Aaj ki Taaza Khabar News Updates: बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने तेजस्वी को बताया दोहरी मानसिकता का, कहा - सत्ता से बाहर होते ही याद आती है जनता, 24 May की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 24 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 24 May 2025 5:57 PM
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने तेजस्वी को बताया दोहरी मानसिकता का, कहा - सत्ता से बाहर होते ही याद आती है जनता
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव जैसे नेता दोहरी मानसिकता के होते हैं. जब सत्ता में रहते हैं तो जनता की तकलीफें नजर नहीं आतीं, लेकिन सत्ता से बाहर होते ही अचानक उन्हें जनभावनाओं की याद आने लगती है." जायसवाल ने आगे कहा, "आज देश में सिर्फ मोदी की गारंटी ही विश्वसनीय है. हमारा संकल्प है, ‘देश झुकेगा नहीं, और बिहार का विकास रुकेगा नहीं."
- 24 May 2025 5:25 PM
EPF पर मिलेगी 8.25% ब्याज: केंद्र सरकार ने 2024-25 के लिए दी मंजूरी, लाखों कर्मचारियों को राहत
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.25% की वार्षिक ब्याज दर को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह ब्याज दर फरवरी में आयोजित केंद्रीय भविष्य निधि न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक में प्रस्तावित की गई थी. सरकार की इस मंजूरी से देशभर के करोड़ों कर्मचारियों को राहत मिलेगी और उनके रिटायरमेंट फंड में अच्छा इजाफा होगा.
- 24 May 2025 4:22 PM
LIC का ऐतिहासिक कारनामा: 24 घंटे में 5.88 लाख बीमा पॉलिसियों के साथ बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नया इतिहास रच दिया है. 20 जनवरी 2025 को LIC ने महज़ 24 घंटे में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. LIC के मुताबिक, इस दिन 4,52,839 एजेंट्स ने पूरे देशभर में मिलकर यह अद्भुत उपलब्धि हासिल की. यह कारनामा जीवन बीमा क्षेत्र में एक दिन में सबसे ज़्यादा पॉलिसी बिक्री के रूप में एक ग्लोबल बेंचमार्क बन गया है.
- 24 May 2025 4:03 PM
'इतिहास रचा सेना ने, और कांग्रेस इसे 'चुटपुट' बता रही है', शहज़ाद पूनावाला का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा है कि जब भारत की वीर सेना ने पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों और 11 सैन्य ठिकानों पर हमला कर 100 से ज़्यादा आतंकियों और 70 पाक सैनिकों को ढेर किया, तो यह किसी परमाणु ताकत के खिलाफ पहला ऐसा साहसी ऑपरेशन था. लेकिन कांग्रेस पार्टी इस ऐतिहासिक मिशन का अपमान कर रही है. पूनावाला ने आरोप लगाया कि, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को 'चुटपुट' बताया, गुलाम मीर ने इसे 'छोटी घटना' कहा, विजय वडेट्टीवार, जिन्होंने 26/11 पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी, अब कहते हैं कि पाकिस्तान में कुछ नहीं हुआ, सिर्फ भारत को नुकसान हुआ.'' बीजेपी ने कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाया है और इसे देश विरोधी मानसिकता बताया है.
- 24 May 2025 2:48 PM
गुजरात ATS ने पकड़ा BSF-नेवी की खुफिया जानकारी लीक करने वाला जासूस
गुजरात की आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने भारत-पाक सीमा के कच्छ इलाके से एक जासूस सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है, जो BSF और नेवी की संवेदनशील खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह लगातार पाकिस्तान को भारत की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मुहैया करा रहा था.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अहमदाबाद लाया गया है, जहां उसकी गहन पूछताछ जारी है. सुरक्षा एजेंसाएं इस मामले की गंभीरता को लेकर अलर्ट पर हैं और आरोपी के कनेक्शन और जानकारी के स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई हैं.
- 24 May 2025 2:45 PM
भौंकते रहे, भौंकने दो... स्वामी प्रसाद पर बोले बृजभूषण सिंह, कहा- कुश्ती पर छाए संकट अब खत्म
यूपी में गोंडा में कुश्ती को लेकर बृजभूषण सिंह ने तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुश्ती पर छाए संकट अब खत्म होने वाले हैं क्योंकि पलवल में हो रहे कुश्ती महासंघ के आयोजन में 25 राज्यों के 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की बौद्धिक क्षमता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी क्षमता खत्म हो चुकी है.
बृजभूषण ने स्वामी प्रसाद के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और पूछा कि क्या स्वामी प्रसाद रक्षा मंत्री हैं या प्रधानमंत्री. उन्होंने कहा कि "भौंकते रहे, भौंकने दो, पहले भी बहुत भौके हैं."
- 24 May 2025 2:39 PM
2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य एकजुट होकर हासिल करें: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए 2047 तक भारत को पूरी तरह विकसित बनाना. इसके लिए हर राज्य, हर शहर, हर नगर पालिका और हर गांव को विकसित करने पर फोकस करना जरूरी है. उन्होंने बताया कि जब हम ऐसी नीतियां बनाएंगे जो आम नागरिकों की जिंदगी में वास्तविक बदलाव लाएंगी, तभी वह बदलाव मजबूत होकर एक सामाजिक आंदोलन बन पाएगा.
प्रधानमंत्री ने महिलाओं को कार्यबल में शामिल करने पर भी जोर दिया और कहा कि महिलाओं के सम्मानजनक समावेश के लिए उचित कानून और नीतियां बनानी होंगी. उन्होंने कहा कि हमें 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए टीम के रूप में मिलकर काम करना होगा ताकि एक समावेशी और समृद्ध भारत का निर्माण हो सके.
- 24 May 2025 1:53 PM
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम घोषित, मोहम्मद शमी पूरी सीरीज से बाहर
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने पुष्टि की है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में चोट की वापसी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. टीम चयन के दौरान आगरकर ने कहा, "मेडिकल टीम ने हमें बताया है कि शमी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. वो फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें एक झटका लगा और कुछ एमआरआई स्कैन कराए गए. ऐसा नहीं लग रहा था कि वो पांचों टेस्ट खेल पाएंगे. हम उम्मीद कर रहे थे कि वो सीरीज के किसी हिस्से में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन जब कोई खिलाड़ी पूरी तरह फिट न हो, तो उसके लिए इंतजार करना मुश्किल होता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हम हमेशा उनके जैसे गेंदबाज को टीम में रखना चाहते हैं.” शमी की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के पेस अटैक के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है. इंग्लैंड जैसी तेज पिचों पर उनकी सटीक लाइन - लेंथ और अनुभव काफी अहम साबित हो सकते थे. अब चयनकर्ता और टीम प्रबंधन को विकल्पों पर भरोसा करना होगा.
- 24 May 2025 1:17 PM
मुझे यकीन नहीं हो रहा तुम चले गए... दीप्तिशिखा नागपाल ने जताया शोक
अभिनेता मुकुल देव के निधन पर अभिनेत्री दीप्तिशिखा नागपाल ने इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा तुम चले गए, मुकुल... क्या कहूं??? भारी दिल से बस यही कह सकती हूं कि तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. कितने खूबसूरत इंसान, शानदार अभिनेता और प्यारे दोस्त थे तुम... तुम्हारी याद आएगी, तुम्हारे वॉइस नोट्स की भी बहुत कमी महसूस होगी. भगवान तुम्हारे परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे."
- 24 May 2025 1:13 PM
नोएडा में कोरोना की दस्तक, पहला मामला सामने आया
उत्तर प्रदेश के नोएडा में लंबे समय बाद कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. संक्रमित मरीज को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर निगरानी की जा रही है. यह मामला ऐसे वक्त पर सामने आया है जब देश के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं.
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मरीज की हालत स्थिर है और उसे हल्के लक्षण हैं. फिलहाल इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.