Aaj ki Taaza Khabar: Air India को बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिला कोई दोष: - पढ़ें 16 जुलाई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 16 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 16 July 2025 11:51 PM
Air India को बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिला कोई दोष
एयर इंडिया ने अपनी बोइंग 787 विमान बेड़े में फ्यूल कंट्रोल स्विच (FCS) के लॉकिंग मैकेनिज्म की जांच पूरी कर ली है और कोई तकनीकी खामी नहीं पाई गई। यह जांच डीजीसीए के निर्देश पर की गई थी, जो पिछले महीने की घातक विमान दुर्घटना के बाद जारी किया गया था. एयरलाइन ने बताया कि सभी TCM (Throttle Control Module) पहले ही बदल दिए गए थे और जांच का परिणाम पायलटों को साझा कर दिया गया है.
- 16 July 2025 10:14 PM
अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील जल्द हो सकती है फाइनल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित अंतरिम व्यापार समझौता जल्द ही मूर्त रूप ले सकता है. ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और निकट भविष्य में समझौते पर हस्ताक्षर संभव हैं.
- 16 July 2025 9:42 PM
SCO बैठक में बोले जयशंकर: अफगानिस्तान की मदद को आगे आए अंतरराष्ट्रीय समुदाय
चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भाग लिया.
- 16 July 2025 9:28 PM
हमारा पश्चिम बंगाल कोई धर्मशाला नहीं है: अग्निमित्रा पॉल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, " रोहिंग्याओं को निश्चित रूप से हिरासत में लिया जाएगा. ममता बनर्जी उनके प्रति इतनी सहानुभूति क्यों रखती हैं? ममता बनर्जी को उनके संरक्षण में किए गए अत्याचारों के कारण जेल जाना पड़ा...रोहिंग्याओं को वापस धकेला जाएगा. हमारा पश्चिम बंगाल कोई धर्मशाला नहीं है...पश्चिम बंगाल भारत में है, लेकिन ममता बनर्जी सोचती हैं कि वह पश्चिम बंगाल नामक देश की प्रधानमंत्री हैं..."
- 16 July 2025 9:20 PM
गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही पर एसएचओ निलंबित
गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही के लिए एसएचओ को निलंबित किए जाने पर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, "अपराध नियंत्रण में वह अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं कर रहे थे. हाल की घटनाओं में भी वह परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने में सक्षम नहीं थे. उनके कार्यों पर सवाल उठ रहे थे, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए."
- 16 July 2025 9:13 PM
डिंडोरी के डिप्टी कलेक्टर को जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यालय में घुसकर दी धमकी
मध्य प्रदेश के डिंडोरी के डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक ने आरोप लगाया है कि दोपहर करीब 12:05 बजे जब वह अपने कक्ष में काम कर रहे थे, तभी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेशा परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू वेवार, सदस्य हीरा देवी परस्ते, अध्यक्ष के निजी सहायक सहित 6-7 अन्य लोगों के साथ उनके कार्यालय में घुस आए और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. डिप्टी कलेक्टर ने कहा, "उन्होंने मुझ पर आक्रामक तरीके से हमला किया और मुझसे स्थानांतरण के फैसले का आधार जानने की मांग की. मैंने उनसे बैठने का अनुरोध किया और कहा कि मैं उनकी चिंताओं का समाधान करूंगा, लेकिन वे चिल्लाने लगे, मेज पीटने लगे, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे और मुझे धमकाते हुए कहने लगे, 'बाहर आओ, हम तुमसे निपट लेंगे.'..."
- 16 July 2025 9:01 PM
सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग के 3 अधिकारियों को किया गिरफ्तार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पटना में आयकर विभाग के 03 अधिकारियों/कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सहायक निदेशक (आईआरएस), आयकर (जांच), निरीक्षक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल हैं. सीबीआई ने 15 जुलाई को उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में तत्काल मामला दर्ज किया, जिसके लिए पहले से जब्त 13 लाख रुपये की राशि को छोड़ना पड़ा और उसके खिलाफ आगे कोई जांच शुरू नहीं की गई. कथित तौर पर 13 लाख रुपये की राशि शिकायतकर्ता के बहनोई से हवाई अड्डे पर जब्त की गई थी, जिसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई थी.
- 16 July 2025 8:55 PM
प्रशांत किशोर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायवाल पर बोला हमला
बिहार के पूर्णिया में किशनगंज मेडिकल कॉलेज पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के स्वामित्व पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "हमने आरोप लगाए हैं. इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद, भाजपा ने तथ्यों को स्पष्ट नहीं किया है. अब, हमें बताइए कि दिलीप जायसवाल, जो मूल रूप से ट्रस्ट का हिस्सा नहीं थे, एक अल्पसंख्यक सिख कॉलेज के प्रबंधन को कैसे नियंत्रित करने लगे, जहां 20 से अधिक सिख सदस्य ट्रस्ट के गठन के समय इसका हिस्सा थे? उन सभी मूल सदस्यों को हटा दिया गया, और दिलीप जायसवाल ने कार्यभार संभाल लिया..."
- 16 July 2025 8:51 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की मुलाकात
- 16 July 2025 8:46 PM
बाबर, अकबर, और औरंगजेब की क्रूरता ऐतिहासिक तथ्य हैं, बच्चों को सच्चाई पता होनी चाहिए: सुकांत मजूमदार
एनसीईआरटी की एक नई पाठ्यपुस्तक में बाबर को ‘क्रूर’, अकबर को ‘क्रूर’ और औरंगजेब को ‘मंदिर विध्वंसक’ बताए जाने को लेकर छिड़े विवाद पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये सब ऐतिहासिक सच्चाइयां हैं, जिनसे कोई इनकार नहीं कर सकता. सुकांत मजूमदार ने कहा, “जब हेमू की हत्या हुई, तब अकबर बच्चा था. तब वह क्रूर था. अकबर का हरम था, जिनमें कई हिंदू रानियां थीं, जिनका अपहरण किया गया था.” उन्होंने औरंगजेब पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “औरंगजेब मंदिर विध्वंसक था. क्या काशी विश्वनाथ मंदिर को उसी ने नहीं तोड़ा? उसकी जीवनी में खुद दर्ज है कि उसने कितने मंदिर तोड़े. यह इतिहास है. यह विज्ञान जितना ही सटीक है- न उससे ज़्यादा, न उससे कम.” मजूमदार ने ज़ोर दिया कि इतिहास के तथ्यों को बच्चों के सामने रखना ज़रूरी है ताकि वे सच्चाई से परिचित हो सकें.