Aaj ki Taaza Khabar: राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के एजेंट, उन्हें भारत नहीं विदेशों से है लगाव... असम CM का बड़ा आरोप; 17 जुलाई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 12 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 17 July 2025 11:35 PM
राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के एजेंट : हिमंत बिस्वा सरमा
गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी खुद ही विदेशी तत्व हैं... हर बार विदेश चले जाते हैं, कोई नहीं जानता कहां जाते हैं. वह जॉर्ज सोरोस के मुख्य एजेंट हैं." सरमा के इस बयान से एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हो गई है.
- 17 July 2025 11:32 PM
PM मोदी छठी बार आ रहे मोतिहारी, BJP सांसद बोले- चंपारण हमेशा रहेगा ऋणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के तहत मोतिहारी आने पर बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि यह छठी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी आ रहे हैं. उन्होंने इस क्षेत्र को पहले ही कई बड़े विकास प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है. राधा मोहन सिंह ने कहा कि चंपारण हमेशा उनके इस योगदान का ऋणी रहेगा. यह दौरा आगामी चुनावों और बिहार के विकास रोडमैप के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है.
- 17 July 2025 10:24 PM
जब से डबल इंजन की सरकार आई है, बिहार में बेरोज़गारी और बदहाली है: कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद
पारस अस्पताल फायरिंग की घटना पर कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा, "जब से डबल इंजन की सरकार आई है, बेरोज़गारी और बदहाली है. आज बिहार भारत की अपराध राजधानी है. इन लोगों ने इसे ऐसी हालत में पहुंचा दिया है...हर दिन किसी न किसी की खुलेआम, बेखौफ हत्या हो रही है. मॉब लिंचिंग हो रही है. दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं..."
- 17 July 2025 9:14 PM
भारत ने सफलतापूर्वक किया पृथ्वी-II और अग्नि-I मिसाइल का परीक्षण, दुश्मनों को स्पष्ट संदेश
भारत ने अपनी सामरिक ताकत का प्रदर्शन करते हुए आज ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से स्वदेशी शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण सामरिक बल कमान (Strategic Forces Command) के तत्वावधान में किए गए, और सभी ऑपरेशनल और तकनीकी मानकों पर खरे उतरे. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मिसाइलों ने तय लक्ष्यों को अत्यंत सटीकता से भेदा और मिशन के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया. ये परीक्षण न केवल भारत की मारक क्षमता को प्रमाणित करते हैं, बल्कि दुश्मनों को यह स्पष्ट संकेत भी देते हैं कि देश की परमाणु त्रिकोण की क्षमता पूरी तरह सक्रिय और प्रभावी है. पृथ्वी-II मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है जिसकी रेंज करीब 350 किमी है। वहीं अग्नि-I मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज लगभग 700 किमी है। दोनों मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. यह परीक्षण ऐसे समय पर हुआ है जब क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य संवेदनशील बना हुआ है. भारत की यह रणनीतिक तैयारी उसकी आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति को दर्शाती है.
- 17 July 2025 9:08 PM
हिमंत बिस्वा सरमा का आरोप, राहुल गांधी के उकसाने पर पुलिस पर हुआ हमला
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी असम यात्रा के दौरान दिए गए भड़काऊ बयान के कारण राज्य में हिंसा भड़क गई. मुख्यमंत्री के अनुसार, राहुल गांधी ने वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर लोगों को 'खुलकर प्रोत्साहित' किया, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को पाइकन रिजर्व फॉरेस्ट (Paikan Reserve Forest) में पुलिस और वन विभाग की टीम पर एक हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया. सरमा के अनुसार, जब पुलिस और वन विभाग के अधिकारी अतिक्रमण को रोकने पहुंचे, तो एक 'हिंसक भीड़' ने उन पर हमला कर दिया. 21 पुलिसकर्मी और वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक अतिक्रमी की मौत हो गई.
- 17 July 2025 8:45 PM
मुंबई DRI की बड़ी कार्रवाई: Nhava Sheva पोर्ट पर ₹13.18 करोड़ की विदेशी सिगरेट जब्त, एक गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), मुंबई ने एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए Nhava Sheva पोर्ट पर 1.01 करोड़ सिगरेट स्टिक (TOP GUN ब्रांड) जब्त की हैं, जिनकी बाजार कीमत ₹13.18 करोड़ बताई जा रही है.ये विदेशी सिगरेट अवैध रूप से भारत लाई जा रही थीं. DRI को खुफिया सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में Coated Calcium Carbonate घोषित कर TOP GUN ब्रांड की विदेशी सिगरेट तस्करी की जा रही है. जब कंटेनर की जांच की गई तो उसमें 1,014 कार्टन (1.01 करोड़ सिगरेट स्टिक) पाए गए, जो पूरी तरह से कस्टम्स एक्ट और COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) नियमों का उल्लंघन था. DRI ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि इस तस्करी रैकेट से और कौन लोग जुड़े हुए हैं.
- 17 July 2025 8:41 PM
केरल के कोच्चि पहुंचे राहुल गांधी
- 17 July 2025 7:56 PM
मुझे मारने की साजिश रची जा रही है: जितेंद्र अव्हाड
महाराष्ट्र की राजनीति उस वक्त गरमा गई, जब बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक गोपिचंद पडळकर और NCP (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच तीखी झड़प हो गई. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. घटना के बाद जितेंद्र आव्हाड ने प्रेस से बात करते हुए बेहद गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "मैं कुछ कहना नहीं चाहता. अगर MCOCA के आरोपी विधानसभा में आ सकते हैं और मुझे मारने की साजिश रच सकते हैं, तो इससे घटिया हरकत और क्या हो सकती है? ये वही लोग हैं जो पिछले तीन दिनों से मेरी निगरानी कर रहे थे. अब ये मेरे कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं. यह सारी सीमाएं पार कर चुका है."
- 17 July 2025 7:51 PM
महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर भिड़े समर्थक, गोपिचंद पडळकर ने जताया खेद
महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बुधवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब बीजेपी विधायक गोपिचंद पडळकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता जीतेन्द्र आव्हाड के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. यह टकराव अचानक शुरू हुआ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. विधानसभा परिसर के बाहर किसी मुद्दे को लेकर दोनों नेताओं के समर्थकों में बहस तेज हो गई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की और नारेबाजी में बदल गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को तूल पकड़ने से रोका. घटना के बाद बीजेपी विधायक गोपिचंद पडळकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जो कुछ हुआ, उससे मैं बेहद दुखी हूं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं." पडळकर ने आगे कहा कि लोकतंत्र में असहमति का स्थान है, लेकिन हिंसा या टकराव का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
- 17 July 2025 7:32 PM
स्वच्छता में रचा इतिहास: स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्तर प्रदेश को मिला गौरव
उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. शहरी स्वच्छता और सफाई के क्षेत्र में किए गए प्रभावशाली प्रयासों के चलते प्रदेश को कई श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंकिंग और प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं. यह उपलब्धि राज्य सरकार के प्रतिबद्ध प्रयासों और स्थानीय निकायों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. लखनऊ को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छ शहर अवॉर्ड में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. साथ ही, लखनऊ को ऐतिहासिक 7-स्टार गारबेज फ्री सिटी (GFC) रेटिंग भी दी गई है. प्रयागराज को 'क्लीनेस्ट गंगा टाउन' के खिताब से नवाजा गया है, जो गंगा स्वच्छता अभियान में शहर के योगदान को दर्शाता है. गोरखपुर को दोहरी सफलता मिली-स्वच्छता मित्र सुरक्षा शहर रैंकिंग में तीसरा स्थान, और 3-10 लाख की आबादी वाली श्रेणी में चौथा स्थान.
मुरादाबाद ने राष्ट्रीय स्तर पर 10वां स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों की सूची को और सशक्त किया. आगरा को 'प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर' की मान्यता मिली है और मिलियन-प्लस सिटी कैटेगरी में 10वीं रैंक भी प्राप्त की है. उत्तर प्रदेश को स्वच्छ महाकुंभ 2025 अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है, जो कुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में सतत स्वच्छता और पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए दिया जाता है.