Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar News Updates: 'भारत-पाकिस्तान के बीच बात सिर्फ दोतरफा होगी, किसी तीसरे पक्ष की ज़रूरत नहीं', 22 मई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar News Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच बात सिर्फ दोतरफा होगी, किसी तीसरे पक्ष की ज़रूरत नहीं, 22 मई की बड़ी खबरें
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 22 May 2025 6:09 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 22 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 22 May 2025 5:12 PM

    MEA का ट्रंप को करारा जवाब: भारत-पाकिस्तान के बीच बात सिर्फ दोतरफा होगी, किसी तीसरे पक्ष की ज़रूरत नहीं

    भारत-पाक संघर्ष विराम का श्रेय लेने वाले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत ने सख्त लहजे में जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि भारत की नीति स्पष्ट है, भारत-पाक के बीच कोई भी संवाद केवल द्विपक्षीय होगा. उन्होंने कहा, "बातचीत और आतंक साथ नहीं चल सकते." पाकिस्तान को सौंपे गए वांछित आतंकवादियों की सूची का ज़िक्र करते हुए जैसवाल ने कहा कि भारत अब भी उन आतंकियों के प्रत्यर्पण पर बात करने को तैयार है. जम्मू-कश्मीर को लेकर उन्होंने दो टूक कहा, "भारत केवल उस क्षेत्र पर बात करेगा जो पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है."

    इंडस वॉटर ट्रीटी (सिंधु जल संधि) पर भारत ने साफ किया कि जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और स्थायी रूप से आतंकवाद का समर्थन नहीं छोड़ता, तब तक यह संधि स्थगित रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को दोहराते हुए जैसवाल ने कहा, "पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते."

  • 22 May 2025 4:50 PM

    चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वार्ता पर टिप्‍पणी से भारत का इनकार


    विदेश मंत्रालय (MEA) ने चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चीन में हुई त्रिपक्षीय वार्ता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, "हमने कुछ रिपोर्ट्स देखी हैं, इसके अलावा कहने के लिए कुछ नहीं है." वहीं, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के बीच हुई बातचीत को लेकर MEA ने बताया कि जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा के लिए उनका आभार जताया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. इसके साथ ही, विदेश मंत्री ने अफगान मंत्री द्वारा भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास फैलाने वाली झूठी रिपोर्ट्स को खारिज किए जाने का स्वागत किया.

  • 22 May 2025 4:29 PM

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों की सुरक्षाबलों से मुठभेड़, एक जवान शहीद


    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा (छत्तरू) इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक जवान शहीद हो गया है. शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. छत्तरू क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया. संपर्क स्थापित होने के बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई. आतंकियों को घेरने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और ऑपरेशन अभी भी जारी है. सेना ने क्षेत्र को सील कर दिया है और आतंकियों को पकड़ने या ढेर करने की कोशिशें तेज हैं.

  • 22 May 2025 4:23 PM

    केंद्रीय आवास योजना में दिव्यांगजनों को मिलेगा 4% आरक्षण

    केंद्र सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए केंद्रीय आवास योजना में 4% आरक्षण की घोषणा की है. आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने यह कदम 'दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016' के तहत उठाया है. निदेशालय सम्पदा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी आवास में सम्मानजनक और समान अवसर सुनिश्चित किया जाएगा. यह फैसला सरकारी आवास आवंटन प्रणाली को अधिक समावेशी और न्यायपूर्ण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. अब दिव्यांगजनों को सरकारी आवास के लिए 4% आरक्षण का अधिकार प्राप्त होगा.

  • 22 May 2025 3:16 PM

    हमला थमा, पर सन्नाटा नहीं टूटा: पहलगाम में अब भी वीरान हैं होटल और सड़कें

     Pahalgam Terrorist Attack के एक महीने बाद भी जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों की संख्या बेहद कम बनी हुई है. कभी पर्यटकों से गुलजार रहने वाला यह इलाका आज वीरान नजर आ रहा है। होटल खाली हैं, सड़कें सुनसान हैं और टूरिस्ट स्पॉट्स पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

    स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, हमले के बाद से न सिर्फ पर्यटकों की आवाजाही ठप हो गई है, बल्कि पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ा है.

    स्थानीय कारोबारी मोहम्मद अशरफ ने बताया कि उनका मुख्य व्यवसाय पर्यटन से जुड़े वाहनों पर आधारित है, लेकिन फिलहाल कोई पर्यटक नहीं है जो इन गाड़ियों को बुक करे. उन्होंने कहा, "मैं 55 साल का हूं, और मैंने यहां उग्रवाद का दौर देखा है, लेकिन यह पहली बार है कि पहलगाम में ऐसा आतंकी हमला हुआ." अशरफ सरकार पर पूरा भरोसा जताते हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों या अगले साल हालात सुधरेंगे. उन्होंने अमरनाथ यात्रा को आखिरी उम्मीद बताया जिससे कुछ कमाई की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल उनके शब्दों में सिर्फ मायूसी है. "यह हमारी बदनसीबी थी, ऐसा नहीं होना चाहिए था."

  • 22 May 2025 3:12 PM

    पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाएगी : गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के चलते राज्य को विकास की नई रफ्तार मिली है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानते हैं कि पूर्वांचल के विकास के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता, और बिहार ही पूर्वांचल का प्रवेशद्वार है. यही कारण है कि डबल इंजन की सरकार के दौर में बिहार को कई बड़ी परियोजनाएं मिली हैं. प्रधानमंत्री का स्पष्ट संकल्प है—बिहार का समग्र विकास. आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साझेदारी बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी."

  • 22 May 2025 3:06 PM

    दोषियों को मिले सज़ा... वॉशिंगटन में इजरायली राजनयिकों की हत्या पर बोले जयशंकर

     

    वॉशिंगटन डीसी में इजरायली राजनयिकों की निर्मम हत्या पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा, “वॉशिंगटन डीसी में इजरायली राजनयिकों की हत्या की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों और सहयोगियों के साथ हैं.”

    जयशंकर ने आगे कहा कि इस अमानवीय कृत्य के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. भारत की यह कड़ी प्रतिक्रिया ऐसे समय पर आई है जब वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की आवाज़ और तेज हो रही है. भारत ने हमेशा आतंकवाद के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन किया है.

  • 22 May 2025 2:32 PM

    दिल्ली स्थित पाक हाई कमीशन में तैनात था ISI का जासूस दानिश: जांच में बड़ा खुलासा

     

    भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एहसान उर रहमान उर्फ दानिश की पहचान एक आईएसआई एजेंट के रूप में हुई है. जांच में सामने आया है कि दानिश भारतीय सुरक्षा तंत्र और रणनीतिक संस्थानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जुटाने के प्रयास में था.

    इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और पाक हाई कमीशन से जुड़े अन्य कर्मियों की भी गहन जांच शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि दानिश भारत में आईएसआई के नेटवर्क का अहम हिस्सा था और उसके संपर्क कई संदिग्ध तत्वों से थे. यह मामला भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक और तनावपूर्ण मोड़ ला सकता है.

  • 22 May 2025 2:30 PM

    ईडी की गिरफ्त में रहे सपा नेता विनय शंकर तिवारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय शंकर तिवारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने बैंक लोन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार तिवारी को जमानत दे दी है. बीते 7 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था. तिवारी के साथ ही अजित पांडे नामक व्यक्ति को भी इस केस में हिरासत में लिया गया था.

    गिरफ्तारी के बाद से तिवारी न्यायिक हिरासत में थे और उनके वकीलों ने अदालत में उनकी नियमित जमानत याचिका दायर की थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत मंजूर कर ली. इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल बनी हुई है, क्योंकि यह गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुई थी, जिसे विपक्ष ने 'राजनीतिक बदले की कार्रवाई' बताया था.

  • 22 May 2025 2:27 PM

    सबूतों की राजनीति छोड़ो, सेना का सम्मान करो: मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

    बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर देश की सेना को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार सबूत मांगती है, ठीक उसी तरह जैसे पाकिस्तान की सरकार और उसके समर्थक करते हैं. तिवारी ने कहा कि इस बार तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद यह स्वीकार किया कि नूर खान एयरबेस पर हमला हुआ और उसका भारी नुकसान हुआ, फिर भी कांग्रेस सवाल उठा रही है.

    मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना की बहादुरी पर सवाल उठाना न केवल राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि यह शहीदों के बलिदान का भी अपमान है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि देश की जनता कांग्रेस की इस सोच को कभी माफ नहीं करेगी. तिवारी ने विपक्ष से अपील की कि वह राजनीति में राष्ट्रहित और सुरक्षा बलों के सम्मान को प्राथमिकता दे, न कि बार-बार प्रमाण मांगकर सेना के मनोबल को गिराने का काम करे.

India News
अगला लेख