीकोरिन) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और इसका निरीक्षण भी किया. इस नए टर्मिनल के शुरू होने से क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आने की उम्मीद है. पीएम मोदी के इस दौरे को दक्षिण भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर केंद्र सरकार की बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है.
- 26 July 2025 9:50 PM
कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का किया गठन, अजय माकन बने अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी की कमान वरिष्ठ नेता अजय माकन को सौंपी गई है. वे स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन होंगे, जो उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह कमेटी चुनावी रणनीति और प्रत्याशी चयन को लेकर जल्द ही सक्रिय रूप से काम शुरू करेगी.
- 26 July 2025 9:48 PM
सुवेंदु अधिकारी का आरोप: बंगाल में 1 करोड़ घुसपैठिए, SIR के जरिए हटाएं जाएं वोटर लिस्ट से
पूर्व मेदिनीपुर में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा, "बंगाल की जनता SIR (Special Intensive Revision) का इंतजार कर रही है. जैसे बिहार में हुआ, वैसे ही बंगाल में भी होना चाहिए. राज्य की 540 किलोमीटर लंबी सीमा पर अभी तक कोई फेंसिंग नहीं की गई है क्योंकि ममता बनर्जी सरकार ने केंद्र को जमीन नहीं दी. इसके चलते यहां लगभग 1 करोड़ घुसपैठिए रह रहे हैं जो हमारी ज़मीन, सुरक्षा, मताधिकार और नौकरियां छीन रहे हैं. SIR के माध्यम से इन लोगों को वोटर लिस्ट से हटाया जाना चाहिए."
- 26 July 2025 9:11 PM
रेलवे बना आत्मनिर्भर भारत की रीढ़, पंबन से चिनाब तक बदले भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के मायने: PM मोदी
तमिलनाडु के थूथुकुडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार रेलवे को औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की जीवनरेखा मानती है. पिछले 11 वर्षों में रेलवे ढांचे में व्यापक आधुनिकीकरण हुआ है और तमिलनाडु इसमें एक प्रमुख केंद्र रहा है. देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेल ब्रिज, पंबन ब्रिज,तमिलनाडु में ही बना है. पूरे देश में भव्य और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का एक बड़ा अभियान चल रहा है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज का उद्घाटन हुआ है, जो एक इंजीनियरिंग चमत्कार है और इसने पहली बार जम्मू को रेलमार्ग से श्रीनगर से जोड़ा है."
- 26 July 2025 9:08 PM
तमिलनाडु से पीएम मोदी का एलान, दक्षिण भारत को मिलेगी वंदे भारत की सौगात
तमिलनाडु के थूथुकुडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल सेतु और बोगीबील ब्रिज से लेकर सोनमर्ग टनल तक, एनडीए सरकार के तहत कई परिवर्तनकारी परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जिन्होंने हजारों रोजगार के अवसर पैदा किए हैं. आज तमिलनाडु में जिन रेलवे परियोजनाओं को समर्पित किया गया है, वे दक्षिण तमिलनाडु के लाखों लोगों को लाभ पहुंचाएंगी. मदुरै से बोडिनायक्कनूर लाइन के विद्युतीकरण के साथ अब इस क्षेत्र में वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के संचालन का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है."
- 26 July 2025 8:16 PM
भारत ने टी ब्रेक तक बनाए 86 रन, दो विकेट गिरे
भारत ने टी ब्रेक तक 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. वह अभी भी इंग्लैंड से 225 रन पीछे हैं. शुभमन गिल 52 और केएल राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
- 26 July 2025 8:14 PM
तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने टीम तेज प्रताय यादव बनाया है, जिससे कोई भी जुड़ सकता है. हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हुए हैं.
- 26 July 2025 7:45 PM
जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर 28 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट 28 जुलाई को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने तीन सदस्यीय इन-हाउस जांच समिति की रिपोर्ट और पूर्व CJI संजीव खन्ना द्वारा महाभियोग की सिफारिश को चुनौती दी है. वर्मा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जांच समिति के समक्ष अपनी बात रखने का उचित अवसर नहीं दिया गया. मार्च में दिल्ली स्थित उनके घर में आग लगने के बाद फायर टेंडर्स को कथित तौर पर नकदी मिली थी, जब वह दिल्ली हाई कोर्ट में कार्यरत थे और उस समय घर पर मौजूद नहीं थे.
- 26 July 2025 7:12 PM
आज शाम और कल, मैं तमिलनाडु में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव से तमिलनाडु रवाना होते ही X पर पोस्ट कर कहा, "आज शाम और कल, मैं तमिलनाडु में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. मैं थोड़ी देर में थूथुकुडी पहुंचूंगा, जहां कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी. इसमें थूथुकुडी हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन शामिल है, जो विशेष रूप से तमिलनाडु के दक्षिणी भाग में वाणिज्य और संपर्क के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम होगा. उद्घाटन की जा रही अन्य परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग के 50 किलोमीटर लंबे सेठियाथोप-चोलापुरम खंड को 4-लेन बनाना शामिल है.