Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: 'भारत पर कोई शक्ति दबाव नहीं बना सकती'; ट्रंप के दावे पर क्या बोले धनखड़? पढ़ें 19 जुलाई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: भारत पर कोई शक्ति दबाव नहीं बना सकती; ट्रंप के दावे पर क्या बोले धनखड़? पढ़ें 19 जुलाई की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  X/@TheBritLad )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 July 2025 10:08 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 19 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 19 July 2025 10:05 PM

    छांगुर बाबा जैसा नया धर्मांतरण रैकेट! 6 राज्यों में छापेमारी

    UP पुलिस ने छांगुर बाबा जैसा एक और धर्मांतरण रैकेट पकड़ा है. 6 राज्यों में छापा मारकर 10 लोग अरेस्ट किए. आगरा से 2 लड़कियां लापता हुईं थी. पता चला कि वो खुद का धर्मांतरण करके इस रैकेट से जुड़ गई हैं और बाकी लड़कियों को भी ऐसा करवा रही हैं. गिरफ्तार आयशा की AK–47 बंदूक संग फोटो मिली है. आशंका है कि ये गैंग आतंकी संगठनों से भी जुड़ा है. पुलिस को धर्मांतरण के लिए विदेश से फंडिंग मिलने के सुबूत भी मिले हैं.

  • 19 July 2025 9:43 PM

    पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को अब तक नहीं किया गया गिरफ्तार: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी 

    कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, "संसद सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए हम दिल्ली पहुंचे हैं. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में हमारे देशवासियों को मारने वालों को हम अभी तक गिरफ्तार होते नहीं देख पाए हैं. उन्होंने (भाजपा ने) विशेष सत्र बुलाने से इनकार कर दिया, इसलिए उन्हें इसी सत्र में जवाब देना होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 18 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े युद्ध को रोका..."

  • 19 July 2025 9:41 PM

    भारत-पाकिस्तान डब्ल्यूसीएल मैच से जनता की भावनाएं आहत होंगी: रुचि वीरा

    भारत-पाकिस्तान डब्ल्यूसीएल मैच पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने कहा, " जब पहलगाम में दुखद घटना हुई थी, तब एक खिलाड़ी ने असंवेदनशील टिप्पणी की थी. अगर ऐसे लोगों को खेलने की अनुमति दी गई, तो इससे जनता की भावनाएं आहत होंगी..."

  • 19 July 2025 9:37 PM

    राजस्थान में 91 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

    राजस्थान सरकार ने 91 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. 28 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदले गए हैं.

  • 19 July 2025 9:20 PM

    गाजा, चीन और विदेश नीति की विफलता जैसे मुद्दे संसद में उठाएंगे: प्रमोद तिवारी

    आगामी संसद मानसून सत्र पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "हमने कहा है कि गाजा, चीन और विदेश नीति की विफलता जैसे मुद्दे महत्वपूर्ण हैं और हम उन मामलों को भी उठाएंगे."

  • 19 July 2025 9:18 PM

     इस सरकार का नाम 'भ्रष्टाचारी जनता पार्टी' है: प्रमोद तिवारी

    कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "इस सरकार का नाम 'भ्रष्टाचारी जनता पार्टी' है... उदाहरण के लिए, बिहार में SIR को लेकर चुनाव आयोग में जो भ्रष्टाचार हुआ है - उसे भी उठाया जाएगा."

  • 19 July 2025 8:47 PM

    RCB जश्न में भगदड़ से गई 11 जानें, BJP नेता R अशोक ने की CBI जांच की मांग

    बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर IPL विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जश्न के दौरान 4 जून को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 56 लोग घायल हो गए थे। इस दर्दनाक घटना को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री R अशोक ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच CBI को सौंपने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की लापरवाही से यह घटना हुई और निष्पक्ष जांच के लिए CBI का हस्तक्षेप जरूरी है.

  • 19 July 2025 8:25 PM

    दिल्ली के स्वरूप नगर में निर्माणाधीन मकान की लिंटल गिरी

    दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में नांगली पूना रोड पर एक निर्माणाधीन मकान का लिंटल आज शाम अचानक गिर गया. घटना की जानकारी फायर डिपार्टमेंट को करीब 6:20 बजे मिली. राहत की बात यह रही कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि अभी भी आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं. फिलहाल मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

  • 19 July 2025 7:57 PM

    सेना के डॉक्टर ने 75 वर्षीय बुजुर्ग की फ्लाइट में बचाई जान

    14 जुलाई 2025 को चेन्नई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-6011 में 75 वर्षीय बुजुर्ग यात्री को अचानक हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षणों के साथ बेहोशी आ गई. फ्लाइट क्रू ने तुरंत ऑक्सीजन दी और डॉक्टर की घोषणा की. छुट्टी से लौट रहे सेना के डॉक्टर मेजर मुकुंदन ने स्थिति को संभाला. सीमित संसाधनों में उन्होंने यात्री को शुगर और ORS दिया और लगातार निगरानी करते रहे. गुवाहाटी में लैंडिंग के बाद, एयरपोर्ट इमरजेंसी रूम में इलाज जारी रहा और यात्री रात 8 बजे तक स्थिर हो गया. भारतीय सेना ने मेजर मुकुंदन की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की.

  • 19 July 2025 7:56 PM

    ओडिशा में लड़कियों की सुरक्षा के लिए 'शक्तिश्री' कार्यक्रम की शुरुआत

    ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य में लड़कियों की सुरक्षा के लिए 'शक्तिश्री' कार्यक्रम की शुरुआत की है. यह योजना राज्य के 16 विश्वविद्यालयों और 730 कॉलेजों में लागू होगी. इसमें सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग, मेंटल हेल्थ कोचिंग, 24x7 शक्तिश्री ऐप, आंतरिक समिति, और शिक्षकों व स्टाफ के लिए आचार संहिता शामिल है. हर कॉलेज को हर साल दिसंबर तक रिपोर्ट देनी होगी. सरकार ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया है.

India News
अगला लेख