Aaj ki Taaza Khabar: PM ने थरूर से मिलाया हाथ, ट्रम्प का हावर्ड पर एक्शन, पाक पर भारत सख्त, पढ़े 2 मई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 2 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 2 May 2025 5:27 PM
अमरावती इंद्रलोक की राजधानी, ये महज संयोग नहीं... पीएम मोदी ने कहा- 'स्वर्ण आंध्र' का प्रतीक
अमरावती में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अमरावती इंद्रलोक की राजधानी है और यह महज संयोग नहीं है कि अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है. यह 'स्वर्ण आंध्र' की स्थापना का प्रतीक है. 'स्वर्ण आंध्र' विकसित भारत के मार्ग को मजबूत करेगा और अमरावती 'स्वर्ण आंध्र' के विजन को सशक्त करेगा.' नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब मैं गुजरात का नया-नया सीएम बना था, तो मैं हैदराबाद में चंद्रबाबू नायडू द्वारा की जा रही पहलों पर बहुत बारीकी से नज़र रख रहा था. मैंने बहुत कुछ सीखा और आज मुझे उन्हें लागू करने का अवसर मिला.' - 2 May 2025 5:25 PM
मेरे पास सबूत हैं कि गौरव गोगोई के बेटे और बेटी भारतीय नागरिक नहीं... सीएम हिमंत का बड़ा दावा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'मेरे पास सबूत हैं कि गौरव गोगोई के बेटे और बेटी भारतीय नागरिक नहीं हैं। हम जांच कर रहे हैं कि उन्होंने वहां (पाकिस्तान) 15 दिनों तक क्या किया. पाकिस्तान में कोई पर्यटन स्थल नहीं है. यह केवल आतंकवादियों का अड्डा है। यह 100 प्रतिशत पुष्टि है कि वह वहां गए थे लेकिन उन्होंने 15 दिनों में वहां क्या किया? रॉबर्ट वाड्रा और गौरव गोगोई को भारत से ज्यादा पाकिस्तान की चिंता है.'
- 2 May 2025 5:21 PM
अमरावती को पीएम मोदी का 58,000 करोड़ रुपये का सौगात, नायडू के सपनों का शहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अलग-अलग प्रोजेक्ट्स - सड़क, रक्षा, रेलवे और इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और अन्य नेता भी मौजूद रहे.
- 2 May 2025 5:17 PM
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स एक्जेम्प्ट स्टेटस छीन लिया जाएगा... डोनाल्ड ट्रम्प ने की घोषणा- वे इसी के हकदार हैं
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी घोषणा की है. ट्रम्प प्रशासन ने कहा कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स एक्जेम्प्ट स्टेटस छीन लिया जाएगा और वे इसी के हकदार हैं.
राष्ट्रपति की यह घोषणा ऐसे समय में आई ,है जब हार्वर्ड 2.2 बिलियन डॉलर के संघीय अनुदान पर रोक लगाने के खिलाफ लड़ रहा है, जिसे ट्रम्प प्रशासन ने विश्वविद्यालय द्वारा मांगों को पूरा करने से इनकार करने के बाद लगाया था.
- 2 May 2025 5:11 PM
पाकिस्तान की हवा को दुनिया नकार रही, बिना प्रतिबंध के कई एयरलाइंस पाक एयरस्पेस से कर रहे परहेज
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर खूब शिकंजा कसा, इसके जवाब में पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस में भारतीय एयरलाइंस को बैन कर दिया. हालंकि, अब चौंकाने वाली बात ये है कि दुनियाभर के कई एयरलाइंस पाकिस्तान एयरस्पेस का उपयोग नहीं कर रहे हैं, जबकि वह इसके लिए दूसरे रूट क सहारा ले रहे हैं.
पिछले दो दिनों से लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज, स्विस, एयर फ्रांस, इटली की आईटीए और पोलैंड की एलओटी कुछ प्रमुख यूरोपीय एयरलाइन्स हैं, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्वेच्छा से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से परहेज किया है.
- 2 May 2025 5:08 PM
भारत ने पाक PM शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल किया ब्लॉक, पहलगाम हमले के बाद टेंशन के बीच बड़ा फैसला
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते टेशन बढ़ गई है, जिसके बाद अब भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया है.
इससे पहले केंद्र सरकार ने माहिरा खान, हनिया आमिर और सजल अली सहित कई शीर्ष पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किया था.
शहबाज शरीफ के चैनल के अलावा, हम टीवी और एआरवाई डिजिटल जैसे लोकप्रिय पाकिस्तानी ड्रामा चैनलों को भी भारत में यूट्यूब पर प्रतिबंधित कर दिया गया है. हाल ही में केंद्र सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया.
इनमें डॉन, जियो न्यूज, बोल न्यूज और समा टीवी जैसे मीडिया आउटलेट के साथ-साथ पत्रकार अस्मा शिराजी और डिजिटल शो 'द पाकिस्तान एक्सपीरियंस' जैसे लोकप्रिय क्रिएटर शामिल थे.
- 2 May 2025 4:00 PM
जम्मू-कश्मीर रामबन में बादल फटने से आई फ्लैश फ्लड, NH-44 पर भूस्खलन, रोड बंद
भारी बारिश और रामबन सेक्टर के चंपा सेरी में बादल फटने के कारण श्रीनगर-जम्मू-राष्ट्रीय राजमार्ग आज दोपहर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.
- 2 May 2025 3:48 PM
जम्मू नगर निगम की वेबसाइट पर बड़ा साइबर हमला, हैकरों ने चुराया महत्वपूर्ण डेटा
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि शुक्रवार को जम्मू नगर निगम आयोग की वेबसाइट पर एक बड़े साइबर हमले में हैकरों ने महत्वपूर्ण डेटा चुरा लिया.
इससे पहले कल पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड हैकर ग्रुप जैसे 'साइबर ग्रुप HOAX1337' और 'नेशनल साइबर क्रू' ने कुछ भारतीय वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश की थी, जिसमें वो नाकामयाब हो गए थे. साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने उनके काले करतूतों को नाकाम कर दिया था. उन्होंने खतरों की तुरंत पहचान की और उन्हें बेअसर कर दिया.
- 2 May 2025 3:41 PM
आज सेंसेक्स 260 अंक बढ़कर हुआ बंद, निफ्टी 24,300 से ऊपर, अडानी पोर्ट्स में 4% की तेजी
आज बाजार साकारात्मक तौर पर बढ़त के साथ बंद हुआ, लेकिन सुबह की बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रहा. S&P BSE सेंसेक्स 259.75 अंक बढ़कर 80,501.99 पर बंद हुआ, जबकि NSE Nifty50 12.50 अंक बढ़कर 24,346.70 पर बंद हुआ. आडानी पोर्ट्स के शेयर में आज 4% की बढ़त देखने को मिली.
- 2 May 2025 3:26 PM
सरकार बनी तो गोमती रिवर फ्रंट पर सुहेलदेव स्थापित होगी प्रतिमा... सपा चीफ अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की बड़ी प्रतिमा स्थापित करेंगे. उनका हथियार अष्टधातु से बना होगा... हमें उम्मीद है कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में महाराजा सुहेलदेव समाज का पूरा समर्थन मिलेगा.'
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'पीडीए समुदाय और देश की 90% आबादी इस जनगणना के पक्ष में है... यह पहला कदम है जिसके बाद हमें अपना अधिकार मिलेगा, जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना है.'